जयपुर : राजस्थान और गुजरात के पूर्व राज्यपाल और जस्टिस रहे अंशुमान सिंह का सोमवार तड़के 4 बजे निधन हो गया. अंशुमान सिंह का लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में उपचार चल रहा था.
अंशुमान सिंह के निधन से राजस्थान में भी शोक की लहर है. राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा सहित राजस्थान से जुड़े कई जनप्रतिनिधियों ने अंशुमान सिंह के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की.
पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बोले- भारत में कोरोना महामारी हो रही खत्म
7 जुलाई 1935 को इलाहाबाद में जन्में जस्टिस अंशुमान सिंह को 17 अप्रैल 1998 को गुजरात का राज्यपाल नियुक्त किया गया. राजस्थान के राज्यपाल के रूप में 16 जनवरी 1999 को पदभार ग्रहण किया था.