रामपुर : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और रामपुर में 23 जून को होने वाले लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. रामपुर के नवाब परिवार से आने वाले कांग्रेस नेता काजिम अली खान उर्फ नवीद मियां पार्टी के इस फैसले से काफी नाराज हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि वह आजम खान के विरोध में भाजपा उम्मीदवार का समर्थन करेंगे. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के विधानसभा के लिए चुने जाने और लोकसभा से इस्तीफा देने के बाद रामपुर की संसदीय सीट खाली हुई है. काजिम अली खान ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारने पर कई आपत्तियां जताई हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए नवीद मियां ने कहा कि कांग्रेस देश की एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी है. कांग्रेस के लोकसभा में 50 से ज्यादा सदस्य हैं. जबकि समाजवादी पार्टी के पास बहुत कम सांसद हैं, लेकिन कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने समाजवादी पार्टी के साथ सौदेबाजी करके उम्मीदवार नहीं उतारने का निर्णय लिया. यह फैसला कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को गुमराह करने वाला है. उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए.
नवीद मियां ने हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आए सपा नेता आजम खान पर भी निशाना साधा. नवीद ने कहा कि आजम खान एक गलत राजनेता हैं. वे लोगों का बहुत नुकसान करते हैं इसलिए वे आजम खान के उम्मीदवार को रोकने के लिए किसी भी उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए तैयार हैं. बातचीत के दौरान नवीद मियां ने योगी सरकार की नीतियों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार आजम खान की समाजवादी सरकार से काफी बेहतर है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में किसी मस्जिद या किसी मदरसे पर हमला नहीं हुआ और न ही किसी मुस्लिम के घर को तोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि आजम खान से लोगों को बचाने के लिए वह और उनके जिले के सभी समर्थक सपा विरोधी उम्मीदवार का समर्थन करेंगे.
बता दें कि रामपुर का नवाब परिवार आजादी के बाद से कांग्रेस से जुड़ा हुआ है. नवीद मियां के पिता नवाब जुल्फिकार अली खान कांग्रेस पार्टी की तरफ से रामपुर से चार बार सांसद चुने गए थे. नवाब जुल्फिकार की मृत्यु के बाद,उनकी पत्नी बेगम नूरबानो यहां से दो बार संसद सदस्य चुनी गई थीं. इस प्रकार रामपुर में नूर महल शुरू से ही कांग्रेस का उद्गम स्थल रहा है, लेकिन वर्तमान युग में जिस तरह से केंद्र और राज्य में भाजपा सत्ता में है, इसे देखते हुए नूर महल से बीजेपी के समर्थन में नारे भी लगने लगे हैं.
यही वजह है कि इसी साल हुए यूपी विधानसभा चुनाव में नवीद मियां ने अपने बेटे को भाजपा समर्थित पार्टी अपना दल (एस) से रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था, जबकि वह खुद कांग्रेस के टिकट पर रामपुर शहर सीट से आजम खान के खिलाफ खड़े हुए थे, लेकिन दोनों सीटों पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.