ETV Bharat / bharat

राजस्थान : दुष्कर्म कर कांगो भागा, दो साल बाद मुंबई लौटा तो लुक आउट सर्कुलर ने पकड़वाया - दुष्कर्म कर कांगो भागा

जयपुर के आमेर थाने में दर्ज दुष्कर्म के एक मामले का आरोपी दो साल पहले कांगो भाग गया था. अब वह लौटा तो मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचते ही लुक आउट सर्कुलर के चलते उसे पकड़ लिया गया. अब आमेर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Rape Accused Arrested in Mumbai
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 2, 2023, 7:42 PM IST

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के आमेर इलाके की एक महिला के साथ बरेली में दुष्कर्म करने के बाद आरोपी अफ्रीकी देश कांगो भाग गया था. अब दो साल बाद जैसे ही वह मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा तो उसके खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर के कारण वह पकड़ा गया. इसकी जानकारी मिलने पर मुंबई पहुंची आमेर पुलिस उसे पकड़कर लाई और अब गिरफ्तार कर लिया है.

डीसीपी (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि 8 अप्रैल 2021 को एक महिला ने आमेर थाने में उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी अमन खेमलानी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. उसने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने पति की शराब की लत से परेशान होकर अपनी बहन के पास बरेली चली गई थी. वहां उसकी बहन का रिश्तेदार अमन भी उसकी बहन के घर आता-जाता रहता था. इस दौरान उसने उससे हमदर्दी जताते हुए शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए.

पढ़ें : Gangrape in Dholpur : तीन बच्चों की मां से घर में घुसकर गैंगरेप, 2 आरोपी नामजद

इस दौरान उसने उसके आपत्तिजनक फोटो भी ले लिए. उसके बाद आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर चार साल तक देह शोषण करता रहा. इस रिपोर्ट के आधार पर आमेर थाना पुलिस ने 2021 में बरेली के सिंधु नगर निवासी अमन खेमलानी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था. मामला दर्ज होने के बाद जब पुलिस ने जांच में आरोप प्रमाणित पाए और अमन की तलाश की तो पता चला कि वह अफ्रीकी देश कांगो चला गया है. इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था.

मुंबई में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पकड़ा : पुलिस डीसीपी उत्तर राशि डोगरा ने बताया कि अब दो साल बाद अमन खेमलानी कांगो से वापस भारत आया और मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा. उसके खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर के आधार पर मुंबई एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उसे पकड़कर स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया. मुंबई पुलिस की ओर से इसे लेकर आमेर थाना पुलिस को सूचना दी गई. इस पर आमिर से पुलिस टीम मुंबई पहुंची और अमन को मुंबई से पकड़ कर यहां लाया गया. इसके बाद आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के आमेर इलाके की एक महिला के साथ बरेली में दुष्कर्म करने के बाद आरोपी अफ्रीकी देश कांगो भाग गया था. अब दो साल बाद जैसे ही वह मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा तो उसके खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर के कारण वह पकड़ा गया. इसकी जानकारी मिलने पर मुंबई पहुंची आमेर पुलिस उसे पकड़कर लाई और अब गिरफ्तार कर लिया है.

डीसीपी (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि 8 अप्रैल 2021 को एक महिला ने आमेर थाने में उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी अमन खेमलानी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. उसने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने पति की शराब की लत से परेशान होकर अपनी बहन के पास बरेली चली गई थी. वहां उसकी बहन का रिश्तेदार अमन भी उसकी बहन के घर आता-जाता रहता था. इस दौरान उसने उससे हमदर्दी जताते हुए शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए.

पढ़ें : Gangrape in Dholpur : तीन बच्चों की मां से घर में घुसकर गैंगरेप, 2 आरोपी नामजद

इस दौरान उसने उसके आपत्तिजनक फोटो भी ले लिए. उसके बाद आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर चार साल तक देह शोषण करता रहा. इस रिपोर्ट के आधार पर आमेर थाना पुलिस ने 2021 में बरेली के सिंधु नगर निवासी अमन खेमलानी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था. मामला दर्ज होने के बाद जब पुलिस ने जांच में आरोप प्रमाणित पाए और अमन की तलाश की तो पता चला कि वह अफ्रीकी देश कांगो चला गया है. इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था.

मुंबई में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पकड़ा : पुलिस डीसीपी उत्तर राशि डोगरा ने बताया कि अब दो साल बाद अमन खेमलानी कांगो से वापस भारत आया और मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा. उसके खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर के आधार पर मुंबई एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उसे पकड़कर स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया. मुंबई पुलिस की ओर से इसे लेकर आमेर थाना पुलिस को सूचना दी गई. इस पर आमिर से पुलिस टीम मुंबई पहुंची और अमन को मुंबई से पकड़ कर यहां लाया गया. इसके बाद आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.