मुंबई : महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल जारी है. ताजा घटना क्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. उन्होंने महाराष्ट्र की मौजूदा स्थिति को देखते हुए वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि 'ये सरकार महाराष्ट्र को जला रही है, उसकी अस्मिता को तोड़ रही है, महाराष्ट्र का मुंह काला कर रही है.' उन्होंने कहा कि 'महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करने के लिए मैं अमित भाई (अमित शाह) के दफ्तर में पत्र देने वाला हूं.'
पढ़ें- फरवरी में वाजे और देशमुख के मुलाकात की बात सरासर गलत : शरद पवार
इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने था कि देशमुख पर लगाए गए आरोप पहली नजर में काफी गंभीर लगे थे.
पढ़ें- परमबीर सिंह ने अपने तबादले को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
उन्होंने कहा कि भाजपा देशमुख का इस्तीफा मांग रही है, लेकिन इसका कोई औचित्य ही नहीं है.