अहमदाबाद : गुजरात के राजकोट में जिले के लोधिका तालुका क्षेत्र में स्कूल संचालक दिनेश जोशी (Dinesh Joshi) के खिलाफ दो नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई गई है. दिनेश भाजपा महिला विंग की नेता के पति हैं.
पुलिस ने स्कूल प्रबंधक द्वारा स्कूल में छात्रों के साथ उत्पीड़न की शिकायत (complaint of harassment) दर्ज की है. बताया जा रहा है कि आरोपी स्कूल चलाता है.
फिलहाल आरोपी दिनेश जोशी फरार है. लोधिका पुलिस (Lodhika police) ने पूरे मामले को दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस संबंध में एससी-एसटी सेल के उप पुलिस अधीक्षक महर्षि रावल (Maharshi Rawal) ने बताया कि नवी मंगानी गांव (Navi Mangani village) के ज्ञानदीप स्कूल (Gyandeep School) में पढ़ने वाली दो नाबालिग छात्राओं के यौन शोषण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354ए (1) और पोक्सो एक्ट की धारा 8 और 10 और अत्याचार अधिनियम की धारा 3 (एफ) (डब्ल्यू) के तहत अपराध दर्ज कर मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है. दोनों छात्राएं इस समय स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ रही हैं.
पढ़ें - केयरटेकर और चौकीदार ने किया गूंगी-बहरी बच्ची से दुष्कर्म
आरोपी दिनेश जोशी फरार है. राजकोट ग्रामीण पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि नौ सितंबर से एक अक्टूबर के बीच छह बार नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया गया.