रायपुर: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाना है. पीएम मोदी ने पहले चरण के तहत 6 अगस्त को 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. इस योजना के तहत इन रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर यात्री सुविधाएं रिडेवलप की जाएंगी. इसी को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. सीएम बघेल ने एयरपोर्ट की तर्ज पर देश के बड़े रेलवे स्टेशनों को चमकाकर नीलाम करने का आरोप लगाया है. हालांकि भापजा ने भी तुरंत ही सीएम बघेल के बयान पर पलटवार किया.
निजी हाथों में चले जाएंगे रेलवे स्टेशन: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री को मैंने पत्र भी लिखा है. लगातार ट्रेन विलंब से चल रही हैं, निरस्त हो रही हैं. यह बहुत दुखद है. क्योंकि छत्तीसगढ़ में ग्रामीण बसाहट ज्यादा है. कहीं भी आने जाने के लिए सस्ता साधन कोई है, तो वह ट्रेन है. सीएम बघेल ने एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशनों का भी पुनर्विकास करके निजी हाथों में सौंपने का आरोप लगाया है.
ट्रेन का विलंब से पहुंचना या कैंसिल होना दुर्भाग्यजनक है. लेकिन हो क्या रहा है, जिस प्रकार से एयरपोर्ट को चमकाया जाता है, इन्वेस्ट करते हैं और उसके बाद उसे नीलाम करते हैं. यहां भी वही स्थिति होगी कि देश के बड़े-बड़े स्टेशन हैं, उसका मॉडिफिकेशन करेंगे फिर वह भी निजी हाथों में चला जाएगा. -भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़
नगरनार बना नहीं और बेचने की तैयारी शुरू: पीएम ने हाल ही में बयान दिया था कि विपक्ष अभी भी पुराने तरीके पर चल रही है. सभी अच्छी योजनाओं का वह विरोध करते है. इस पर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया. कहा देश की संपत्ति को बेचेंगे तो नए पुराने क्या, सभी स्तर पर विरोध होगा. सारी संपत्ति को तो बेच रहे हैं. अभी नगरनार बना नहीं, बेचने की तैयारी शुरू, तो इसका क्या विरोध नहीं होना चाहिए. इतना ही नहीं सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 अगस्त को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे पर भी तंज किया.
झूठ परोस कर गए हैं. पहले आए थे साइंस कॉलेज ग्राउंड पर तो धान खरीदी पर कह रहे थे कि भारत सरकार खरीदी करती है. अभी पता नहीं फिर और क्या बोलेंगे. -भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़
'राहुल गांधी से डरते हैं सत्ताधारी लोग': मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी की सदस्यता वापस बहाल न किए जाने को लेकर भी केंद्र पर सवाल खड़े किए. सीएम बघेल ने कहा चाहे वह लोकसभा हो या केंद्र सरकार हो, निष्पक्षता की उम्मीद लोग करते हैं. लेकिन इस सरकार से हम वह उम्मीद नहीं कर सकते. जिस तत्परता से राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त की गई, जिस तत्परता के साथ उनके सरकारी बंगले को खाली कराया गया, अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया, उसके बाद भी उसमें कोई प्रगति दिखाई नहीं दे रही है. इसका मतलब यही है कि राहुल से सत्ताधारी लोग कितना डरते हैं.
भाजपा ने कांग्रेस को बताया विकास विरोधी: पीएम मोदी पर सीएम बघेल के बयान के फौरन बाद ही भाजपा ने भी करार पलटवार करते कांग्रेस को विकास विरोधी करार दिया. साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार पर जल जंगल जमीन बेचने का आरोप लगाया.
देश का विकास हो रहा है, देश के सारे रेलवे स्टेशन का मॉडिफिकेशन किया जा रहा है. इसमें भूपेश बघेल को इतनी चिंता करने की आवश्यकता क्यों पड़ रही है. पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर इस प्रकार की बयानबाजी का क्या औचित्य है. वास्तव में पूरा देश आज नरेंद्र मोदी के साथ चल रहा है. देश का विकास हो रहा है. इससे कांग्रेसियों को पीड़ा होना लाजमी है. इनके विकास विरोधी चेहरे को इनका यह बयान स्पष्ट करता है. -गौरीशंकर श्रीवास, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा
एयरपोर्ट की तर्ज पर डेवलप होंगे छत्तीसगढ़ से 7 स्टेशन: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के चयनित 7 रेलवे स्टेशनों के रिडेवलपमेंट का काम रविवार को शुरू हुआ. बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस, अकलतरा और तिल्दा नेवरा रेलवे स्टेशन के साथ ही महासमुंद रेलवे स्टेशन में एयरपोर्ट की तर्ज पर 1460 करोड़ खर्च कर यात्री सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास होगा. योजना के तहत रायपुर स्टेशन को 470 करोड़, बिलासपुर स्टेशन को 465 करोड़, दुर्ग को 455 करोड़, भिलाई पावर हाउस को 26.20 करोड़, महासमुंद को 15.9 करोड़, तिल्दा नेवरा को 13.8 करोड़ और अकलतरा रेलवे स्टेशन को 13.7 करोड़ रुपए एलाट किए गए हैं.