बांसवाड़ा. राजस्थान में बांसवाड़ा रेंज आईजी एस परिमला ने दो बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्करों की 12 करोड़ की संपत्ति को सीज किया है. इसका खुलासा आईजी ने गुरुवार दोपहर को अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान किया है. उन्होंने बताया कि कार्रवाई प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार और उनकी टीम की ओर से की गई है. यह तमाम संपत्ति सीज करने की कार्रवाई केंद्र सरकार की अथॉरिटी से अनुमति लेने के बाद की गई है.
16 लोगों को किया गिरफ्तार : बांसवाड़ा रेंज आईजी एस परिमला ने दावा किया कि राजस्थान में इस प्रकार की कार्रवाई पहली बार हुई है. उन्होंने बताया कि छोटी सादड़ी के सीआई दीपक कुमार ने 25 मार्च 2023 को 3 स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की, तभी आरोपी नाकाबंदी तोड़कर पुलिस पर फायरिंग करने लगे. इस घटना में दो तस्करों के पैर में गोली लगी पर वे भाग निकले. इस मामले में जांच पड़ताल के बाद गाड़ियों से 20 किलो अफीम, 1300 किलोग्राम डोडा चूरा, दो पिस्टल और कुछ कारतूस बरामद किए थे. बाद में कार्रवाई करते हुए कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें 48 बैंक खाते फ्रीज किए गए हैं.
पढ़ें. Drug Trafficking in Jaisalmer : एक और संदिग्ध डिटेन, DIG क्राइम ब्रांच भी पहुंचे जैसलमेर
संपत्ति की कीमत 7 करोड़ से ज्यादा : उन्होंने बताया कि इस मामले में जानकारी के बाद पता चला कि गिरोह का मुख्य सरगना कमल सिंह उर्फ कमल राणा पुत्र डूंगर सिंह निवासी बंबोरी प्रतापगढ़ है. मुख्य आरोपी और उसके दो सहयोगी सुनील और ओम प्रकाश को शिरडी महाराष्ट्र के एक होटल से गिरफ्तार किया गया. इस मामले में आगे कार्रवाई करते हुए करीब 8 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है. यह चल-अचल संपत्ति आरोपियों के साथ ही कमल की पत्नी के नाम पर भी थी. पुलिस ने प्रतापगढ़, सिरोही जिले के जावाल और पाली जिले के बाली गांव में भी कार्रवाई की है. साथ में कुछ कार्रवाई मध्य प्रदेश के मंदसौर और नीमच में की गई है, जहां प्लॉट खरीदकर मकान बनाया गया था. यहां की जमीन एक अन्य सहयोगी अजूबा राम उर्फ तेजू के नाम पर थी. सीज की गई कुल संपत्ति की कीमत 7 करोड़ 51 लाख रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है.
पढ़ें. महिलाओं को ढाल बना 70 लाख की अफीम गुजरात भेजने की कोशिश, दो महिलाओं सहित चार गिरफ्तार
चार करोड़ की जमीन सीज : ऐसे ही मार्च महीने में दूसरी रिपोर्ट कमलेश पुत्र विष्णु दास बैरागी, शैलेंद्र पुत्र विष्णु दास बैरागी और विष्णु दास पुत्र तुलसीराम बैरागी निवासी प्रतापगढ़ के खिलाफ दर्ज की गई. उनके पास से 3 किलो अफीम, 2 पिस्टल, 3 कारतूस, 14 लाख 330 रुपए के साथ में एक कार, एक स्कॉर्पियो, 5 बाइक जब्त की गई. इस मामले में जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि आरोपियों ने बिरावली गांव में नेशनल हाईवे पर जमीन खरीद कर मकान का निर्माण कराया है. साथ ही पीपलखूंट में नेशनल हाईवे पर एक तीन मंजिला कंपलेक्स भी बनाया है.
पुलिस उनकी जमीनों को अटैच करने की कार्रवाई कर रही थी, इस दौरान आरोपी के बहनोई सुनील बैरागी निवासी बोरवन जावन मध्य प्रदेश, उसके सहयोगी प्रकाश पटेल निवासी पीपलखूंट और बांसवाड़ा के घाटोल निवासी गिरीश जैन ने फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार कर उनकी जमीनों को गिरवी रखने का षड्यंत्र रचा. ऐसे में उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही मकान और तीन मंजिला कंपलेक्स को सीज कर दिया गया है. साथ में 3 कार और 5 बाइक भी जब्त की है. सभी आरोपियों के बैंक खातों को फ्रीज करवा दिया गया है. इस पूरी संपत्ति की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए आंकी गई है.