सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में 12 साल के बच्चे ने घिनौनी हरकत की (Rape With Four Year Child In Sitamarhi) थी. उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. फिलहाल 4 साल की पीड़िता अस्पताल में भर्ती है. मेडिकल के बाद कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा. इस घटना के बाद लोग स्तब्ध हैं. सोचने पर मजबूर हैं कि ये क्या हो गया.
ये भी पढ़ें - बिहार:छपरा में 2 महीने की मासूम से रेप, गांव वालों ने कहा- सर.. बेटियों को बचाइए
खेल-खेल में बच्ची से दुष्कर्म : इस घटना को नानपुर थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया. पिछले 21 फरवरी को खेल-खेल में छठवीं में पढ़ने वाले 12 साल के बच्चे ने रेप किया. पीड़िता अपने नानी के यहां गयी थी. लहुलूहान अवस्था में जब उसने आपबीती परिवार वालों को सुनाई तो सभी परेशान हो गए. इसके बाद पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद उसकी नानी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी.
आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया : शिकायत मिलने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आ गयी. आनन-फानन में आरोपी बच्चे को पुलिस अपने साथ ले गयी. जहां से उसे बाल सुधार गृह में भेज दिया गया. 12 साल के आरोपी बच्चे ने रेप में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि ब्लू फिल्म देखने के बाद उसने ऐसा किया.
''आरोपी नाबालिग को उसके घर से पकड़कर पूछताछ की गयी. उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. पीड़िता के नानी के बयान पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. पीड़िता का मेडिकल के बाद कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा.'' - राकेश रंजन झा, नानपुर थानाध्यक्ष
खेलने के लिए निकली थी रोते हुए घर लौटी : इस मामले में पीड़ित बच्ची की नानी के द्वारा किशोर सहित तीन लोगों को आरोपित किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि गत 21 फरवरी को उसकी नतनी अपने घर से खेलने निकली थी. कुछ देर बाद रोती हुई लौटी. वह खून से लथपथ थी. पूछने पर उसने सारी बात बताई. जब आरोपी के घर जाकर शिकायत की तो सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की.
ब्लू फिल्म देखकर किया गंदा काम : पुलिस पूछताछ में आरोपी किशोर ने बताया कि उसने मोबाइल पर ब्लू फिल्म देखी. इसके बाद इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया. जब पीड़िता खून से लथपथ होकर चिल्लाने लगी तो वह भाग खड़ा हुआ. हालांकि उसने पूछताछ में बताया कि उसे पता नहीं रेप क्या होता है.
''कम उम्र के बच्चे एक्सपरमेंटल होते हैं. ऐसे में उत्तेजना वाली चीजें जो सोशल साइट पर आसानी से उपलब्ध हैं उसे देखने के बाद प्रयोग के तौर पर ऐसी हरकत कर देते है. कभी-कभी घर परिवार में गलत माहौल की वजह से बच्चे नकल करते हैं. गलत चीजों को देखकर ऐसी घटनाएं घट जाती है.'' - डॉक्टर बृंदा सिंह, मनोचिकित्सक