सवाईमाधोपुर : राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) में रात के वक्त प्रवेश निषेध है. इसके बावजूद रविवार की रात को वर्जित क्षेत्र में बाघिन टी-124 रिद्धि का कार सवार कुछ लोगों ने वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल (tigress Ridhi's Viral Video) हो रहा है. इस वायरल वीडियो से रणथम्भौर में बाघों की सुरक्षा और मॉनिटरिंग पर सवाल खड़े हो गए हैं.
ये वायरल वीडियो रणथंभौर दुर्ग तक जाने वाले मुख्य मार्ग का है. यहां सिंहद्वार के ऊपरी चढ़ाई पर एक कार के सामने बाघिन टी-124 (रिद्धि) आ गई, जिसे देखते ही कार में बैठे लोगों ने वीडियो बना डाला. वीडियो रविवार शाम लगभग आठ बजे का बताया जा रहा है. इस समय आमजन के लिए वर्जित क्षेत्र का वीडियो सामने आने पर रणथम्भौर प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
लोगों का आरोप है कि जब आम लोगों की एंट्री रणथंभौर के प्रवेशद्वार से शाम चार बजे के बाद बंद हो जाती है, तो रात के वक्त वीडियो कैसे बनाया गया. किस प्रकार कार वर्जित क्षेत्र में पहुंची. यदि इस दौरान कोई अप्रिय घटना हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता. रविवार को सुबह की पारी में जोन एक में बाघिन टी-107 सुल्ताना का पर्यटक वाहनों के पीछे दौड़ने का मामला सामने आया था. इसके बावजूद वन विभाग प्रशासन नहीं चेता. वीडियो सामने आने पर रणथम्भौर प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है.
पता लगाया जा रहा है कि रात के वक्त रणथंभौर नेशनल पार्क में कार को प्रवेश की अनुमति कैसे मिली. करीब 15 दिन पहले भी ऐसा ही वीडियो सामने आया था, जिसमें वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर वर्जित क्षेत्र में रणथम्भौर दुर्ग जाने वाले मार्ग पर रात को बाघिन सुल्ताना का वीडियो बनाया गया था. अब बाघिन रिद्धि का वीडियो सामने आया है.
रणथंभौर टाइगर रिजर्व के सीसीएफ टीसी वर्मा ने कहा कि रविवार को त्रिनेत्र गणेश मंदिर के दर्शनार्थ जाने वाले श्रद्धालुओं की खासी भीड़ थी. इसके चलते निजी वाहनों को गणेशधाम पर ही रोक लिया गया था. केवल टैक्सी यूनियन की गाड़ियों की आवाजाही थी. रात के वक्त भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को लाते समय रास्ते में बाघिन आ गई, जो कि रास्ता वन क्षेत्र में ही है. संभवत: वापसी के दौरान श्रद्धालुओं की गाड़ी के सामने बाघिन आयी होगी और उन्होंने वीडियो बनाया होगा. मामला संज्ञान में आया है, इसकी जांच जारी है.