ETV Bharat / bharat

Rajasthan Elections 2023 : पीएम मोदी और जेपी नड्डा पर बरसे सीएम गहलोत, कहा- वसुंधरा राजे की खीज हम पर निकाल रहे ये लोग - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Rajasthan Assembly Elections 2023, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को विजन 2030 डॉक्यूमेंट जारी किया. इस मौके पर सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर जमकर हमला बोला.

Rajasthan Elections 2023
Rajasthan Elections 2023
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 9:05 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 10:37 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर. राजस्थान में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में राज्य की दोनों ही प्रमुख पार्टियां सियासी रैलियों व योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के जरिए वोटरों को साधने की जुगत में लगी हैं. साथ ही एक-दूसरे पर हमले और बयानबाजी भी तेज हो गई है. इसी कड़ी में गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा हो या फिर पीएम मोदी ये दोनों ही नेता इन दिनों राजस्थान में झूठ की सियासत कर रहे हैं, ताकि राज्य की भोली भाली जनता को किसी तरह से बरगलाया जा सके. दरअसल, जोधपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा था. वहीं, सीएम ने पीएम के आरोपों को निराधार करार देते हुए उक्त बातें कही.

पूर्व सीएम की खीज हम निकाल रहे - सीएम ने कहा कि झगड़ा उनका पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से है और ये लोग आरोप हम पर लगा रहे हैं. मोदी कहते हैं कि जोधपुर में हिंसा में कई लोगों की जान चली गई, लेकिन उन्हें कोई बताएं कि जोधपुर में कोई हिंसा हुई ही नहीं है. इतना ही नहीं गहलोत ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी निशाने पर लिया और कहा कि नड्डा यहां सभाओं के जरिए लोगों में भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने आगे विजन 2030 की बात करते हुए कहा कि उन्हें पता नहीं है कि 2023 पहले आता है. साथ ही कहा कि 2030 से भी पहले 2028 आता है और राज्य की जनता सब देख और समझ रही है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Election 2023 : भाजपा ने कन्हैयालाल हत्याकांड को बनाया चुनावी मुद्दा, गहलोत सरकार की बढ़ सकती है मुश्किलें

भाजपा की योजनाओं को हमने नहीं किया बंद - सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी राजस्थान में लगातार दौरा कर रहे हैं. खैर, उससे हमें कोई एतराज नहीं है. लेकिन वो झूठे आरोप लगा रहे हैं, जो सही नहीं है. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से उनका पुराना झगड़ा है, जिसे सभी जानते भी है. गहलोत ने कहा कि हम भाजपा की योजनाओं को बंद नहीं कर रहे हैं. ईआरसीपी भाजपा की ही योजना थी. इसे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लेकर आई थीं, जिसे हमने आगे बढ़ाने का काम किया है.

पीएम ने नहीं पूरा किया अपना वादा - सीएम ने कहा कि केंद्र ने भड़काकर बांध के काम को रुकवाने की कोशिश की. ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि उनका आपस पुराना झगड़ा था. ये झगड़ा वसुंधरा राजे और भाजपा हाईकमान के बीच का है, लेकिन इसका खामियाजा राजस्थान की जनता भुगत रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का वादा किया था. जिसे उन्हें पूरा करना चाहिए, लेकिन वो नहीं किए.

टुकड़ों में घोषणा क्यों - मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर को 100 रुपए सस्ता किए जाने की घोषणा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आखिर टुकड़ों में घोषणा क्यों कर रहे हैं? उन्हें करनी है तो एक बार में करें. पहले 200 और फिर 100 रुपए. इस तरह से टुकड़ों में घोषणाओं का क्या मतलब है?गहलोत ने कहा कि हमने जिस तरह से 500 की राहत उज्ज्वला योजना में दी है, उसे केंद्र सरकार पर दबाव बना है और इसलिए उन्हें भी गैस सिलेंडर के दामों में कमी करनी पड़ रही है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Election 2023 : पीएम मोदी के राजस्थान दौरों का सियासी पैगाम, क्या भाजपा के लिए मुश्किल हो रहा सियासी रण?

लाल डायरी पर बोले सीएम - उन्होंने आगे पीएम मोदी को लेकर कहा कि वो मार्केटिंग के गुरु हैं, लेकिन हम तो सिर्फ काम करने वाले लोग हैं. हमें केवल व केवल अपने काम पर विश्वास है. इन दिनों पीएम मोदी अपनी सभाओं में लाल डायरी का खूब जिक्र कर रहे हैं. लेकिन हकीकत यह है कि ये वही लोग हैं, जिन्होंने हमारी सरकार गिराने की कोशिश की थी. पार्टी के विधायकों को खरीद कर तोड़ने की कोशिश की, लेकिन हम ने उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया.

दंगों पर झूठ बोल रहे मोदी - सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जोधपुर में जो दंगे हुए उस समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहां थे. गहलोत ने कहा कि उन्हें कौन इस तरह का फीडबैक देता है. ये उनकी समझ से परे है, क्योंकि जोधपुर में कोई दंगा हुआ ही नहीं है. आगे कन्हैयालाल की हत्या पर सीएम ने कहा कि वो घटना के दौरान जोधपुर के दौरे पर थे, लेकिन जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी हुई वो दौरा रद्द कर खुद उदयपुर पहुंचे. साथ ही मौके पर मुख्य सचिव और डीजीपी को भी बुलाया था. उन्होंने कहा कि हमने आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया, जिसका नतीजा रहा है कि आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया.

सीएम का नड्डा पर निशाना - गहलोत ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि सीएम विजन 2030 की बात करते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं की 2023 पहले आता है. गहलोत ने कहा कि मुझे पता है कि 2023 पहले आता है, लेकिन उन्हें यह पता नहीं है कि 2030 से पहले 2028 भी आता है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर. राजस्थान में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में राज्य की दोनों ही प्रमुख पार्टियां सियासी रैलियों व योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के जरिए वोटरों को साधने की जुगत में लगी हैं. साथ ही एक-दूसरे पर हमले और बयानबाजी भी तेज हो गई है. इसी कड़ी में गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा हो या फिर पीएम मोदी ये दोनों ही नेता इन दिनों राजस्थान में झूठ की सियासत कर रहे हैं, ताकि राज्य की भोली भाली जनता को किसी तरह से बरगलाया जा सके. दरअसल, जोधपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा था. वहीं, सीएम ने पीएम के आरोपों को निराधार करार देते हुए उक्त बातें कही.

पूर्व सीएम की खीज हम निकाल रहे - सीएम ने कहा कि झगड़ा उनका पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से है और ये लोग आरोप हम पर लगा रहे हैं. मोदी कहते हैं कि जोधपुर में हिंसा में कई लोगों की जान चली गई, लेकिन उन्हें कोई बताएं कि जोधपुर में कोई हिंसा हुई ही नहीं है. इतना ही नहीं गहलोत ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी निशाने पर लिया और कहा कि नड्डा यहां सभाओं के जरिए लोगों में भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने आगे विजन 2030 की बात करते हुए कहा कि उन्हें पता नहीं है कि 2023 पहले आता है. साथ ही कहा कि 2030 से भी पहले 2028 आता है और राज्य की जनता सब देख और समझ रही है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Election 2023 : भाजपा ने कन्हैयालाल हत्याकांड को बनाया चुनावी मुद्दा, गहलोत सरकार की बढ़ सकती है मुश्किलें

भाजपा की योजनाओं को हमने नहीं किया बंद - सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी राजस्थान में लगातार दौरा कर रहे हैं. खैर, उससे हमें कोई एतराज नहीं है. लेकिन वो झूठे आरोप लगा रहे हैं, जो सही नहीं है. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से उनका पुराना झगड़ा है, जिसे सभी जानते भी है. गहलोत ने कहा कि हम भाजपा की योजनाओं को बंद नहीं कर रहे हैं. ईआरसीपी भाजपा की ही योजना थी. इसे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लेकर आई थीं, जिसे हमने आगे बढ़ाने का काम किया है.

पीएम ने नहीं पूरा किया अपना वादा - सीएम ने कहा कि केंद्र ने भड़काकर बांध के काम को रुकवाने की कोशिश की. ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि उनका आपस पुराना झगड़ा था. ये झगड़ा वसुंधरा राजे और भाजपा हाईकमान के बीच का है, लेकिन इसका खामियाजा राजस्थान की जनता भुगत रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का वादा किया था. जिसे उन्हें पूरा करना चाहिए, लेकिन वो नहीं किए.

टुकड़ों में घोषणा क्यों - मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर को 100 रुपए सस्ता किए जाने की घोषणा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आखिर टुकड़ों में घोषणा क्यों कर रहे हैं? उन्हें करनी है तो एक बार में करें. पहले 200 और फिर 100 रुपए. इस तरह से टुकड़ों में घोषणाओं का क्या मतलब है?गहलोत ने कहा कि हमने जिस तरह से 500 की राहत उज्ज्वला योजना में दी है, उसे केंद्र सरकार पर दबाव बना है और इसलिए उन्हें भी गैस सिलेंडर के दामों में कमी करनी पड़ रही है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Election 2023 : पीएम मोदी के राजस्थान दौरों का सियासी पैगाम, क्या भाजपा के लिए मुश्किल हो रहा सियासी रण?

लाल डायरी पर बोले सीएम - उन्होंने आगे पीएम मोदी को लेकर कहा कि वो मार्केटिंग के गुरु हैं, लेकिन हम तो सिर्फ काम करने वाले लोग हैं. हमें केवल व केवल अपने काम पर विश्वास है. इन दिनों पीएम मोदी अपनी सभाओं में लाल डायरी का खूब जिक्र कर रहे हैं. लेकिन हकीकत यह है कि ये वही लोग हैं, जिन्होंने हमारी सरकार गिराने की कोशिश की थी. पार्टी के विधायकों को खरीद कर तोड़ने की कोशिश की, लेकिन हम ने उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया.

दंगों पर झूठ बोल रहे मोदी - सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जोधपुर में जो दंगे हुए उस समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहां थे. गहलोत ने कहा कि उन्हें कौन इस तरह का फीडबैक देता है. ये उनकी समझ से परे है, क्योंकि जोधपुर में कोई दंगा हुआ ही नहीं है. आगे कन्हैयालाल की हत्या पर सीएम ने कहा कि वो घटना के दौरान जोधपुर के दौरे पर थे, लेकिन जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी हुई वो दौरा रद्द कर खुद उदयपुर पहुंचे. साथ ही मौके पर मुख्य सचिव और डीजीपी को भी बुलाया था. उन्होंने कहा कि हमने आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया, जिसका नतीजा रहा है कि आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया.

सीएम का नड्डा पर निशाना - गहलोत ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि सीएम विजन 2030 की बात करते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं की 2023 पहले आता है. गहलोत ने कहा कि मुझे पता है कि 2023 पहले आता है, लेकिन उन्हें यह पता नहीं है कि 2030 से पहले 2028 भी आता है.

Last Updated : Oct 5, 2023, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.