नागपुर : महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा का जिक्र भले ही मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने छेड़ा मगर इसे राजनीतिक अंजाम तक सांसद नवनीत राणा पहुंचा रही हैं. सीएम उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री पर हनुमान चालीसा पढ़ने के विवाद के बाद जेल में रहने के बावजूद उन्हें जब मौका मिला, हनुमान चालीसा पढ़ती नजर आई. शनिवार को भी नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने नागपुर के मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया. अमरावती से लोकसभा सांसद नवनीत राणा ने कहा कि हमने हनुमान चालीसा का पाठ किया और आरती की. संघर्ष के बावजूद हम राज्य पर शनि की साढ़े साती हटाने के लिए प्रार्थना करने यहां पहुंचे. हमने बेरोजगारों को नौकरी मिलने के लिए भी प्रार्थना की. राणा दंपकि के कार्यक्रम के मद्देनजर मंदिर परिसर में भारी पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया था और राकांपा कार्यकर्ताओं के तितर-बितर होने के बाद ही उन्हें आरती की अनुमति दी गई.
राणा दंपति की पूजा के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कार्यकर्ताओं ने भी रामनगर स्थित मंदिर में हवन किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया. शरद पवार की अगुवाई वाली पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने महंगाई पर काबू पाने के लिए प्रार्थना की. बता दें कि राणा दंपति को मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा के बाद 23 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया था. मुंबई स्थित एक विशेष अदालत ने दंपति को चार मई को जमानत दे दी थी. 26 मई को दिल्ली पुलिस ने निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी देने वाले कॉल आने के बाद उनकी शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की थी. राणा के निजी सहायक द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक, मंगलवार शाम 5.27 से 5.47 बजे के बीच सांसद के निजी मोबाइल नंबर पर 11 कॉल आए और कॉल करने वाले व्यक्ति ने उनसे अभद्र तरीके से बात की और उन्हें गालियां दीं. शिकायत के अनुसार, कॉल करने वाले ने राणा को महाराष्ट्र आने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी.
पढ़ें : प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजने पर कांग्रेस में गुपचुप तरीके से चर्चा