ETV Bharat / bharat

Rajasthan : भीलवाड़ा पुलिस ने निजी बस से जब्त की 2.22 करोड़ की चांदी की सिल्लियां, 4 आरोपी डिटेन

राजस्थान के भीलवाड़ा में बुधवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक निजी ट्रेवल्स की बस से 293 किलो से अधिक चांदी की सिल्लियां जब्त की हैं. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया है.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2023, 9:23 PM IST

silver ingots seized in Rajasthan
भीलवाड़ा में चांदी की सिल्लियां जब्त

भीलवाड़ा. राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर लागू हुई आचार संहिता के बीच भीलवाड़ा जिले की प्रतापनगर पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक निजी ट्रेवल्स बस की डिग्गी से 293.38 किलोग्राम चांदी की सिल्लियां जब्त की हैं. जब्त चांदी की सिल्लियों की अनुमानित कीमत करीब 2.22 करोड़ रुपए आंकी गई है. पुलिस ने इस मामले में दो बस चालकों समेत चार लोगों को हिरासत में लेते हुए बस को जब्त कर लिया है.

बस की डिग्गी से मिली चांदी की सिल्लियांः पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र के लैंडमार्क होटल के पास श्रीनाथ ट्रेवल्स की बस खड़ी थी. मुखबिर की सूचना पर बस की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान बस की डिग्गी में रखे 25 पार्सल में 238.38 किलो चांदी की सिल्लियां जब्त की गई हैं. उन्होंने बताया कि जब्त चांदी की सिल्लियों की बाजार में कीमत 2.22 करोड़ रुपए हैं.

पढ़ें. Bharatpur Crime News: यूपी से कार में ला रहे थे 38 लाख रुपए की चांदी, 6 आरोपी गिरफ्तार

चार लोगों को लिया हिरासत मेंः पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने बस चालक मेहसाना गुजरात निवासी अनिल कुमार, हिम्मतनगर गुजरात निवासी फिरोज खान को हिरासत में लिया है. साथ ही कुरियर बॉय भीलवाड़ा के संजय कॉलोनी निवासी छोटू परमार और दीपू सिकरवार को भी हिरासत में लिया है. छोटू परमार और दीपू सिकरवार मूल रूप से आगरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

वाणिज्य व आईटी टीम ने शुरू की जांचः एसपी ने बताया कि भारी मात्रा में जब्त चांदी की सूचना वाणिज्य कर व आयकर विभाग को दी गई. सूचना पर पहुंचे वाणिज्य कर और आयकर विभाग के नोडल अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ करते हुए पता लगाने में जुटी है कि चांदी कहां से लेकर आए थे और इसकी सप्लाई कहां होनी थी.

भीलवाड़ा. राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर लागू हुई आचार संहिता के बीच भीलवाड़ा जिले की प्रतापनगर पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक निजी ट्रेवल्स बस की डिग्गी से 293.38 किलोग्राम चांदी की सिल्लियां जब्त की हैं. जब्त चांदी की सिल्लियों की अनुमानित कीमत करीब 2.22 करोड़ रुपए आंकी गई है. पुलिस ने इस मामले में दो बस चालकों समेत चार लोगों को हिरासत में लेते हुए बस को जब्त कर लिया है.

बस की डिग्गी से मिली चांदी की सिल्लियांः पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र के लैंडमार्क होटल के पास श्रीनाथ ट्रेवल्स की बस खड़ी थी. मुखबिर की सूचना पर बस की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान बस की डिग्गी में रखे 25 पार्सल में 238.38 किलो चांदी की सिल्लियां जब्त की गई हैं. उन्होंने बताया कि जब्त चांदी की सिल्लियों की बाजार में कीमत 2.22 करोड़ रुपए हैं.

पढ़ें. Bharatpur Crime News: यूपी से कार में ला रहे थे 38 लाख रुपए की चांदी, 6 आरोपी गिरफ्तार

चार लोगों को लिया हिरासत मेंः पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने बस चालक मेहसाना गुजरात निवासी अनिल कुमार, हिम्मतनगर गुजरात निवासी फिरोज खान को हिरासत में लिया है. साथ ही कुरियर बॉय भीलवाड़ा के संजय कॉलोनी निवासी छोटू परमार और दीपू सिकरवार को भी हिरासत में लिया है. छोटू परमार और दीपू सिकरवार मूल रूप से आगरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

वाणिज्य व आईटी टीम ने शुरू की जांचः एसपी ने बताया कि भारी मात्रा में जब्त चांदी की सूचना वाणिज्य कर व आयकर विभाग को दी गई. सूचना पर पहुंचे वाणिज्य कर और आयकर विभाग के नोडल अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ करते हुए पता लगाने में जुटी है कि चांदी कहां से लेकर आए थे और इसकी सप्लाई कहां होनी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.