ETV Bharat / bharat

अभिनेत्री अमीषा पटेल पर कोर्ट ने लगाया 500 का जुर्माना, चेक बाउंस मामले में हुई कार्रवाई, जानें क्या है पूरा मामला - रांची न्यूज

अभिनेत्री अमीषा पटेल पर रांची की अदालत ने 500 रुपए का जुर्माना लगाया है. चेक बाउंस मामले में यह कार्रवाई हुई है. क्या है पूरा मामला, पढ़ें इस रिपोर्ट में...

FINE AGAINST ACTRESS AMISHA PATEL
Bollywood Actress Ameesha Patel
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 4:15 PM IST

रांची: फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल पर रांची के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट डीएन शुक्ला की अदालत ने 500 रुपए का जुर्माना लगाया है. चेक बाउंस मामले में गवाही शुरू होने पर बचाव पक्ष की ओर से जिरह नहीं करते हुए टाइम पिटिशन देने पर जुर्माना लगाया गया है. आज चेक बाउंस मामले में पिटिशनर अजय कुमार सिंह की ओर से उनकी कंपनी के मैनेजर अजय कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह ने कोर्ट में पहली गवाही दी.

ये भी पढ़ें- Amisha Patel in Ranchi Court: रांची कोर्ट में हाजिर हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल, खुद पर लगे आरोपों को बताया बेबुनियाद

उन्होंने कहा कि हरमू मैदान में उनकी उपस्थिति में अभिनेत्री अमिषा पटेल के एक करीबी के साथ अजय कुमार सिंह की फिल्म में पैसे लगाने को लेकर बात हुई थी. बातचीत के बाद अभिनेत्री अमीषा पटेल ने रांची के रेडिशन ब्लू होटल में अजय सिंह को मुलाकात के लिए बुलाया था. उस दौरान देसी मैजिक फिल्म को लेकर चर्चा हुई और तय हुआ कि अजय सिंह अगर पैसे लगाएंगे तो प्रॉफिट में उन्हें हिस्सेदारी मिलेगी.

अजय सिंह की अधिवक्ता विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत को बताया कि इसी आधार पर अजय सिंह ने अमीषा पटेल के अकाउंट में ढाई करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए थे. लेकिन छह माह बाद भी जब बात आगे नहीं बढ़ी तो अजय सिंह ने पैसे लौटाने की मांग शुरू की. बाद में अमीषा पटेल ने अजय सिंह को मुंबई बुलाकर ढाई करोड़ और 50 लाख का दो चेक दे दिया लेकिन दोनों चेक बाउंस हो गया. इसके बाद अजय सिंह थक हारकर कोर्ट की शरण में पहुंचे.

अधिवक्ता विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में लंबे समय से चल रही सुनवाई के बाद पिछले दिनों कोर्ट ने अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट जारी किया था. तब जाकर अमीषा पटेल सशरीर कोर्ट में हाजिर हुईं और बेल लिया. उस दौरान कोर्ट ने उन्हें मध्यस्थता का भी ऑप्शन दिया लेकिन उन्होंने चार्ज फ्रेम करने की इच्छा जतायी. उसी आधार पर 26 जुलाई को गवाही होनी थी.

गवाही के दौरान अमिषा पटेल के वकील जयप्रकाश ने कोर्ट से कहा कि उन्हें कुछ सर्टिफाइड कॉपी की जरूरत है. लिहाजा सुनवाई की अगली तारीख तय कर दी जाए. चूंकि अजय सिंह की ओर से गवाह पहुंच चुके थे, इसलिए कोर्ट ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर 500 रुपए का जुर्माना लगाते हुए गवाह से क्रॉस एग्जामिन करने के लिए 7 अगस्त की तारीख मुकर्र कर दी है. आपको बता दें कि अजय सिंह की ओर से यह भी आरोप लगाया गया है कि पैसे मांगने पर अमीषा पटेल और उनके पार्टनर ने उन्हें फोन पर धमकी भी दी थी.

रांची: फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल पर रांची के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट डीएन शुक्ला की अदालत ने 500 रुपए का जुर्माना लगाया है. चेक बाउंस मामले में गवाही शुरू होने पर बचाव पक्ष की ओर से जिरह नहीं करते हुए टाइम पिटिशन देने पर जुर्माना लगाया गया है. आज चेक बाउंस मामले में पिटिशनर अजय कुमार सिंह की ओर से उनकी कंपनी के मैनेजर अजय कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह ने कोर्ट में पहली गवाही दी.

ये भी पढ़ें- Amisha Patel in Ranchi Court: रांची कोर्ट में हाजिर हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल, खुद पर लगे आरोपों को बताया बेबुनियाद

उन्होंने कहा कि हरमू मैदान में उनकी उपस्थिति में अभिनेत्री अमिषा पटेल के एक करीबी के साथ अजय कुमार सिंह की फिल्म में पैसे लगाने को लेकर बात हुई थी. बातचीत के बाद अभिनेत्री अमीषा पटेल ने रांची के रेडिशन ब्लू होटल में अजय सिंह को मुलाकात के लिए बुलाया था. उस दौरान देसी मैजिक फिल्म को लेकर चर्चा हुई और तय हुआ कि अजय सिंह अगर पैसे लगाएंगे तो प्रॉफिट में उन्हें हिस्सेदारी मिलेगी.

अजय सिंह की अधिवक्ता विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत को बताया कि इसी आधार पर अजय सिंह ने अमीषा पटेल के अकाउंट में ढाई करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए थे. लेकिन छह माह बाद भी जब बात आगे नहीं बढ़ी तो अजय सिंह ने पैसे लौटाने की मांग शुरू की. बाद में अमीषा पटेल ने अजय सिंह को मुंबई बुलाकर ढाई करोड़ और 50 लाख का दो चेक दे दिया लेकिन दोनों चेक बाउंस हो गया. इसके बाद अजय सिंह थक हारकर कोर्ट की शरण में पहुंचे.

अधिवक्ता विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में लंबे समय से चल रही सुनवाई के बाद पिछले दिनों कोर्ट ने अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट जारी किया था. तब जाकर अमीषा पटेल सशरीर कोर्ट में हाजिर हुईं और बेल लिया. उस दौरान कोर्ट ने उन्हें मध्यस्थता का भी ऑप्शन दिया लेकिन उन्होंने चार्ज फ्रेम करने की इच्छा जतायी. उसी आधार पर 26 जुलाई को गवाही होनी थी.

गवाही के दौरान अमिषा पटेल के वकील जयप्रकाश ने कोर्ट से कहा कि उन्हें कुछ सर्टिफाइड कॉपी की जरूरत है. लिहाजा सुनवाई की अगली तारीख तय कर दी जाए. चूंकि अजय सिंह की ओर से गवाह पहुंच चुके थे, इसलिए कोर्ट ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर 500 रुपए का जुर्माना लगाते हुए गवाह से क्रॉस एग्जामिन करने के लिए 7 अगस्त की तारीख मुकर्र कर दी है. आपको बता दें कि अजय सिंह की ओर से यह भी आरोप लगाया गया है कि पैसे मांगने पर अमीषा पटेल और उनके पार्टनर ने उन्हें फोन पर धमकी भी दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.