ETV Bharat / bharat

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी को भी मिला निमंत्रण - Ramlala Pran Pratishtha

बाबरी मस्जिद मामले की पैरवी करने वाले इकबाल अंसारी (Ramjanmabhoomi-Babri Masjid case former ligitant Iqbal Ansari) को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण (Ramlala Pran Pratishtha Invitation) मिला है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 5:18 PM IST

Updated : Jan 6, 2024, 6:14 AM IST

बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी निमंत्रण पाकर हुए खुश

अयोध्या: लगभग सात दशक तक अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में बाबरी मस्जिद के दावे को लेकर निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ने वाले हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी (Ramjanmabhoomi-Babri Masjid case former ligitant Iqbal Ansari) को भी भगवान राम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Ramlala Pran Pratishtha Invitation) का आमंत्रण मिला है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा आमंत्रण लेकर संघ के पदाधिकारी शुक्रवार की दोपहर इकबाल अंसारी के आवास पर पहुंचे और उन्हें सम्मान इस कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया है.

संघ के पदाधिकारी शुक्रवार की दोपहर इकबाल अंसारी के आवास पर पहुंचे
संघ के पदाधिकारी शुक्रवार की दोपहर इकबाल अंसारी के आवास पर पहुंचे

आपको बता दें कि बाबरी मस्जिद मामले की मुद्दई रहे हाशिम अंसारी के बाद उनके बेटे इकबाल अंसारी इस मामले की पैरवी कर रहे थे. लेकिन साल 2019 में देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भगवान राम के पक्ष में फैसला देने के बाद इकबाल अंसारी ने कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई थी. इसके बाद से उन्हें राम मंदिर का समर्थक माना जाने लगा. इकबाल अंसारी ने आमंत्रण मिलने पर कहा कि वह रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में जरूर शामिल होंगे. भगवान राम का मंदिर नहीं बन रहा, बल्कि अयोध्या का विकास भी हो रहा है.

आमंत्रण पत्र मिलने के बाद इकबाल अंसारी बेहद खुश नजर आए. उन्होंने कहा मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस मौके पर बुलाया गया है. वह निश्चित रूप से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे. अयोध्या में सिर्फ भगवान राम का मंदिर ही नहीं बन रहा है, बल्कि अयोध्या का चहुमुखी विकास हो रहा है. अयोध्या में एयरपोर्ट शुरू हो गया है. अयोध्या का नया रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गया है. कई ट्रेनें अयोध्या को मिल गई हैं. इसके अलावा अयोध्या में सभी रास्तों को चौड़ा किया गया है.

उन्होंने कहा कि इससे अयोध्या का विकास होगा. अयोध्या के लोगों को रोजगार मिलेगा. भगवान राम के मंदिर के निर्माण के साथ ही अयोध्या के विकास के मार्ग भी खुल गए हैं. आपको बता दें कि 5 अगस्त 2020 को जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान राम के मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखी थी उसे समय भी इकबाल अंसारी को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था.

ये भी पढ़ें- ढांचा गिराने में शामिल रहा ये मुस्लिम 'रामभक्त', अक्षत निमंत्रण मिला, करेंगे रामलला के दर्शन

बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी निमंत्रण पाकर हुए खुश

अयोध्या: लगभग सात दशक तक अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में बाबरी मस्जिद के दावे को लेकर निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ने वाले हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी (Ramjanmabhoomi-Babri Masjid case former ligitant Iqbal Ansari) को भी भगवान राम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Ramlala Pran Pratishtha Invitation) का आमंत्रण मिला है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा आमंत्रण लेकर संघ के पदाधिकारी शुक्रवार की दोपहर इकबाल अंसारी के आवास पर पहुंचे और उन्हें सम्मान इस कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया है.

संघ के पदाधिकारी शुक्रवार की दोपहर इकबाल अंसारी के आवास पर पहुंचे
संघ के पदाधिकारी शुक्रवार की दोपहर इकबाल अंसारी के आवास पर पहुंचे

आपको बता दें कि बाबरी मस्जिद मामले की मुद्दई रहे हाशिम अंसारी के बाद उनके बेटे इकबाल अंसारी इस मामले की पैरवी कर रहे थे. लेकिन साल 2019 में देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भगवान राम के पक्ष में फैसला देने के बाद इकबाल अंसारी ने कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई थी. इसके बाद से उन्हें राम मंदिर का समर्थक माना जाने लगा. इकबाल अंसारी ने आमंत्रण मिलने पर कहा कि वह रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में जरूर शामिल होंगे. भगवान राम का मंदिर नहीं बन रहा, बल्कि अयोध्या का विकास भी हो रहा है.

आमंत्रण पत्र मिलने के बाद इकबाल अंसारी बेहद खुश नजर आए. उन्होंने कहा मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस मौके पर बुलाया गया है. वह निश्चित रूप से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे. अयोध्या में सिर्फ भगवान राम का मंदिर ही नहीं बन रहा है, बल्कि अयोध्या का चहुमुखी विकास हो रहा है. अयोध्या में एयरपोर्ट शुरू हो गया है. अयोध्या का नया रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गया है. कई ट्रेनें अयोध्या को मिल गई हैं. इसके अलावा अयोध्या में सभी रास्तों को चौड़ा किया गया है.

उन्होंने कहा कि इससे अयोध्या का विकास होगा. अयोध्या के लोगों को रोजगार मिलेगा. भगवान राम के मंदिर के निर्माण के साथ ही अयोध्या के विकास के मार्ग भी खुल गए हैं. आपको बता दें कि 5 अगस्त 2020 को जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान राम के मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखी थी उसे समय भी इकबाल अंसारी को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था.

ये भी पढ़ें- ढांचा गिराने में शामिल रहा ये मुस्लिम 'रामभक्त', अक्षत निमंत्रण मिला, करेंगे रामलला के दर्शन

Last Updated : Jan 6, 2024, 6:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.