ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में बर्फबारी से आम जन-जीवन प्रभावित - temperature down in jammu kashmir

जम्मू कश्मीर में रविवार तड़के बारिश और बर्फबारी (snowfall in jammu kashmir) के कारण ठंड बढ़ गई है और पहाड़ी इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार दोपहर तक रुक-रुक कर बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है.

etv bharat
जम्मू कश्मीर में बर्फबारी
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 3:19 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में आज तड़के बारिश और बर्फबारी (snowfall in jammu kashmir) हुई, जिससे घाटी में ठंड बढ़ गई है. बर्फबारी के कारण पहाड़ी इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. शोपियां स्थित श्रीनगर-लेह, गुरेज-बांदीपोरा और मुगल रोड सहित कई राजमार्गों पर बर्फ जमा हो गई है. इस कारण यातायात बंद कर दिया गया है. बर्फबारी के कारण आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार सोमवार दोपहर तक रुक-रुक कर बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है.

उन्होंने बताया कति गुलमर्ग, पहलगाम, कुपवाड़ा, सोनमर्ग, शोपियां के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी (snowfall in hilly areas ) हुई है, जबकि श्रीनगर, अनंतनाग, पुलवामा के मैदानी इलाकों में बारिश हुई है.

अधिकारी ने कहा, रविवार को जम्मू क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर भी हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है.'

जम्मू कश्मीर में बर्फबारी

मौसम विभाग के अधिकारी के मुताबिक, श्रीनगर में रात का तापमान (night temperature ) शून्य से माइनस 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से माइनस 0.4 डिग्री सेल्सियस , पहलगाम में शून्य से माइनस 2.0 डिग्री सेल्सियस और दक्षिण कश्मीर में कोकरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से माइनस 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कुपवाड़ा शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.3 माइनस डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

उत्तरी कश्मीर में विश्व प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट (world famous ski resort) न्यूनतम तापमान शून्य से 1.2 माइनस डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस नीचे था.

पढ़ें - लाहौल-स्पीति में हिमपात, अटल टनल से वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक

उन्होंने कहा कि अगले 12-18 घंटों तक हल्की बारिश/बर्फबारी जारी रहने की संभावना है. हालांकि इस दौरान किसी बड़े हिमपात की कोई संभावना नहीं है.

मौसम विज्ञानी ने सोमवार से मौसम में सुधार की संभावना जताई है.

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में आज तड़के बारिश और बर्फबारी (snowfall in jammu kashmir) हुई, जिससे घाटी में ठंड बढ़ गई है. बर्फबारी के कारण पहाड़ी इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. शोपियां स्थित श्रीनगर-लेह, गुरेज-बांदीपोरा और मुगल रोड सहित कई राजमार्गों पर बर्फ जमा हो गई है. इस कारण यातायात बंद कर दिया गया है. बर्फबारी के कारण आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार सोमवार दोपहर तक रुक-रुक कर बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है.

उन्होंने बताया कति गुलमर्ग, पहलगाम, कुपवाड़ा, सोनमर्ग, शोपियां के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी (snowfall in hilly areas ) हुई है, जबकि श्रीनगर, अनंतनाग, पुलवामा के मैदानी इलाकों में बारिश हुई है.

अधिकारी ने कहा, रविवार को जम्मू क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर भी हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है.'

जम्मू कश्मीर में बर्फबारी

मौसम विभाग के अधिकारी के मुताबिक, श्रीनगर में रात का तापमान (night temperature ) शून्य से माइनस 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से माइनस 0.4 डिग्री सेल्सियस , पहलगाम में शून्य से माइनस 2.0 डिग्री सेल्सियस और दक्षिण कश्मीर में कोकरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से माइनस 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कुपवाड़ा शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.3 माइनस डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

उत्तरी कश्मीर में विश्व प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट (world famous ski resort) न्यूनतम तापमान शून्य से 1.2 माइनस डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस नीचे था.

पढ़ें - लाहौल-स्पीति में हिमपात, अटल टनल से वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक

उन्होंने कहा कि अगले 12-18 घंटों तक हल्की बारिश/बर्फबारी जारी रहने की संभावना है. हालांकि इस दौरान किसी बड़े हिमपात की कोई संभावना नहीं है.

मौसम विज्ञानी ने सोमवार से मौसम में सुधार की संभावना जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.