ETV Bharat / bharat

नाइजीरिया के मोरिस ने झारखंड की लड़की से ठगे 1.30 लाख, युवती की चतुराई से रांची पहुंचा युवक गिरफ्तार - Jharkhand news

रांची पुलिस ने एक विदेशी ठग को गिरफ्तार किया है. नाइजीरिया के रहने वाले मोरिस ने रांची की एक लड़की को झांसा दे कर एक लाख तीस हजार रुपए ठग लिए. इसके बाद लड़की ने चतुराई से काम लिया. जिसमें मोरिस फंस गया और रांची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

youth from nigeria arrested in Ranchi
youth from nigeria
author img

By

Published : May 13, 2023, 10:21 PM IST

Updated : May 14, 2023, 3:05 PM IST

रांची: मोरिस नाम के एक विदेशी नागरिक को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मोरिस को पुलिस ने ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है. मोरिस ने रांची के बरियातू की रहने वाली एक महिला से मर्चेंट नेवी का अफसर बन कर डेढ़ लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें: अमेरिका का दूल्हा बनकर लड़की से 7 लाख की ठगी, मैरेज साइट के जरिये हुई थी पहचान

क्या है पूरा मामला: मिली जानकारी के अनुसार बरियातू थाना क्षेत्र की रहने वाली रोजी परवीन ने थाने में ठगी से जुड़ा मामला दर्ज करवाया था. रोजी परवीन ने अपने आवेदन में बताया था कि एक लड़के से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी, उसके दोस्त ने उसे बताया था कि वह पानी के जहाज में कैप्टन के रूप में काम करता है. रोजी परवीन के दोस्त ने बताया था कि वह पिछले 15 सालों से शिप पर काम कर रहा है. इसी बीच एक दिन रोजी के तथाकथित दोस्त ने बताया कि वह शिफ्ट में होने की वजह से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर नहीं कर पा रहा है. उसे इंडिया लौटने के लिए कुछ पैसों की जरूरत है. अगर उसे पैसे मिल जाये तो तो वह इंडिया लौट सकता है. रोजी परवीन अपने इंस्टाग्राम दोस्त के बातों में आ गई और उसे 60 हजार, 30 हजार, 30 हजार और 10 हजार करके पैसे अकाउंट में डाल दिए.

पैसे भेजने के बाद रोजी परवीन के तथाकथित दोस्त ने अपना मोबाइल बंद कर दिया है. जिसके बाद वह उसे संपर्क नहीं कर पाई. इसके बाद परवीन को यह समझ में आया कि उसके साथ किसी ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद रोजी ने रांची के बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई.

लालच देकर बुलाया: ठगी का शिकार होने के बाद रोजी परवीन ने आने इंस्टाग्राम के दोस्त को इंडिया आने को कहा और उसे यह भरोसा दिलाया कि अगर वह रांची आएगा तो उसे लाखों रुपए मिल जाएंगे, रोजी के बातों में आकर उसका इंस्टाग्राम दोस्त रांची आ गया. इसी बीच इसकी सूचना रोजी ने पुलिस को दे दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक नाइजीरिया के घाना का रहने वाला है. मोरिस इंस्टाग्राम पर खुद को भारतीय बता कर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था.

रांची: मोरिस नाम के एक विदेशी नागरिक को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मोरिस को पुलिस ने ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है. मोरिस ने रांची के बरियातू की रहने वाली एक महिला से मर्चेंट नेवी का अफसर बन कर डेढ़ लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें: अमेरिका का दूल्हा बनकर लड़की से 7 लाख की ठगी, मैरेज साइट के जरिये हुई थी पहचान

क्या है पूरा मामला: मिली जानकारी के अनुसार बरियातू थाना क्षेत्र की रहने वाली रोजी परवीन ने थाने में ठगी से जुड़ा मामला दर्ज करवाया था. रोजी परवीन ने अपने आवेदन में बताया था कि एक लड़के से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी, उसके दोस्त ने उसे बताया था कि वह पानी के जहाज में कैप्टन के रूप में काम करता है. रोजी परवीन के दोस्त ने बताया था कि वह पिछले 15 सालों से शिप पर काम कर रहा है. इसी बीच एक दिन रोजी के तथाकथित दोस्त ने बताया कि वह शिफ्ट में होने की वजह से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर नहीं कर पा रहा है. उसे इंडिया लौटने के लिए कुछ पैसों की जरूरत है. अगर उसे पैसे मिल जाये तो तो वह इंडिया लौट सकता है. रोजी परवीन अपने इंस्टाग्राम दोस्त के बातों में आ गई और उसे 60 हजार, 30 हजार, 30 हजार और 10 हजार करके पैसे अकाउंट में डाल दिए.

पैसे भेजने के बाद रोजी परवीन के तथाकथित दोस्त ने अपना मोबाइल बंद कर दिया है. जिसके बाद वह उसे संपर्क नहीं कर पाई. इसके बाद परवीन को यह समझ में आया कि उसके साथ किसी ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद रोजी ने रांची के बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई.

लालच देकर बुलाया: ठगी का शिकार होने के बाद रोजी परवीन ने आने इंस्टाग्राम के दोस्त को इंडिया आने को कहा और उसे यह भरोसा दिलाया कि अगर वह रांची आएगा तो उसे लाखों रुपए मिल जाएंगे, रोजी के बातों में आकर उसका इंस्टाग्राम दोस्त रांची आ गया. इसी बीच इसकी सूचना रोजी ने पुलिस को दे दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक नाइजीरिया के घाना का रहने वाला है. मोरिस इंस्टाग्राम पर खुद को भारतीय बता कर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था.

Last Updated : May 14, 2023, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.