जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 651 हो गई है. रविवार को 165 नए कोरोना संक्रमित मरीज प्रदेश में सामने आए हैं, जबकि 7 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के चलते दौसा में एक मरीज की मौत भी हुई है. साथ ही कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या केवल 9 रही.
प्रदेश की बात करें तो आज भी कोरोना के सर्वाधिक 54 मरीज राजधानी जयपुर में सामने आए. इसके अलावा बीकानेर में 21, राजसमंद में 15, नागौर में 14, जोधपुर में 13, उदयपुर और झालावाड़ में 9, चित्तौड़गढ़ में 7, अजमेर में 5, कोटा में 3, सिरोही, सीकर और अलवर में 2-2 मरीज और बारां और दौसा में एक-एक मरीज कोरोना के सामने आए हैं.
पढ़ें. Corona in India: देश में 24 घंटे में कोविड-19 के 5,357 नए मामले आए सामने
प्रदेश में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की बात की जाए तो राजधानी जयपुर में प्रदेश के सर्वाधिक 183, जोधपुर में 71, उदयपुर में 60, बीकानेर में 57, राजसमंद में 48, अजमेर में 36, अलवर में 30, झालावाड़ में 30, चित्तौड़गढ़ में 23, नागौर में 22 एक्टिव केस हैं. जबकि टोंक, सिरोही, सीकर, सवाई माधोपुर, पाली, कोटा, गंगानगर, दौसा, चूरू ,बूंदी, बारां जिले में 1 से लेकर 20 तक एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही प्रदेश के बांसवाड़ा, बाड़मेर, भरतपुर, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जालौर, करौली, प्रतापगढ़ जिले में अब तक कोरोना के एक भी एक्टिव केस नहीं हैं. कोरोना की बढ़ती रफ्तार के चलते अब स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है. इसके चलते 10 और 11 अप्रैल को राजस्थान के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन होगा. इसमें अस्पतालों में ऑक्सीजन, दवाइयां, बेड्स आदि की स्थिति देखी जाएगी.
दौसा में एक की मौत : दौसा के चिकित्सा प्रशासन की ओर से बताया गया कि 9 अप्रैल को जारी कोरोना रिपोर्ट में दौसा में एक की मौत हो गई है. मरीज आर यू एच एस में भर्ती था. उसे सांस लेने में दिक्कत होने पर भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान 7 अप्रैल को उसकी मौत हो गई है.