ETV Bharat / bharat

अनियंत्रित रूप से उगाही की घटनाओं से बाधित हो रहा नगालैंड का विकास: रवि - नगालैंड का विकास बाधित

गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगालैंड के राज्यपाल आर एन रवि ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बलों के प्रयासों के बावजूद असामाजिक तत्वों द्वारा अनियंत्रित उगाही को रोका नहीं जा सका है. इससे नागालैंड का विकास बाधित हो रहा है.

नगालैंड के राज्यपाल आर एन रवि
नगालैंड के राज्यपाल आर एन रवि
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 8:43 PM IST

कोहिमा : नगालैंड के राज्यपाल आर. एन. रवि ने मंगलवार को कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा अनियंत्रित रूप से की जा रही उगाही की घटनाओं को पूरी तरह से रोका नहीं जा सका है. इससे व्यापारियों के बीच डर का माहौल बना हुआ है, जिससे नगालैंड का विकास बाधित हो रहा है.

देश के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोहिमा में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने के बाद राज्यपाल ने कहा कि बंदूक द्वारा राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है. जो लोग ऐसी राजनीति में विश्वास रखते हैं वह हमेशा लोकतंत्र से बाहर रहेंगे.

समारोह को संबोधित करते हुए रवि ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बलों के प्रयासों के बावजूद असामाजिक तत्वों द्वारा अनियंत्रित उगाही को रोका नहीं जा सका है. इससे व्यापारियों के बीच भय का माहौल बना हुआ है जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था और विकास में बाधा उत्पन्न हो रही है.

पढ़ें- राष्ट्रपति भवन में 'एट होम' रिसेप्शन, पीएम, उपराष्ट्रपति समेत कई हस्तियां मौजूद

उन्होंने कहा कि इससे राज्य उस तरह प्रगति नहीं कर पा रहा है जैसे अन्य राज्य कर रहे हैं. राज्यपाल ने कहा कि नगालैंड के लोग आत्मघाती और विभाजनकारी राजनीति से परेशान हैं.

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण बातचीत से मतभेदों का समाधान करने के लिए पर्याप्त जगह है. बंदूक की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है. जो इस प्रकार की राजनीति में विश्वास रखते हैं वह हमेशा लोकतंत्र से बाहर रहेंगे.

कोहिमा : नगालैंड के राज्यपाल आर. एन. रवि ने मंगलवार को कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा अनियंत्रित रूप से की जा रही उगाही की घटनाओं को पूरी तरह से रोका नहीं जा सका है. इससे व्यापारियों के बीच डर का माहौल बना हुआ है, जिससे नगालैंड का विकास बाधित हो रहा है.

देश के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोहिमा में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने के बाद राज्यपाल ने कहा कि बंदूक द्वारा राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है. जो लोग ऐसी राजनीति में विश्वास रखते हैं वह हमेशा लोकतंत्र से बाहर रहेंगे.

समारोह को संबोधित करते हुए रवि ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बलों के प्रयासों के बावजूद असामाजिक तत्वों द्वारा अनियंत्रित उगाही को रोका नहीं जा सका है. इससे व्यापारियों के बीच भय का माहौल बना हुआ है जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था और विकास में बाधा उत्पन्न हो रही है.

पढ़ें- राष्ट्रपति भवन में 'एट होम' रिसेप्शन, पीएम, उपराष्ट्रपति समेत कई हस्तियां मौजूद

उन्होंने कहा कि इससे राज्य उस तरह प्रगति नहीं कर पा रहा है जैसे अन्य राज्य कर रहे हैं. राज्यपाल ने कहा कि नगालैंड के लोग आत्मघाती और विभाजनकारी राजनीति से परेशान हैं.

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण बातचीत से मतभेदों का समाधान करने के लिए पर्याप्त जगह है. बंदूक की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है. जो इस प्रकार की राजनीति में विश्वास रखते हैं वह हमेशा लोकतंत्र से बाहर रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.