ETV Bharat / bharat

Rajasthan : जयपुर में Whatsapp पर वॉइस रिकॉर्डिंग कर पत्नी को दिया तीन तलाक, पीड़िता ने दर्ज करवाया मामला

राजस्थान के जयपुर जिले के रामगंज थाना इलाके में पति ने पत्नी को वॉइस रिकॉर्डिंग करके तीन तलाक (Triple Talaq in Jaipur) दे दिया. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस थाने में पति और ससुराल पक्ष पर मारपीट और गलत काम करवाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है.

author img

By

Published : Aug 20, 2023, 10:13 PM IST

Triple Talaq in Jaipur
Triple Talaq in Jaipur

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर से तीन तलाक का मामला सामने आया है. रामगंज थाना इलाके में पति ने पत्नी को व्हाट्सएप पर वॉइस रिकॉर्डिंग के जरिए तीन तलाक दे दिया, जिसके बाद पीड़िता ने रविवार को रामगंज थाने पहुंचकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़िता ने अपने पति और परिजनों पर मारपीट और गलत काम करवाने का भी आरोप लगाया है. जनवरी 2023 में दोनों का निकाह हुआ था.

गलत काम करने का बनाता था दबाव : रामगंज थाना अधिकारी मुनीन्द्र सिंह के मुताबिक पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया है कि 9 जनवरी 2023 को उसका निकाह हुआ था. आरोप है कि शादी के बाद से ही पति उसके साथ मारपीट करने लग गया था. इसमें ससुराल पक्ष के लोग भी साथ देते थे. पति नशे की हालत में उससे गलत काम करवाने का दबाव भी बनाता था और मना करने पर भी मारपीट करता था.

पढ़ें. राजस्थान : दहेज के मुकदमे में बयान देने आए पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, कहा- दूसरी लड़की से कर ली शादी

वॉइस रिकॉर्डिंग करके दिया तलाक : पीड़िता के अनुसार 19 जुलाई 2023 को उसके पति और सास ने सुबह 6 बजे मारपीट कर घर से निकाल दिया था. इसके बाद वो अपने पीहर चली गई. 20 जुलाई 2023 को महिला के पति ने मोबाइल से वॉइस रिकॉर्डिंग करके तलाक दे दिया. पीड़िता का कहना है कि उसके पति के बड़े भाई ने भी अपनी पत्नी को तलाक दिया हुआ है. पीड़िता ने खुद के और पीहर पक्ष के लोगों को भी जान का खतरा बताया है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला की रिपोर्ट लेकर उसकी जांच पड़ताल की जा रही है. परिवार और रिश्तेदारों से भी पूछताछ करके जानकारी जुटाई जाएगी.

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर से तीन तलाक का मामला सामने आया है. रामगंज थाना इलाके में पति ने पत्नी को व्हाट्सएप पर वॉइस रिकॉर्डिंग के जरिए तीन तलाक दे दिया, जिसके बाद पीड़िता ने रविवार को रामगंज थाने पहुंचकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़िता ने अपने पति और परिजनों पर मारपीट और गलत काम करवाने का भी आरोप लगाया है. जनवरी 2023 में दोनों का निकाह हुआ था.

गलत काम करने का बनाता था दबाव : रामगंज थाना अधिकारी मुनीन्द्र सिंह के मुताबिक पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया है कि 9 जनवरी 2023 को उसका निकाह हुआ था. आरोप है कि शादी के बाद से ही पति उसके साथ मारपीट करने लग गया था. इसमें ससुराल पक्ष के लोग भी साथ देते थे. पति नशे की हालत में उससे गलत काम करवाने का दबाव भी बनाता था और मना करने पर भी मारपीट करता था.

पढ़ें. राजस्थान : दहेज के मुकदमे में बयान देने आए पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, कहा- दूसरी लड़की से कर ली शादी

वॉइस रिकॉर्डिंग करके दिया तलाक : पीड़िता के अनुसार 19 जुलाई 2023 को उसके पति और सास ने सुबह 6 बजे मारपीट कर घर से निकाल दिया था. इसके बाद वो अपने पीहर चली गई. 20 जुलाई 2023 को महिला के पति ने मोबाइल से वॉइस रिकॉर्डिंग करके तलाक दे दिया. पीड़िता का कहना है कि उसके पति के बड़े भाई ने भी अपनी पत्नी को तलाक दिया हुआ है. पीड़िता ने खुद के और पीहर पक्ष के लोगों को भी जान का खतरा बताया है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला की रिपोर्ट लेकर उसकी जांच पड़ताल की जा रही है. परिवार और रिश्तेदारों से भी पूछताछ करके जानकारी जुटाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.