ETV Bharat / bharat

Rajasthan Election Result 2023 LIVE : राजस्थान में भाजपा को मिली 115 सीटें, कांग्रेस को 69 सीटों पर करना पड़ा संतोष - राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम

Rajasthan Election Result 2023 LIVE
Rajasthan Election Result 2023 LIVE
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 3, 2023, 7:33 AM IST

Updated : Dec 4, 2023, 7:21 AM IST

20:03 December 03

राजस्थान में भाजपा को मिली 115 सीटें, कांग्रेस 69 सीटें जीती

राजस्थान विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद तस्वीर साफ हो गई है. राजस्थान में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है. प्रदेश में भाजपा को 115 सीटों पर जीत हासिल हुई है, वहीं, कांग्रेस को 69 सीटों पर विजय मिली है. उदयपुरवाटी में रिकाउंटिंग चल रही थी, जहां कांग्रेस जीती है. वहीं, 15 सीट अन्य के खाते में गई है.

17:30 December 03

कुछ ही देर में राजभवन पहुंचेंगे सीएम, अशोक गहलोत सीएम पद से देंगे इस्तीफा

कुछ ही देर में राजभवन पहुंचेंगे सीएम. अशोक गहलोत सीएम पद से देंगे इस्तीफा. कांग्रेस की हार के बाद गहलोत देंगे इस्तीफा. भाजपा को प्रदेश में मिला बहुमत. अब तक 102 सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की जीत

17:00 December 03

भरतपुर जिले में सात विधानसभा सीट में से पांच पर भाजपा की जीत

भरतपुर जिले में सात विधानसभा सीट में से पांच पर भाजपा की जीत. बयाना सीट पर भाजपा की बागी निर्दलीय डॉ रितु बनावत की सबसे बड़ी 40,422 मतों से जीत. कांग्रेस सरकार के मंत्री विश्वेंद्र सिंह, मंत्री भजनलाल जाटव और मंत्री जाहिदा खान को मिली करारी शिकस्त. देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर अवाना भी बड़े अंतर से हारे

16:37 December 03

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट, कहा- जनादेश स्वीकार

16:08 December 03

जोधपुर सूरसागर से भाजपा के देवेंद्र जोशी जीते

दौसा जिले के चार विधानसभा सीट सिकराय, बांदीकुई और महुवा में भाजपा की जीत की हुई. जोधपुर सूरसागर से भाजपा के देवेंद्र जोशी जीते

15:35 December 03

नागौर से हरेंद्र मिर्धा जीते, भतीजी ज्योति को हराया

नागौर से हरेंद्र मिर्धा जीते, भतीजी ज्योति को हराया।

14:50 December 03

जयपुर में सबसे ज़्यादा 71348 मतो से जीती दीया कुमारी. दीया कुमारी को मिले 158516. सीताराम अग्रवाल को मिले 87148 वोट.

14:44 December 03

आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल चुनाव हारे

आरएलपी पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल चुनाव हारे. खींवसर सीट से चुनाव हारे

14:29 December 03

जोधपुर जिले के लोहावट सीट की ईवीएम नहीं खुलने से अटकी काउंटिंग

जोधपुर जिले लोहावट की गिनती में ईवीएम नहीं खुलने से अटकी काउंटिंग

एक घंटे से 13 राउंड पर ही अटकी है गिनती

तकनीकी टीम कर रही ईवीएम खोलने की मशक्कत

14:16 December 03

नाथद्वारा सीट से विधानसभा अध्यक्ष व कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी हारे

नाथद्वारा सीट से विधानसभा अध्यक्ष व कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी हारे. बीजेपी के विश्वराज सिंह मेवाड़ जीते. विश्वराज सिंह मेवाड़ के पूर्व राज घराने के सदस्य हैं.

14:02 December 03

जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे पीसीसी वॉर रूम

13:55 December 03

सरदारपुरा सीट से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुर से जीते. टोंक से सचिन पायलट भी जीते

13:41 December 03

जयपुर के विद्याधर नगर से दिया कुमारी जीती

अलवर के तिजारा से बाबा बालक नाथ जीते. जयपुर के विद्याधर नगर से दिया कुमारी जीती.

13:38 December 03

श्री गंगानगर से बीजेपी की जयदीप बिहानी जीते

श्री गंगानगर से बीजेपी की जयदीप बिहानी जीते. चित्तौड़गढ़ से निर्दलीय और बीजेपी के बागी चंद्रभान आक्या जीते. गंगानगर के सादुलपुर से बीजेपी के गुरजीत सिंह बराड़ जीते. सूरतगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी डूंगर राम गेदर जीते. आसपुर से बीएपी प्रत्याशी जीता. जयपुर के हवा महल से भाजपा प्रत्याशी बालमुकुंदाचार्य जीते.

13:24 December 03

अब तक मंत्री गोविंद मेघवाल, भंवर सिंह भाटी और शकुंतला रावत हारी

13:15 December 03

जयपुर के आमेर से सतीश पूनिया चुनाव हारे

जयपुर के आमेर से सतीश पूनिया चुनाव हारे. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी चुनाव हारने के कगार पर. भीलवाड़ा की शाहपुरा सीट से लालाराम बैरवा जी जीते

13:10 December 03

अजमेर दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी अनिता भदेल जीती

अजमेर दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी अनिता भदेल जीती

12:43 December 03

झालरापाटन से वसुंधरा राजे की 48000 वोटो से ज्यादा की जीत

बहरोड़ से निर्दलीय प्रत्याशी बलजीत यादव से मतगणना केंद्र के बाहर धक्का-मुक्की. झालरापाटन से वसुंधरा राजे की 48000 वोटो से ज्यादा की जीत

12:38 December 03

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 48489 मतों से आगे चल रही हैं

झालरापाटन विधानसभा सीट से प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 48489 मतों से आगे चल रही है

12:36 December 03

राजसमंद से भाजपा प्रत्याशी दिप्ती माहेश्वरी ने जीत दर्ज की

जयपुर की किशनपोल से कांग्रेस प्रत्याशी अमीन कागजी जीते. राजसमंद से भाजपा प्रत्याशी दिप्ती माहेश्वरी ने जीत दर्ज की

12:32 December 03

खाजूवाला से मंत्री गोविंद राम मेघवाल हारे

खाजूवाला से मंत्री गोविंद राम मेघवाल हारे. बीकानेर में एक और मंत्री भंवर सिंह भाटी कोलायत से हार की कगार पर पहुंचे. बहरोड से भाजपा प्रत्याशी जसवंत यादव ने चुनाव जीता.

12:24 December 03

अलवर से भाजपा के संजय शर्मा जीते

मेड़ता से BJP के लक्ष्मण मेघवाल कलरू जीते. अलवर से भाजपा के संजय शर्मा जीते. खाजूवाला से भाजपा प्रत्याशी विश्वनाथ मेघवाल जीते

12:16 December 03

जयपुर के मालवीय नगर से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सराफ ने बनाई बढ़त, 17000 वोटो की लीड

जयपुर के मालवीय नगर से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सराफ ने बनाई विजयी बढ़त. कालीचरण सराफ ने 17000 वोटो की लीड

12:04 December 03

चौरासी सीट से बीएपी के राजकुमार रोत जीते

चौरासी से बीएपी के राजकुमार रोत जीते

11:56 December 03

टोंक में सचिन पायलट 9 वे राउंड में 5 हजार 515 वोट से आगे हुए. सबसे ज्यादा लीड वाला रहा है 9वां राउंड.

11:47 December 03

पिंडवाड़ा आबू से बीजेपी के समराराम गरासिया जीते

पिंडवाड़ा आबू से बीजेपी के समराराम गरासिया जीते

11:41 December 03

टोंक सीट पर आठवें राउंड तक सचिन पायलट 690 वोट से आगे

टोंक सीट पर आठवें राउंड तक सचिन पायलट 690 वोट से आगे. आठवें राउंड में कम हुई सचिन पायलट की लीड. अजित मेहता से मिल रही कड़ी टक्कर. जिले की मालपुरा, देवली-उनियारा और निवाई में भाजपा आगे.

11:32 December 03

सीएम सलाहकार बाबूलाल नागर हारे, भाजपा के रेमचंद बैरवा ने जीत हासिल की

सबसे पहला परिणाम जयपुर जिले की दूदू सीट से मुख्यमंत्री के सलाहकार बाबूलाल नागर हारे. भाजपा के खाते में गई सीट. भाजपा के प्रेमचंद बैरवा ने जीत हासिल की.

11:06 December 03

जोधपुर के सरदारपुरा से अशोक गहलोत 8043 मतों से आगे

जोधपुर के सरदारपुरा से अशोक गहलोत 8043 मतों से आगे. जोधपुर शहर 6राउंड कांग्रेस की मनीषा पंवार 6676 से आगे. फलोदी 5 राउंड भाजपा के पब्बाराम 4887 मतों से आगे. लोहावट 5 राउंड भाजपा के गजेंद्र सिंह 4874 वोटो से आगे. शेरगढ़ 7 राउंड भाजपा के बाबू सिंह 6027 मतों से आगे. ओसियां 6 राउंड विधानसभा से भाजपा के भैराराम 1305 मतों से आगे. भोपालगढ़ 7 कांग्रेस के गीता 8113 मतों से आगे. सूरसागर 6 राउंड भाजपा के देवेंद्र जोशी 12425 मतों से आगे. लूणी 8 कांग्रेस के जोगाराम पटेल 3833 मतों से आगे. बिलाड़ा 8 राउंड भाजपा के अर्जुन लाल 4224 मतों से आगे

10:48 December 03

टोंक सीट पर सचिन पांचवें राउंड तक 2849 वोट से आगे

टोंक सीट पर सचिन पांचवें राउंड तक 2849 वोट से आगे. टोंक जिले की तीन सीट पर भाजपा आगे

10:36 December 03

सरदारपुरा में कांग्रेस अशोक गहलोत 9314 मतों से आगे

सरदारपुरा में कांग्रेस अशोक गहलोत 9314 मतों से आगे. जोधपुर शहर से कांग्रेस की मनीषा पंवार 5150 से आगे. फलोदी से भाजपा के पांबरा 4067 मतों से आगे. लोहावट से भाजपा के गजेंद्र सिंह 2311 वोटो से आगे. शेरगढ़ से भाजपा के बाबू सिंह 4061 मतों से आगे. ओसियां विधानसभा से कांग्रेस की दिव्या मदेरणा 16840 मतों से आगे. भोपालगढ़ से कांग्रेस के गीता 3366 मतों से आगे. सूरसागर से भाजपा के देवेंद्र जोशी 6615 मतों से आगे.

लूणी से कांग्रेस के महेंद्र बिश्नोई 971 मतों से आगे. भीलवाड़ा से भाजपा के अर्जुन लाल 3136 मतों से आगे

10:18 December 03

जोधपुर के सरदारपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 9191 मतों से आगे हुए

जोधपुर के सरदारपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 9191 मतों से आगे हुए

10:09 December 03

राजस्थान के 199 सीटों पर मतगणना को लेकर आए शुरुआती रुझान

राजस्थान के 199 सीटों पर मतगणना को लेकर आए शुरुआती रुझान

10:07 December 03

सरदारपुरा सीट से कांग्रेस अशोक गहलोत 6923 मतों से आगे

जोधपुर जिले में सरदारपुरा सीट से कांग्रेस अशोक गहलोत 6923 मतों से आगे. जोधपुर शहर से कांग्रेस की मनीषा पंवार 1197 से आगे. फलोदी से भाजपा के पांबरा 3019 मतों से आगे. लोहावट से कांग्रेस के कृष्णा राम विश्नोई 109 वोटो से आगे. शेरगढ़ से भाजपा के बाबू सिंह 5698 मतों से आगे. ओसियां विधानसभा से कांग्रेस की दिव्या मदेरणा 930 मतों से आगे. भोपालगढ़ से कांग्रेस के गीता 3473 मतों से आगे. जोधपुर शहर विधानसभा से कांग्रेस की मनीषा पवार 1622 मतों से आगे. सूरसागर से भाजपा के देवेंद्र जोशी 4974 मतों से आगे. लूणी से कांग्रेस के महेंद्र बिश्नोई 903 मतों से आगे. बिलाड़ा से भाजपा के अर्जुन लाल 1805 मतों से आगे

09:50 December 03

झालरापाटन से वसुंधरा राजे 11,000 वोटों से आगे चल रही हैं

भाजपा नेताओं की बाइट.

झालरापाटन से वसुंधरा राजे 11,000 वोटों से आगे चल रही हैं.

09:41 December 03

सरदारपुर से अशोक गहलोत 6078 मतों से आगे

सरदारपुर से अशोक गहलोत 6078 मतों से आगे

09:34 December 03

टोंक से सचिन पायलट लगभग 4000 वोटों से पीछे चल रहे हैं

टोंक से सचिन पायलट लगभग 4000 वोटों से पीछे चल रहे हैं. आमेर से सतीश पूनिया पीछे चल रहे हैं.

09:30 December 03

पहले दो राउंड में भारतीय जनता पार्टी ने रुझानों में बनाई बढ़त

पहले दो राउंड में भारतीय जनता पार्टी ने रुझानों में बहुमत की ओर बढ़त बनाई हुई है

09:23 December 03

झालावाड़ से वसुंधरा राजे आगे, रामलाल को मिले 2514 वोट

झालावाड़ से वसुंधरा राजे आगे. मिले 7440 वोट. रामलाल को मिले 2514 वोट

झालरापाटन विधानसभा से वसुंधरा राजे कांग्रेस के रामलाल चौहान से 4926 वोटो से आगे

खानपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सुरेश गुर्जर भाजपा के नरेंद्र नगर से 205 मतों से आगे चल रहे है सुरेश गुर्जर को 4403 तथा नरेंद्र नागर को4208 मत मिले

09:15 December 03

गोविंद सिंह डोटासरा 1618 वोट से आगे

09:12 December 03

बीजेपी मुख्यालय उत्साह में कार्यकर्ता, कर रहे हैं नारेबाजी

बीजेपी मुख्यालय उत्साह में कार्यकर्ता, कर रहे हैं नारेबाजी. भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह पहुंचे पार्टी मुख्यालय कहा प्रचंड बहुमत से जीतेगी बीजेपी. पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता भी पहुंचे भाजपा मुख्यालय. राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी पहुंचे भाजपा मुख्यालय किया जीत का दवा

09:05 December 03

सरदारपुर से सीएम अशोक गहलोत 4857 वोटों से आगे

सरदारपुर से अशोक गहलोत 4857 वोटों से आगे. ओसिया से दिव्या मदेरणा 524 मतों से आगे. भोपालगढ़ से गीता 980 मतों से आगे

09:05 December 03

कोटा दक्षिण सीट से बीजेपी प्रत्याशी संदीप शर्मा आगे

08:55 December 03

उदयपुर के वल्लभनगर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत 17 वोट से आगे

उदयपुर के वल्लभनगर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत 17 वोट से आगे. जयपुर के हवा महल विधानसभा सीट से आया पहले रुझान. कांग्रेस के आरआर तिवाड़ी पहले राउंड में आगे

08:46 December 03

बीकानेर के कोलायत से अंशुमान पहले राउंड में आगे.

बीकानेर के कोलायत से अंशुमान पहले राउंड में आगे. करीब 1000 वोट से आगे.

08:40 December 03

मतगणना से पहले ही विधायकों की बाड़ेबंदी के तैयारियों में जुटे

प्रतापगढ़ से बड़ी खबर. मतगणना से पहले ही विधायकों की बाड़ेबंदी के तैयारियों में जुटे. सूत्रों के अनुसार प्रतापगढ़ के कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मीणा के घर के पास बने हेलीपैड पर ली गई है हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति. बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ व बांसवाड़ा जिले से जुड़ी विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों को बाड़ेबंदी में ले जाने के लिए की गई है इस तहत की तैयारियां.

08:33 December 03

मत पत्रों की गणना का आया रूझान, बीकानेर पश्चिम से डॉक्टर बी.डी. कल्ला सबसे आगे

मत पत्रों की गणना का आया रूझान. बीकानेर पश्चिम से डॉक्टर बी.डी. कल्ला सबसे आगे. श्री कोलायत से भंवर सिंह भाटी आगे. बीकानेर पूर्व मे कांग्रेस के यशपाल गहलोत आगे. बैलट मतपत्रों का रूझान

08:29 December 03

जयपुर के सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलट की अब तक शुरू नहीं हो पाई है मतगणना

जयपुर के सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलट की अब तक शुरू नहीं हो पाई है मतगणना. पोस्टल बैलट में एक अतिरिक्त बैलट होने के चलते की जा रही है जांच.

08:23 December 03

दौसा जिले में पोस्टल बैलेट की गिनती जारी

दौसा जिले की 5 विधानसभाओं पर पहले राउंड की मतगणना साढ़े 8 बजे होगी शुरू. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. दौसा की पीजी कॉलेज में हो रही है मतों की गणना.

08:02 December 03

राजस्थान में 199 सीटों के लिए मतगणना शुरू

राजस्थान में 199 सीटों के लिए मतगणना शुरू. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की हो रही है मतगणना

07:44 December 03

गढ़ी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अपनी काउंटिंग देखने नहीं जा सके, नहीं है काउंटिंग स्थल का पास

बांसवाड़ा जिले के गढ़ी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अपनी काउंटिंग देखने नहीं जा सके. प्रत्याशी कुसा लाल अहाड़ा के पास नहीं था काउंटिंग स्थल में अंदर जाने का पास. पास नहीं होने के कारण काउंटिंग स्थल में नहीं दिया प्रवेश. फुटबॉल के चुनाव चिह्न पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में है अहाड़ा

07:43 December 03

आमेर से बीजेपी प्रत्याशी सतीश पूनिया ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर में किए दर्शन

आमेर से बीजेपी प्रत्याशी सतीश पूनिया ने सुबह 7:15 बजे मोती डूंगरी गणेश मंदिर में किए दर्शन. फिर सुबह 7:45 बजे गोविंद देवजी मंदिर में करेंगे दर्शन. सुबह 8:15 बजे काले हनुमानजी मंदिर और 8:30 बजे आमेर में शिला माताजी मंदिर में दर्शन कर लेंगे आशीर्वाद.

07:19 December 03

Rajasthan Assembly Elections Result 2023 Live Updates : राजस्थान में भाजपा को मिली 115 सीटें, कांग्रेस 69 सीटें जीती

Rajasthan Election Result 2023 LIVE News Updates, Rajasthan Vidhan Sabha Chunav, Assembly Elections Result 2023 News Updates : राजस्थान विधानसभा चुनाव में कौन परचम फहराएगा और किसे मात मिलेगी, इसका फैसला आज होने वाले मतगणना के नतीजों से होगा. प्रदेश में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी हैं. सबसे पहले पोस्टल बैलेट और उसके बाद ईवीएम से मतगणना शुरू होगी. वोट काउंटिंग के साथ ही ईवीएम में पिछले एक सप्ताह से कै 1863 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी हो जाएगा. प्रदेश में 199 विधानसभा सीटों के लिए 36 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. इन पर 1121 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं, सुरक्षा के लिए सीएपीएफ (सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स) और आरएसी (राजस्थान सशस्त्र कांस्टेबुलरी) की 175 कम्पनियां तैनात की गई हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. वहीं, रविवार को जयपुर में मतगणना से पहले प्रत्याशी ईश्वर की शरण में पहुंच रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी इन्द्रराज गुर्जर मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे और जीत की प्रार्थना की. सिरोही जिल में तीन विधानसभा सीटों के लिए मतगणना होगी. यहां जानिए पल-पल की अपडेट...

20:03 December 03

राजस्थान में भाजपा को मिली 115 सीटें, कांग्रेस 69 सीटें जीती

राजस्थान विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद तस्वीर साफ हो गई है. राजस्थान में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है. प्रदेश में भाजपा को 115 सीटों पर जीत हासिल हुई है, वहीं, कांग्रेस को 69 सीटों पर विजय मिली है. उदयपुरवाटी में रिकाउंटिंग चल रही थी, जहां कांग्रेस जीती है. वहीं, 15 सीट अन्य के खाते में गई है.

17:30 December 03

कुछ ही देर में राजभवन पहुंचेंगे सीएम, अशोक गहलोत सीएम पद से देंगे इस्तीफा

कुछ ही देर में राजभवन पहुंचेंगे सीएम. अशोक गहलोत सीएम पद से देंगे इस्तीफा. कांग्रेस की हार के बाद गहलोत देंगे इस्तीफा. भाजपा को प्रदेश में मिला बहुमत. अब तक 102 सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की जीत

17:00 December 03

भरतपुर जिले में सात विधानसभा सीट में से पांच पर भाजपा की जीत

भरतपुर जिले में सात विधानसभा सीट में से पांच पर भाजपा की जीत. बयाना सीट पर भाजपा की बागी निर्दलीय डॉ रितु बनावत की सबसे बड़ी 40,422 मतों से जीत. कांग्रेस सरकार के मंत्री विश्वेंद्र सिंह, मंत्री भजनलाल जाटव और मंत्री जाहिदा खान को मिली करारी शिकस्त. देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर अवाना भी बड़े अंतर से हारे

16:37 December 03

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट, कहा- जनादेश स्वीकार

16:08 December 03

जोधपुर सूरसागर से भाजपा के देवेंद्र जोशी जीते

दौसा जिले के चार विधानसभा सीट सिकराय, बांदीकुई और महुवा में भाजपा की जीत की हुई. जोधपुर सूरसागर से भाजपा के देवेंद्र जोशी जीते

15:35 December 03

नागौर से हरेंद्र मिर्धा जीते, भतीजी ज्योति को हराया

नागौर से हरेंद्र मिर्धा जीते, भतीजी ज्योति को हराया।

14:50 December 03

जयपुर में सबसे ज़्यादा 71348 मतो से जीती दीया कुमारी. दीया कुमारी को मिले 158516. सीताराम अग्रवाल को मिले 87148 वोट.

14:44 December 03

आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल चुनाव हारे

आरएलपी पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल चुनाव हारे. खींवसर सीट से चुनाव हारे

14:29 December 03

जोधपुर जिले के लोहावट सीट की ईवीएम नहीं खुलने से अटकी काउंटिंग

जोधपुर जिले लोहावट की गिनती में ईवीएम नहीं खुलने से अटकी काउंटिंग

एक घंटे से 13 राउंड पर ही अटकी है गिनती

तकनीकी टीम कर रही ईवीएम खोलने की मशक्कत

14:16 December 03

नाथद्वारा सीट से विधानसभा अध्यक्ष व कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी हारे

नाथद्वारा सीट से विधानसभा अध्यक्ष व कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी हारे. बीजेपी के विश्वराज सिंह मेवाड़ जीते. विश्वराज सिंह मेवाड़ के पूर्व राज घराने के सदस्य हैं.

14:02 December 03

जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे पीसीसी वॉर रूम

13:55 December 03

सरदारपुरा सीट से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुर से जीते. टोंक से सचिन पायलट भी जीते

13:41 December 03

जयपुर के विद्याधर नगर से दिया कुमारी जीती

अलवर के तिजारा से बाबा बालक नाथ जीते. जयपुर के विद्याधर नगर से दिया कुमारी जीती.

13:38 December 03

श्री गंगानगर से बीजेपी की जयदीप बिहानी जीते

श्री गंगानगर से बीजेपी की जयदीप बिहानी जीते. चित्तौड़गढ़ से निर्दलीय और बीजेपी के बागी चंद्रभान आक्या जीते. गंगानगर के सादुलपुर से बीजेपी के गुरजीत सिंह बराड़ जीते. सूरतगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी डूंगर राम गेदर जीते. आसपुर से बीएपी प्रत्याशी जीता. जयपुर के हवा महल से भाजपा प्रत्याशी बालमुकुंदाचार्य जीते.

13:24 December 03

अब तक मंत्री गोविंद मेघवाल, भंवर सिंह भाटी और शकुंतला रावत हारी

13:15 December 03

जयपुर के आमेर से सतीश पूनिया चुनाव हारे

जयपुर के आमेर से सतीश पूनिया चुनाव हारे. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी चुनाव हारने के कगार पर. भीलवाड़ा की शाहपुरा सीट से लालाराम बैरवा जी जीते

13:10 December 03

अजमेर दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी अनिता भदेल जीती

अजमेर दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी अनिता भदेल जीती

12:43 December 03

झालरापाटन से वसुंधरा राजे की 48000 वोटो से ज्यादा की जीत

बहरोड़ से निर्दलीय प्रत्याशी बलजीत यादव से मतगणना केंद्र के बाहर धक्का-मुक्की. झालरापाटन से वसुंधरा राजे की 48000 वोटो से ज्यादा की जीत

12:38 December 03

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 48489 मतों से आगे चल रही हैं

झालरापाटन विधानसभा सीट से प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 48489 मतों से आगे चल रही है

12:36 December 03

राजसमंद से भाजपा प्रत्याशी दिप्ती माहेश्वरी ने जीत दर्ज की

जयपुर की किशनपोल से कांग्रेस प्रत्याशी अमीन कागजी जीते. राजसमंद से भाजपा प्रत्याशी दिप्ती माहेश्वरी ने जीत दर्ज की

12:32 December 03

खाजूवाला से मंत्री गोविंद राम मेघवाल हारे

खाजूवाला से मंत्री गोविंद राम मेघवाल हारे. बीकानेर में एक और मंत्री भंवर सिंह भाटी कोलायत से हार की कगार पर पहुंचे. बहरोड से भाजपा प्रत्याशी जसवंत यादव ने चुनाव जीता.

12:24 December 03

अलवर से भाजपा के संजय शर्मा जीते

मेड़ता से BJP के लक्ष्मण मेघवाल कलरू जीते. अलवर से भाजपा के संजय शर्मा जीते. खाजूवाला से भाजपा प्रत्याशी विश्वनाथ मेघवाल जीते

12:16 December 03

जयपुर के मालवीय नगर से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सराफ ने बनाई बढ़त, 17000 वोटो की लीड

जयपुर के मालवीय नगर से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सराफ ने बनाई विजयी बढ़त. कालीचरण सराफ ने 17000 वोटो की लीड

12:04 December 03

चौरासी सीट से बीएपी के राजकुमार रोत जीते

चौरासी से बीएपी के राजकुमार रोत जीते

11:56 December 03

टोंक में सचिन पायलट 9 वे राउंड में 5 हजार 515 वोट से आगे हुए. सबसे ज्यादा लीड वाला रहा है 9वां राउंड.

11:47 December 03

पिंडवाड़ा आबू से बीजेपी के समराराम गरासिया जीते

पिंडवाड़ा आबू से बीजेपी के समराराम गरासिया जीते

11:41 December 03

टोंक सीट पर आठवें राउंड तक सचिन पायलट 690 वोट से आगे

टोंक सीट पर आठवें राउंड तक सचिन पायलट 690 वोट से आगे. आठवें राउंड में कम हुई सचिन पायलट की लीड. अजित मेहता से मिल रही कड़ी टक्कर. जिले की मालपुरा, देवली-उनियारा और निवाई में भाजपा आगे.

11:32 December 03

सीएम सलाहकार बाबूलाल नागर हारे, भाजपा के रेमचंद बैरवा ने जीत हासिल की

सबसे पहला परिणाम जयपुर जिले की दूदू सीट से मुख्यमंत्री के सलाहकार बाबूलाल नागर हारे. भाजपा के खाते में गई सीट. भाजपा के प्रेमचंद बैरवा ने जीत हासिल की.

11:06 December 03

जोधपुर के सरदारपुरा से अशोक गहलोत 8043 मतों से आगे

जोधपुर के सरदारपुरा से अशोक गहलोत 8043 मतों से आगे. जोधपुर शहर 6राउंड कांग्रेस की मनीषा पंवार 6676 से आगे. फलोदी 5 राउंड भाजपा के पब्बाराम 4887 मतों से आगे. लोहावट 5 राउंड भाजपा के गजेंद्र सिंह 4874 वोटो से आगे. शेरगढ़ 7 राउंड भाजपा के बाबू सिंह 6027 मतों से आगे. ओसियां 6 राउंड विधानसभा से भाजपा के भैराराम 1305 मतों से आगे. भोपालगढ़ 7 कांग्रेस के गीता 8113 मतों से आगे. सूरसागर 6 राउंड भाजपा के देवेंद्र जोशी 12425 मतों से आगे. लूणी 8 कांग्रेस के जोगाराम पटेल 3833 मतों से आगे. बिलाड़ा 8 राउंड भाजपा के अर्जुन लाल 4224 मतों से आगे

10:48 December 03

टोंक सीट पर सचिन पांचवें राउंड तक 2849 वोट से आगे

टोंक सीट पर सचिन पांचवें राउंड तक 2849 वोट से आगे. टोंक जिले की तीन सीट पर भाजपा आगे

10:36 December 03

सरदारपुरा में कांग्रेस अशोक गहलोत 9314 मतों से आगे

सरदारपुरा में कांग्रेस अशोक गहलोत 9314 मतों से आगे. जोधपुर शहर से कांग्रेस की मनीषा पंवार 5150 से आगे. फलोदी से भाजपा के पांबरा 4067 मतों से आगे. लोहावट से भाजपा के गजेंद्र सिंह 2311 वोटो से आगे. शेरगढ़ से भाजपा के बाबू सिंह 4061 मतों से आगे. ओसियां विधानसभा से कांग्रेस की दिव्या मदेरणा 16840 मतों से आगे. भोपालगढ़ से कांग्रेस के गीता 3366 मतों से आगे. सूरसागर से भाजपा के देवेंद्र जोशी 6615 मतों से आगे.

लूणी से कांग्रेस के महेंद्र बिश्नोई 971 मतों से आगे. भीलवाड़ा से भाजपा के अर्जुन लाल 3136 मतों से आगे

10:18 December 03

जोधपुर के सरदारपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 9191 मतों से आगे हुए

जोधपुर के सरदारपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 9191 मतों से आगे हुए

10:09 December 03

राजस्थान के 199 सीटों पर मतगणना को लेकर आए शुरुआती रुझान

राजस्थान के 199 सीटों पर मतगणना को लेकर आए शुरुआती रुझान

10:07 December 03

सरदारपुरा सीट से कांग्रेस अशोक गहलोत 6923 मतों से आगे

जोधपुर जिले में सरदारपुरा सीट से कांग्रेस अशोक गहलोत 6923 मतों से आगे. जोधपुर शहर से कांग्रेस की मनीषा पंवार 1197 से आगे. फलोदी से भाजपा के पांबरा 3019 मतों से आगे. लोहावट से कांग्रेस के कृष्णा राम विश्नोई 109 वोटो से आगे. शेरगढ़ से भाजपा के बाबू सिंह 5698 मतों से आगे. ओसियां विधानसभा से कांग्रेस की दिव्या मदेरणा 930 मतों से आगे. भोपालगढ़ से कांग्रेस के गीता 3473 मतों से आगे. जोधपुर शहर विधानसभा से कांग्रेस की मनीषा पवार 1622 मतों से आगे. सूरसागर से भाजपा के देवेंद्र जोशी 4974 मतों से आगे. लूणी से कांग्रेस के महेंद्र बिश्नोई 903 मतों से आगे. बिलाड़ा से भाजपा के अर्जुन लाल 1805 मतों से आगे

09:50 December 03

झालरापाटन से वसुंधरा राजे 11,000 वोटों से आगे चल रही हैं

भाजपा नेताओं की बाइट.

झालरापाटन से वसुंधरा राजे 11,000 वोटों से आगे चल रही हैं.

09:41 December 03

सरदारपुर से अशोक गहलोत 6078 मतों से आगे

सरदारपुर से अशोक गहलोत 6078 मतों से आगे

09:34 December 03

टोंक से सचिन पायलट लगभग 4000 वोटों से पीछे चल रहे हैं

टोंक से सचिन पायलट लगभग 4000 वोटों से पीछे चल रहे हैं. आमेर से सतीश पूनिया पीछे चल रहे हैं.

09:30 December 03

पहले दो राउंड में भारतीय जनता पार्टी ने रुझानों में बनाई बढ़त

पहले दो राउंड में भारतीय जनता पार्टी ने रुझानों में बहुमत की ओर बढ़त बनाई हुई है

09:23 December 03

झालावाड़ से वसुंधरा राजे आगे, रामलाल को मिले 2514 वोट

झालावाड़ से वसुंधरा राजे आगे. मिले 7440 वोट. रामलाल को मिले 2514 वोट

झालरापाटन विधानसभा से वसुंधरा राजे कांग्रेस के रामलाल चौहान से 4926 वोटो से आगे

खानपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सुरेश गुर्जर भाजपा के नरेंद्र नगर से 205 मतों से आगे चल रहे है सुरेश गुर्जर को 4403 तथा नरेंद्र नागर को4208 मत मिले

09:15 December 03

गोविंद सिंह डोटासरा 1618 वोट से आगे

09:12 December 03

बीजेपी मुख्यालय उत्साह में कार्यकर्ता, कर रहे हैं नारेबाजी

बीजेपी मुख्यालय उत्साह में कार्यकर्ता, कर रहे हैं नारेबाजी. भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह पहुंचे पार्टी मुख्यालय कहा प्रचंड बहुमत से जीतेगी बीजेपी. पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता भी पहुंचे भाजपा मुख्यालय. राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी पहुंचे भाजपा मुख्यालय किया जीत का दवा

09:05 December 03

सरदारपुर से सीएम अशोक गहलोत 4857 वोटों से आगे

सरदारपुर से अशोक गहलोत 4857 वोटों से आगे. ओसिया से दिव्या मदेरणा 524 मतों से आगे. भोपालगढ़ से गीता 980 मतों से आगे

09:05 December 03

कोटा दक्षिण सीट से बीजेपी प्रत्याशी संदीप शर्मा आगे

08:55 December 03

उदयपुर के वल्लभनगर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत 17 वोट से आगे

उदयपुर के वल्लभनगर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत 17 वोट से आगे. जयपुर के हवा महल विधानसभा सीट से आया पहले रुझान. कांग्रेस के आरआर तिवाड़ी पहले राउंड में आगे

08:46 December 03

बीकानेर के कोलायत से अंशुमान पहले राउंड में आगे.

बीकानेर के कोलायत से अंशुमान पहले राउंड में आगे. करीब 1000 वोट से आगे.

08:40 December 03

मतगणना से पहले ही विधायकों की बाड़ेबंदी के तैयारियों में जुटे

प्रतापगढ़ से बड़ी खबर. मतगणना से पहले ही विधायकों की बाड़ेबंदी के तैयारियों में जुटे. सूत्रों के अनुसार प्रतापगढ़ के कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मीणा के घर के पास बने हेलीपैड पर ली गई है हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति. बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ व बांसवाड़ा जिले से जुड़ी विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों को बाड़ेबंदी में ले जाने के लिए की गई है इस तहत की तैयारियां.

08:33 December 03

मत पत्रों की गणना का आया रूझान, बीकानेर पश्चिम से डॉक्टर बी.डी. कल्ला सबसे आगे

मत पत्रों की गणना का आया रूझान. बीकानेर पश्चिम से डॉक्टर बी.डी. कल्ला सबसे आगे. श्री कोलायत से भंवर सिंह भाटी आगे. बीकानेर पूर्व मे कांग्रेस के यशपाल गहलोत आगे. बैलट मतपत्रों का रूझान

08:29 December 03

जयपुर के सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलट की अब तक शुरू नहीं हो पाई है मतगणना

जयपुर के सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलट की अब तक शुरू नहीं हो पाई है मतगणना. पोस्टल बैलट में एक अतिरिक्त बैलट होने के चलते की जा रही है जांच.

08:23 December 03

दौसा जिले में पोस्टल बैलेट की गिनती जारी

दौसा जिले की 5 विधानसभाओं पर पहले राउंड की मतगणना साढ़े 8 बजे होगी शुरू. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. दौसा की पीजी कॉलेज में हो रही है मतों की गणना.

08:02 December 03

राजस्थान में 199 सीटों के लिए मतगणना शुरू

राजस्थान में 199 सीटों के लिए मतगणना शुरू. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की हो रही है मतगणना

07:44 December 03

गढ़ी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अपनी काउंटिंग देखने नहीं जा सके, नहीं है काउंटिंग स्थल का पास

बांसवाड़ा जिले के गढ़ी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अपनी काउंटिंग देखने नहीं जा सके. प्रत्याशी कुसा लाल अहाड़ा के पास नहीं था काउंटिंग स्थल में अंदर जाने का पास. पास नहीं होने के कारण काउंटिंग स्थल में नहीं दिया प्रवेश. फुटबॉल के चुनाव चिह्न पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में है अहाड़ा

07:43 December 03

आमेर से बीजेपी प्रत्याशी सतीश पूनिया ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर में किए दर्शन

आमेर से बीजेपी प्रत्याशी सतीश पूनिया ने सुबह 7:15 बजे मोती डूंगरी गणेश मंदिर में किए दर्शन. फिर सुबह 7:45 बजे गोविंद देवजी मंदिर में करेंगे दर्शन. सुबह 8:15 बजे काले हनुमानजी मंदिर और 8:30 बजे आमेर में शिला माताजी मंदिर में दर्शन कर लेंगे आशीर्वाद.

07:19 December 03

Rajasthan Assembly Elections Result 2023 Live Updates : राजस्थान में भाजपा को मिली 115 सीटें, कांग्रेस 69 सीटें जीती

Rajasthan Election Result 2023 LIVE News Updates, Rajasthan Vidhan Sabha Chunav, Assembly Elections Result 2023 News Updates : राजस्थान विधानसभा चुनाव में कौन परचम फहराएगा और किसे मात मिलेगी, इसका फैसला आज होने वाले मतगणना के नतीजों से होगा. प्रदेश में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी हैं. सबसे पहले पोस्टल बैलेट और उसके बाद ईवीएम से मतगणना शुरू होगी. वोट काउंटिंग के साथ ही ईवीएम में पिछले एक सप्ताह से कै 1863 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी हो जाएगा. प्रदेश में 199 विधानसभा सीटों के लिए 36 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. इन पर 1121 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं, सुरक्षा के लिए सीएपीएफ (सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स) और आरएसी (राजस्थान सशस्त्र कांस्टेबुलरी) की 175 कम्पनियां तैनात की गई हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. वहीं, रविवार को जयपुर में मतगणना से पहले प्रत्याशी ईश्वर की शरण में पहुंच रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी इन्द्रराज गुर्जर मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे और जीत की प्रार्थना की. सिरोही जिल में तीन विधानसभा सीटों के लिए मतगणना होगी. यहां जानिए पल-पल की अपडेट...

Last Updated : Dec 4, 2023, 7:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.