डूंगरपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार गुरुवार शाम को समाप्त हो जाएगा. इससे पहले सभी पार्टियां धुंआधार सभाएं करने में जुटी हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने भावजी महाराज को याद करते हुए कहा कि आज एक भविष्यवाणी करता हूं कि इस बार क्या, अब कभी भी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी.
पेपर लीक पर घेरा : उन्होंने कहा कि वागड़ क्षेत्र कांग्रेस के कुशासन का भुक्तभोगी है. कांग्रेस के पाले माफियाओं ने युवाओं का भविष्य बर्बाद किया. युवाओं के सपने चकनाचूर हुए, क्योंकि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में हर सरकारी भर्ती में घोटाला किया. नेताओं के करीबियों के बच्चे अफसर बन गए और आपके बच्चे चुन-चुन कर बाहर कर दिए गए. ऐसे लोगों को राजस्थान की धरती पर से साफ करना है.
पढ़ें. Ground Report : पिंक सिटी में पीएम का जोरदार स्वागत, एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे शहरवासी
लाल डायरी के पन्ने खुल रहे : उन्होंने कहा कि आज छापे में लॉकरों से सोने की ईंटें निकल रही हैं. काले कारनामों की लाल डायरी के पन्ने खुल रहे हैं. इसमें गहलोत सरकार की काली सच्चाई है. लोकतंत्र ने आपको कुशासन वाली इस कांग्रेस सरकार को बदलने का मौका दिया है. कभी-कभी छोटी गलटी 5 साल भुगतने के लिए मजबूर कर देती है, इसलिए इस बार कमल के फूल के अलावा किसी दूसरे, तीसरे दल को वोट नहीं देना है. अगर वोट दिया तो वो सीधा कांग्रेस को जाएगा.
आपके सपने, मेरे संकल्प : उन्होंने कहा कि राजस्थान को अपराधों, दंगों, महिला अत्याचार, भ्रष्टाचार से मुक्त करना होगा. कांग्रेस की विदाई इसलिए जरूरी है, ताकि केंद्र सरकार की योजना तेजी से लागू हो सके. अभी केंद्र से पैसे भेजे जाते हैं, लेकिन जयपुर में बैठे लोग उसे पहुंचने नहीं देते, तो मोदी क्या करेगा? आपके सपने, मेरे संकल्प हैं, इसलिए सारी रुकावटें दूर करिए.
पढे़ं. डूंगरपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी LIVE
मोदी की गारंटी हर झूठे वादों पर भारी: उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के राजस्थान को विकास के लिए निवेश और नौकरी बीजेपी ही दे सकती है. गुजरात में देखो कितनी प्रगति है, राजस्थान में क्यों नहीं दिख रही? वहां की जनता ने कमल पर भरोसा किया तो उन्हें विकास मिला. यहां कांग्रेस को वोट दिया तो उनके बंगले बनते गए और आपके लिए कुछ नहीं हुआ. मोदी की गारंटी हर झूठे वादों पर भारी है. जहां कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है.
जो कांग्रेस ने सोचा तक नहीं वो भाजपा ने कर दिखाया : कांग्रेस ने दशकों के शासन काल में जो सोचा तक नहीं, वो बीते 10 साल में भाजपा ने देशवासियों के चरणों में समर्पित किया. किसी ने कल्पना नहीं कि 80 करोड़ को मुफ्त राशन मिलेगा, वो भी 3 साल से. कांग्रेस सरकार के काल में अनाज सड़ जाता था, लेकिन गरीबों को अनाज देने से मना कर दिया. उन्होंने आश्वासन दिया कि मुफ्त राशन की योजना 5 साल तक चालू रहेगी. उन्होंने कहा कि गरीब को मुफ्त इलाज मिलेगा, दवाइयां 80 प्रतिशत सस्ती मिलेंगी, किसी ने नहीं सोचा था. भाजपा ने आयुष्मान योजना, जन औषधी केंद्र से यह संभव कर दिखाया.
आदिवासियों को कांग्रेस ने कभी नहीं पूछा: उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने गरीबों को, आदिवासियों को झुग्गी में रखा, खुले में शौच करने, धुंए में जीने को मजूबर किया. पानी के लिए दर दर भटकने को मजबूर किया. प्रदेश की बहनों ने कांग्रेस से उम्मीद नहीं की. करोड़ों आदिवासियों को कांग्रेस ने कभी नहीं पूछा. वहीं, भाजपा ने आदिवासी कल्यान के लिए अलग मंत्रालय बनाया. बजट कई गुना बढ़ाया. आज 90 वन उपज पर एमएसपी मिल रही है. पशुधन सुरक्षित रहे इसके लिए भाजपा ने 15 हजार करोड़ पशुओं के टीकाकरण का अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि इसी गहलोत सरकार ने अपने दूसरे काल में वन क्षेत्र में मवेशी चराने पर, घास काटने पर जुर्माने को 500 से बढ़ाकर 25 हजार कर दिया था. भाजपा ने गहलोत के इस निर्णय को खत्म किया.
आदिवासियों से किया ये वादा : उन्होंने कहा कि जिस तरह पहले अंग्रेज भारतीयों को गुलाम मानते थे, वैसा ही व्यवहार कांग्रेस गरीब और आदिवासियों के साथ करती है. कांग्रेस ने आदिवासियों के स्वाभिमान को चोट पहुंचाई है. भाजपा को शिक्षा और स्वास्थ्य की चिंता है, इसलिए केंद्रीय सहायता से डूंगरपुर में मेडिकल कॉलेज खोला. इसके अलावा भी कई जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने जा रहे हैं. आदिवासियों के लिए भी रिक्तियां जल्द भरी जाएंगी.
कांग्रेस एक परिवार की गुलाम : उन्होंने कहा कि जिस तरह भाजपा के कार्यकाल में तीर्थों का कायाकल्प हुआ, उसी तरह मानगढ़ और बेणेश्वर धाम का विकास होगा. कांग्रेस की सरकार नीचा दिखान में कभी कसर नही छोड़ती. उन्होंने सरदार पटेल, बाबा साहेब का भी अपमान किया. भाजपा ने गुजरात के एकता नगर के केवड़िया में सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित करवाई, लेकिन कांग्रेस का एक भी नेता स्टैच्यू ऑफ यूनिटी नहीं गया. कांग्रेस से सावधान रहना है, क्योंकि कांग्रेस न दलितों की है, न पिछड़ों की, न आदिवासियों की, न ही गरीबों की. ये पार्टी बस एक परिवार की गुलाम होकर रह गई है.
मल्लिकार्जुन खड़गे की फोटो नहीं होने का जिक्र : उन्होंने कहा कि जयपुर में कांग्रेस की होर्डिंग्स लगी थी. इसमें सीएम की बड़ी-बड़ी तस्वीर थी, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष की नहीं थी. कांग्रेस के एमपी की थी, लेकिन अध्यक्ष जो दलित है और सबसे सीनियर है उनकी फोटो नहीं थी. उन्होंने कहा कि दलित नेता खड़गे की फोटो लगाते तो नौकरी नहीं चली जाती.