मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रमुख सचिव होंगे टी रविकांत. इसके साथ आईएएस आनंदी और सौम्या झा को संयुक्त सचिव लगाया गया है.
Rajasthan Oath Ceremony Live Updates : भजनलाल शर्मा बने राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री, सरकार बनने के साथ ही पहली तबादला सूची जारी - मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे भजनलाल शर्मा
Published : Dec 15, 2023, 9:42 AM IST
|Updated : Dec 15, 2023, 3:36 PM IST
15:35 December 15
सरकार बनने के साथ ही पहली तबादला सूची जारी
13:09 December 15
भजनलाल ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, 8 मिनट चला शपथ ग्रहण कार्यक्रम
भजनलाल ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ. दोपहर 1:05 था शपथ ग्रहण का मुहूर्त, ठीक समय पर किया गया शपथ ग्रहण. राज्यपाल ने दोनों डिप्टी सीएम को भी शपथ दिलाई. दो मिनट मुहूर्त के लिए इंतजार किया गया. 8 मिनट तक चला शपथ ग्रहण कार्यक्रम. 1 बजकर 13 मिनट पर कार्यक्रम की समाप्ति. पीएम मोदी ने समारोह में मौजूद जनता का अभिवादन किया.
12:53 December 15
मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाने के लिए मंगाया गया केक
सचिवालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन की धूम है. पूर्व सहायक कर्मचारी संघ अध्यक्ष राम प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में सहायक कर्मचारी जुटे हैं. मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाने के लिए केक मंगाया गया है. केक काटकर जन्मदिन मनाने की तैयारी है. सचिवालय में ऑफिस के बाहर जन्मदिन की शुभकामनाओं को लेकर फ्लेक्स, होर्डिंग लगाए गए हैं.
12:52 December 15
दीया कुमारी को पायलट और बैरवा को खाचरियावास का कक्ष मिला
सचिवालय में मंत्रियों के कार्यभार संभालने को लेकर चहल-पहल बढ़ी है. डिप्टी सीएम दीया कुमारी की लगी नेम प्लेट का का कमरा सुसज्जित हुआ. दीया को मिला है पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का 3103 नंबर का कक्ष मिला है. वहीं, प्रेमचंद बैरवा को पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का 2119 नंबर का कक्ष मिला है.
12:50 December 15
अमित शाह, नड्डा और गडकरी भी समारोह में पहुंचे
केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समारोह में पहुंचे.
12:34 December 15
ज्योति खंडेलवाल और सुमन शर्मा एक साथ शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचीं
पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल और महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा एक साथ शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचीं. 2009 में दोनों ने एक दूसरे के सामने मेयर का चुनाव लड़ा था. विधानसभा चुनाव से पहले ज्योति खंडेलवाल कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गईं थीं.
12:32 December 15
वसुंधरा राजे, अशोक गहलोत और शेखावत एक साथ पहुंचे
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, निवर्तमान सीएम अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एक साथ समारोह में पहुंचे. मंच पर अशोक गहलोत के साथ गजेंद्र सिंह शेखावत और वसुंधरा राजे के बैठने की चर्चा रही. समारोह के दौरान बैठने को लेकर अव्यवस्था दिखी. पास होने के बाद भी नहीं मिल रही बैठने की जगह. ऐसे में पास धारकों से पुलिस की बहस हुई और धक्का मुक्की की स्थिति बनी.
12:30 December 15
शपथ ग्रहण समारोह में बेकाबू भीड़ बैरिकेड्स तोड़कर अंदर घुसी
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने भारी संख्या में लोग पहुंचे. बेकाबू भीड़ बैरिकेड्स तोड़कर अंदर घुसी. भीड़ को रोकने में पुलिस के अधिकारी जुटे हैं. मंच से आगे भीड़ में धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान गिरने से एक महिला घायल हो गई.
12:15 December 15
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एमपी सीएम पहुंचे जयपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष विमान हुआ लैंड. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी पहुंचे एयरपोर्ट.
10:58 December 15
सीएम एकनाथ शिंदे बोले- पीएम मोदी पर जनता का भरोसा
आज प्रदेश की नई सरकार का शपथ ग्रहण. गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट. महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट. मीडिया से बातचीत में बोले CM एकनाथ शिंदे- पीएम मोदी पर जनता ने भरोसा किया. राजस्थान में जो जीत मिली है, वो पीएम मोदी के चेहरे पर मिली. तीनों राज्यों में नए चेहरों को मौका दिया. 2024 में मोदी के नेतृत्व में फिर से भाजपा.
10:14 December 15
शपथ ग्रहण से पहले देव दर्शन
शपथ ग्रहण से पहले देव दर्शन भजनलाल शर्मा ने किए गोविंद देव जी के दर्शन. राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शपथ ग्रहण से पहले संत मृदुल कृष्ण शास्त्री से सरल बिहारी मंदिर में मुलाकात की.
09:38 December 15
पिंजरापोल गोशाला पहुंचे भजनलाल शर्मा, गायों को खिलाया हरा चारा
शपथ ग्रहण से पहले भजनलाल शर्मा सांगानेर के पिंजरापोल गोशाला पहुंचे हैं. यहां उन्होंने गायों के हरा चारा खिलाया. इसके बाद वो सरल बिहारी मंदिर बीलवा में जाकर दर्शन करेंगे, बिलवा में श्रीमद् भागवत कथा में आचार्य मृदुल कृष्ण गोस्वामी से आशीर्वाद लेंगे.
09:33 December 15
शपथ के बाद सचिवालय के कमरा नंबर 219 में कार्यग्रहण करेंगे प्रेमचंद बैरवा
प्रेमचंद बैरवा शपथ के बाद सचिवालय जाएंगे, डिप्टी सीएम कमरा नंबर 219 में कार्यग्रहण करेंगे. डिप्टी सीएम के OSD रघुनंदन वशिष्ठ ने दी जानकारी.
09:18 December 15
गोवा और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री भी पहुंचे जयपुर
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. सी आर चौधरी ने की अगवानी. त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से साहा होटल के लिए रवाना हुए. पाली सांसद पीपी चौधरी भी हुए होटल के लिए रवाना हुए.
09:17 December 15
प्रेमचंद बैरवा मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे
प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने से पहले मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की.
09:13 December 15
Rajasthan Oath Ceremony Live Updates : यहां जानिए पल-पल की अपडेट
राजस्थान के14वें मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा शुक्रवार को शपथ लेंगे. आज भजनलाल शर्मा का जन्मदिन है. जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के बाहर होने वाले इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में देश के विभिन्न राज्यों के सीएम-डिप्टी सीएम सहित कई दिग्गज पदों पर बैठे नेता शरीक होंगे. इन ऐतिहासिक क्षणों के गवाह पीएम मोदी सहित केंद्रीय कैबिनेट के कई मंत्री भी बनेंगे. समारोह में एक लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान है.
15:35 December 15
सरकार बनने के साथ ही पहली तबादला सूची जारी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रमुख सचिव होंगे टी रविकांत. इसके साथ आईएएस आनंदी और सौम्या झा को संयुक्त सचिव लगाया गया है.
13:09 December 15
भजनलाल ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, 8 मिनट चला शपथ ग्रहण कार्यक्रम
भजनलाल ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ. दोपहर 1:05 था शपथ ग्रहण का मुहूर्त, ठीक समय पर किया गया शपथ ग्रहण. राज्यपाल ने दोनों डिप्टी सीएम को भी शपथ दिलाई. दो मिनट मुहूर्त के लिए इंतजार किया गया. 8 मिनट तक चला शपथ ग्रहण कार्यक्रम. 1 बजकर 13 मिनट पर कार्यक्रम की समाप्ति. पीएम मोदी ने समारोह में मौजूद जनता का अभिवादन किया.
12:53 December 15
मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाने के लिए मंगाया गया केक
सचिवालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन की धूम है. पूर्व सहायक कर्मचारी संघ अध्यक्ष राम प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में सहायक कर्मचारी जुटे हैं. मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाने के लिए केक मंगाया गया है. केक काटकर जन्मदिन मनाने की तैयारी है. सचिवालय में ऑफिस के बाहर जन्मदिन की शुभकामनाओं को लेकर फ्लेक्स, होर्डिंग लगाए गए हैं.
12:52 December 15
दीया कुमारी को पायलट और बैरवा को खाचरियावास का कक्ष मिला
सचिवालय में मंत्रियों के कार्यभार संभालने को लेकर चहल-पहल बढ़ी है. डिप्टी सीएम दीया कुमारी की लगी नेम प्लेट का का कमरा सुसज्जित हुआ. दीया को मिला है पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का 3103 नंबर का कक्ष मिला है. वहीं, प्रेमचंद बैरवा को पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का 2119 नंबर का कक्ष मिला है.
12:50 December 15
अमित शाह, नड्डा और गडकरी भी समारोह में पहुंचे
केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समारोह में पहुंचे.
12:34 December 15
ज्योति खंडेलवाल और सुमन शर्मा एक साथ शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचीं
पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल और महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा एक साथ शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचीं. 2009 में दोनों ने एक दूसरे के सामने मेयर का चुनाव लड़ा था. विधानसभा चुनाव से पहले ज्योति खंडेलवाल कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गईं थीं.
12:32 December 15
वसुंधरा राजे, अशोक गहलोत और शेखावत एक साथ पहुंचे
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, निवर्तमान सीएम अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एक साथ समारोह में पहुंचे. मंच पर अशोक गहलोत के साथ गजेंद्र सिंह शेखावत और वसुंधरा राजे के बैठने की चर्चा रही. समारोह के दौरान बैठने को लेकर अव्यवस्था दिखी. पास होने के बाद भी नहीं मिल रही बैठने की जगह. ऐसे में पास धारकों से पुलिस की बहस हुई और धक्का मुक्की की स्थिति बनी.
12:30 December 15
शपथ ग्रहण समारोह में बेकाबू भीड़ बैरिकेड्स तोड़कर अंदर घुसी
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने भारी संख्या में लोग पहुंचे. बेकाबू भीड़ बैरिकेड्स तोड़कर अंदर घुसी. भीड़ को रोकने में पुलिस के अधिकारी जुटे हैं. मंच से आगे भीड़ में धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान गिरने से एक महिला घायल हो गई.
12:15 December 15
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एमपी सीएम पहुंचे जयपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष विमान हुआ लैंड. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी पहुंचे एयरपोर्ट.
10:58 December 15
सीएम एकनाथ शिंदे बोले- पीएम मोदी पर जनता का भरोसा
आज प्रदेश की नई सरकार का शपथ ग्रहण. गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट. महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट. मीडिया से बातचीत में बोले CM एकनाथ शिंदे- पीएम मोदी पर जनता ने भरोसा किया. राजस्थान में जो जीत मिली है, वो पीएम मोदी के चेहरे पर मिली. तीनों राज्यों में नए चेहरों को मौका दिया. 2024 में मोदी के नेतृत्व में फिर से भाजपा.
10:14 December 15
शपथ ग्रहण से पहले देव दर्शन
शपथ ग्रहण से पहले देव दर्शन भजनलाल शर्मा ने किए गोविंद देव जी के दर्शन. राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शपथ ग्रहण से पहले संत मृदुल कृष्ण शास्त्री से सरल बिहारी मंदिर में मुलाकात की.
09:38 December 15
पिंजरापोल गोशाला पहुंचे भजनलाल शर्मा, गायों को खिलाया हरा चारा
शपथ ग्रहण से पहले भजनलाल शर्मा सांगानेर के पिंजरापोल गोशाला पहुंचे हैं. यहां उन्होंने गायों के हरा चारा खिलाया. इसके बाद वो सरल बिहारी मंदिर बीलवा में जाकर दर्शन करेंगे, बिलवा में श्रीमद् भागवत कथा में आचार्य मृदुल कृष्ण गोस्वामी से आशीर्वाद लेंगे.
09:33 December 15
शपथ के बाद सचिवालय के कमरा नंबर 219 में कार्यग्रहण करेंगे प्रेमचंद बैरवा
प्रेमचंद बैरवा शपथ के बाद सचिवालय जाएंगे, डिप्टी सीएम कमरा नंबर 219 में कार्यग्रहण करेंगे. डिप्टी सीएम के OSD रघुनंदन वशिष्ठ ने दी जानकारी.
09:18 December 15
गोवा और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री भी पहुंचे जयपुर
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. सी आर चौधरी ने की अगवानी. त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से साहा होटल के लिए रवाना हुए. पाली सांसद पीपी चौधरी भी हुए होटल के लिए रवाना हुए.
09:17 December 15
प्रेमचंद बैरवा मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे
प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने से पहले मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की.
09:13 December 15
Rajasthan Oath Ceremony Live Updates : यहां जानिए पल-पल की अपडेट
राजस्थान के14वें मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा शुक्रवार को शपथ लेंगे. आज भजनलाल शर्मा का जन्मदिन है. जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के बाहर होने वाले इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में देश के विभिन्न राज्यों के सीएम-डिप्टी सीएम सहित कई दिग्गज पदों पर बैठे नेता शरीक होंगे. इन ऐतिहासिक क्षणों के गवाह पीएम मोदी सहित केंद्रीय कैबिनेट के कई मंत्री भी बनेंगे. समारोह में एक लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान है.