अयोध्या : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब चंद दिन ही रह गए हैं. मंगलवार से छह दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत हो चुकी है. आज तीसरे दिन का अनुष्ठान समाप्त हो गया. आज रामलला गर्भगृह में विराजमान हो गए. प्रभु के श्रीमुख को छोड़कर उनके पूरे शरीर से आवरण को हटा दिया गया है. इससे पूर्व पूरे विधि विधान से रामलला के विग्रह को नवनिर्मित भव्य मंदिर के गर्भगृह में विराजमान कर दिया गया. इस अवसर पर दोनों पुरोहितों के साथ मुख्य यजमान डॉ अनिल मिश्रा और उनकी पत्नी सहित ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय एवं ट्रस्ट से जुड़े अन्य लोग उपस्थित रहे.
गर्भगृह में विराजमान करने से पूर्व मूर्ति को जल से स्नान कराया गया था. लेपन भी किया गया था. वाराणसी के वैदिक विद्वानों की अगुवाई में ये अनुष्ठान कराए जा रहे हैं. अनुष्ठान में विधि-विधान का पूरा ध्यान रखा गया. 21 जनवरी को अनुष्ठान का आखिरी दिन होगा. तीसरे दिन के आयोजन को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह था. दोपहर बाद गर्भगृह में रामलला की नई मूर्ति पहुंच चुकी थी. अब 22 जनवरी को पीएम मोदी और सीएम योगी की मौजूदगी में विभिन्न अनुस्थानों के बीच प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा.
रामलला अपने सिंहासन पर विराजमान हो गए हैं. हालांकि, अभी प्रभु के विग्रह की आंखों पर पट्टी बांधी गई है और 22 जनवरी को यह पट्टी खोली जाएगी. इसके अतिरिक्त 18 जनवरी को होने वाले तमाम अनुष्ठान पूर्ण कर लिए गए हैं. खास बात यह है कि गर्भगृह में कार्य करने के लिए लगाए गए श्रमिकों के मोबाइल भी बाहर ही जमा करवा लिए जा रहे हैं, जिससे प्रभु श्री राम की प्रतिमा की कोई तस्वीर 22 जनवरी से पहले किसी तक न पहुंचे.
अयोध्या में बना रहे भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है. दिसंबर 2024 तक भगवान राम के मंदिर का निर्माण होने की उम्मीद है. अभी भगवान राम के मंदिर का शिखर बनकर तैयार नहीं है. ऐसे में 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर एक अस्थायी शिखर बनाया जा रहा है. लकड़ी के स्ट्रक्चर पर कपड़े के माध्यम से इस शिखर को ठीक उसी रंग का बनाया जा रहा है जिस रंग के प्रभु श्री राम के मंदिर के पत्थर हैं. इस शिखर पर पूरे मंदिर परिसर की सजावट गुलाब जरबेरा और गेंदे के फूल से की जा रही है.
इससे पहले राम की पैड़ी परिसर में 4000 महिलाओं ने एकत्रित होकर अवसान मैया का पूजन किया था. शाकंभरी नवरात्र के प्रथम दिन प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर श्री राम जन्मभूमि परिसर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो इसके लिए अयोध्या के महापौर व तीन कलसा तिवारी मंदिर के महंत गिरीश पति त्रिपाठी की पत्नी राजलक्ष्मी त्रिपाठी के संयोजन में राम की पैड़ी पर महिलाओं ने एक साथ अवसान मैया अर्थात दुखदुरिया माता का पूजन किया. यह पूजन इसलिए किया गया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सकुशल संपन्न हो, पूरे विश्व में सुख-शांति हो और सनातन धर्म का परचम लहराए.
-
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: भगवान राम की मूर्ति को अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर लाया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मूर्ति को क्रेन की मदद से अंदर लाने से पहले गर्भगृह में विशेष पूजा की गई। (17.01)
(वीडियो सोर्स: शरद शर्मा, मीडिया प्रभारी, विश्व हिंदू परिषद) pic.twitter.com/eLrKhRVpcR
">#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: भगवान राम की मूर्ति को अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर लाया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
मूर्ति को क्रेन की मदद से अंदर लाने से पहले गर्भगृह में विशेष पूजा की गई। (17.01)
(वीडियो सोर्स: शरद शर्मा, मीडिया प्रभारी, विश्व हिंदू परिषद) pic.twitter.com/eLrKhRVpcR#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: भगवान राम की मूर्ति को अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर लाया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
मूर्ति को क्रेन की मदद से अंदर लाने से पहले गर्भगृह में विशेष पूजा की गई। (17.01)
(वीडियो सोर्स: शरद शर्मा, मीडिया प्रभारी, विश्व हिंदू परिषद) pic.twitter.com/eLrKhRVpcR
-
#WATCH अयोध्या (यूपी): राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शहर के लोगों ने अपने घरों से 'कलश यात्रा' निकाली। pic.twitter.com/GkBO1SZeGR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH अयोध्या (यूपी): राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शहर के लोगों ने अपने घरों से 'कलश यात्रा' निकाली। pic.twitter.com/GkBO1SZeGR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024#WATCH अयोध्या (यूपी): राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शहर के लोगों ने अपने घरों से 'कलश यात्रा' निकाली। pic.twitter.com/GkBO1SZeGR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
जैसे-जैसे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन करीब आ रहा है, राम भक्तों में उल्लास भी बढ़ता जा रहा है. इसी के साथ मंगलवार से छह दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत हो चुकी है. आज अनुष्ठान का तीसरा दिन था. दोपहर से अनुष्ठान की शुरुआत हो गई थी. आज तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास और गंधाधिवास का कार्यक्रम हुआ. रामलला की मूर्ति का जल से स्नान हुआ. इसके बाद शाम को उनके शरीर पर सुगंधित द्रव्यों का लेपन किया गया. इसके बाद शुभ मुहूर्त में रामलला को मंदिर के गर्भगृह में विराजमान करा दिया गया.
गणपति पूजा हुई
संकल्प के बाद गणेशाम्बिका पूजन, वरुण पूजन, चतुर्वेदोक्त पुण्याहवाचन, मातृका पूजन, वसोर्धारा पूजन (सप्त घृत मातृका पूजन), आयुष्यमन्त्र जप, नान्दीश्राद्ध, आचार्यादिचऋत्विग्वरण, मधुपर्क पूजन, मण्डप प्रवेश, पृथ्वी-कूर्म-अनन्त-वराह-यज्ञभूमि पूजन, दिग्ररक्षण, पञ्चगव्य प्रोक्षण, मण्डपाङ्ग वास्तुपूजन, वास्तु बलिदान, मण्डप सूत्रवेष्टन, दुग्ध धारा, जलधारा करण, षोडशस्तम्भपूजनादि मण्डप पूजा (तोरण, द्वार, ध्वज, आयुध, पताका, दिक्पाल, द्वारपालादिपूजा), का कार्यक्रम संपन्न हुआ.
-
#WATCH अयोध्या: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले रामपथ, धर्मपथ और राम जन्मभूमि पथ पर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। pic.twitter.com/zOcgsElyVX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH अयोध्या: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले रामपथ, धर्मपथ और राम जन्मभूमि पथ पर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। pic.twitter.com/zOcgsElyVX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2024#WATCH अयोध्या: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले रामपथ, धर्मपथ और राम जन्मभूमि पथ पर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। pic.twitter.com/zOcgsElyVX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2024
-
#WATCH अयोध्या: पुजारी सुनील दास ने कहा, "अयोध्या का यह मंदिर विश्व शांति का केंद्र बनेगा" https://t.co/Gyyqnb8B9n pic.twitter.com/cMvrRlY0xS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH अयोध्या: पुजारी सुनील दास ने कहा, "अयोध्या का यह मंदिर विश्व शांति का केंद्र बनेगा" https://t.co/Gyyqnb8B9n pic.twitter.com/cMvrRlY0xS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2024#WATCH अयोध्या: पुजारी सुनील दास ने कहा, "अयोध्या का यह मंदिर विश्व शांति का केंद्र बनेगा" https://t.co/Gyyqnb8B9n pic.twitter.com/cMvrRlY0xS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2024
मंगलवार को हुआ था कर्म कुटी पूजन : इससे पहले मंगलवार को प्रायश्चित और कर्म कुटी पूजन किया गया था. यह आयोजन विवेक सृष्टि परिसर में हुआ था. अन्य अनुष्ठान राम राम जन्मभूमि परिसर में कराए जा रहे हैं. वाराणसी के वैदिक विद्वानों सभी अनुष्ठान करा रहे हैं. वहीं बुधवार को रामलला की मूर्ति का परिसर में भ्रमण कराया गया था. इसके बाद वह मंदिर में प्रवेश कर गए थे. इसी कड़ी में कल (19 जनवरी) औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास और धान्याधिवास का अनुष्ठान होगा.
कल कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंची थी रामलला की मूर्ति : बुधवार की शाम करीब 7.30 बजे रामलला के नवनिर्मित विग्रह को विवेक सृष्टि परिसर से एटीएस कमांडो की निगरानी में जन्मभूमि परिसर रवाना किया गया था. मूर्ति के चारों तरफ से पॉलीथिन से ढंकी हुई थी. मैसूर के मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज ने रामलला की 51 इंच की श्याम वर्ण मूर्ति बनाई है.
यह भी पढ़ें : स्केटिंग कर अयोध्या पहुंचेंगी काशी की सोनी चौरसिया, 4 दिन में पूरा करेंगी 228 किमी का सफर