जयपुर. न्यायाधीशों की कमी से जूझ रहे राजस्थान हाईकोर्ट को जल्द ही 8 (Rajasthan High Court will soon get 8 new judges) नए न्यायाधीश मिलेंगे. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने न्यायिक कोटे से छह और वकील कोटे से दो नामों की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है. केंद्र सरकार इन नामों पर विचार करने के बाद जल्द ही इनके नियुक्ति वारंट राष्ट्रपति भवन से जारी होंगे.
जानकारी के अनुसार न्यायिक कोटे से राजेंद्र प्रकाश सोनी, अशोक कुमार जैन, योगेंद्र कुमार पुरोहित, भुवन गोयल, प्रवीर भटनागर और आशुतोष कुमार का नाम भेजा गया है. वहीं वकील कोटे से अनिल उपमन और नूपुर भाटी का नाम सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को भेजा है. बता दें कि तत्कालीन सीजे अकील कुरैशी के समय इन नामों की सिफारिश हाइकोर्ट कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट को भेजी थी.
पढ़ेंः उच्च न्यायालयों में 26 न्यायाधीशों को नियुक्त करने की अधिसूचना जारी
मालूम हो की राजस्थान हाइकोर्ट में न्यायाधीशों के कुल 50 पद स्वीकृत हैं. इनके मुकाबले 26 न्यायाधीश काम कर रहे हैं. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाइकोर्ट से जस्टिस टी. राजा का राजस्थान हाइकोर्ट तबादला किया है. उनके पद ग्रहण करने के बाद यह संख्या बढ़कर 27 हो जाएगी.
राजस्थान हाइकोर्ट में होंगे दो जज दंपतीः नुपुर भाटी को हाइकोर्ट जज नियुक्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को सिफारिश भेजी है. नूपुर भाटी हाइकोर्ट जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी की पत्नी हैं. जबकि हाईकोर्ट में पहले से ही पदासीन जस्टिस महेंद्र गोयल और जस्टिस शुभा मेहता पति-पत्नी हैं. इस लिहाज से राजस्थान हाईकोर्ट देश का पहला हाईकोर्ट है, जहां दो जज दंपती हैं.