चित्रदुर्ग: चल्लकेरे थाने के सर्कल पुलिस इंस्पेक्टर (CPI) के खिलाफ रेप के मामले में ट्विस्ट आ गया है. मामले में शिकायत करने वाली युवती ने अब अपने बयान से मुकर गयी है. आरोप है कि लगातार दुष्कर्म के कारण युवती को पांच बार गर्भपात कराना पड़ा. युवती की शिकायत पर चल्लकेरे थाने के सर्कल पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था और अब सोमवार को सस्पेंड कर दिया गया.
युवती ने खुद सर्कल पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ चित्रदुर्ग महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन अब युवती अपने बयान से मुकर गयी है. युवती ने थाने पहुंचकर बयान दिया, सर्कल पुलिस इंस्पेक्टर ने यौन उत्पीड़न नहीं किया. मानसिक तनाव के चलते मैंने शिकायत दर्ज कराई थी. इसी के साथ इस मामले ने एक अलग मोड़ ले लिया.
युवती ने चित्रदुर्ग जिले के चल्लकेरे थाने के सर्कल पुलिस इंस्पेक्टर जीबी उमेश के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए शहर के महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद सर्कल पुलिस इंस्पेक्टर जी.बी.उमेश को निलंबित कर दिया गया और आईजीपी ने सोमवार को आदेश जारी किया. हालांकि, अब युवती थाने आई और अपना बयान दोहराया कि सर्कल पुलिस इंस्पेक्टर ने कोई रेप नहीं किया जिससे हैरानी हुई है.
युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत का सारांश: युवती ने अपने जीजा जी.बी. उमेश पर आरोप लगाया था कि 5 साल पहले दावणगेरे में इंस्पेक्टर उमेश ने उसके साथ लगातार रेप किया. नतीजतन, उसे पांच गर्भपात कराना पड़ा. पांच साल पहले दावणगेरे में जमीन की समस्या को लेकर युवती के परिजनों ने उमेश से मदद मांगी थी.
ये भी पढ़ें- घर में घुसते ही चोर ने उठाया ये खौफनाक कदम, पढ़ें खबर
आरोप है कि उमेश ने युवती को चित्रदुर्ग से दावणगेरे बुलाया था और उसके साथ बलात्कार किया. बाद में जब पीड़िता ने फोन नहीं किया तो वह शिमोगा आया और उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती ने आरोप लगाया है कि शिमोगा में बीएड की पढ़ाई के दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया गया. उमेश के कुकर्मों के कारण युवती पांच बार गर्भवती हुई और पांच बार गर्भपात कराया गया.
उमेश की पहले से दो पत्नियां हैं. वह युवती को तीसरी पत्नी के रूप में रहने के लिए मजबूर कर रहा था. साथ ही यह शिकायत भी दर्ज की गई है कि उसने दावणगेरे में उन्हें प्लॉट लेने से रोकने और उसके माता-पिता के जीवन को सड़कों पर लाने की धमकी दी है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.