रामगंजमंडी (कोटा) : पति से परेशान महिला ने अपनी 5 बेटियों के साथ कुएं में कूद कर जान दे दी. घटना में पांचों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने रविवार सुबह कुएं से 6 शव निकाले.
बताया जा रहा है कि महिला का पति से रोज झगड़ा (Husband Wife Fight) होता था. इससे परेशान होकर उसने अपनी जान (Kota Woman Committed Suicide) दे दी.
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला कोटा के रामगंजमंडी क्षेत्र (Ramganjmandi Of Kota) के चेचट थाना के कालियाखेड़ी (मदनपुरा ग्राम पंचायत) गांव का है. सूचना के बाद रामगंज मंडी डिप्टी एसपी प्रवीण नायक, सीआई राजेंद्र प्रसाद मीणा मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर मोडक अस्पताल की मर्चरी में रखवाया है.
ये भी पढ़ें - सड़क हादसे में मासूम समेत छह लोगों की मौत
पुलिस के अनुसार शिवलाल की पत्नी बादाम देवी (40) अपनी पांच बेटियों के साथ कुएं में कूद (Woman In Kota Committed Suicide with 5 kids) गई. उसके साथ 14 साल की सावित्री, 8 साल की अंजलि, 6 साल की काजल, 4 साल की गुंजन और 1 साल की मासूम अर्चना की डूबने से मौत हो गई. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया आत्महत्या का कारण पति-पत्नी का आपसी लड़ाई-झगड़ा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.