नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे पूरी तरह से जुटा है. भारतीय रेलवे ने शनिवार को 41 टैंकरों में 718 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) पहुंचाई है, जो एक दिन में अभी तक की सर्वाधिक है.
उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी ट्रेन के माध्यम से एक दिन की सबसे ज्यादा मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई है. यूपी में ऑक्सीजन एक्सप्रेस से 222MT और हरियाणा में 180 MT लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचेगी.
हापा से एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस शनिवार को 04:45 बजे 129.86 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन लेकर निकली है. 6 टैंकरों में से 4 टैंकर उत्तर प्रदेश को दिए जाएंगे, जिनमें 85.14 मीट्रिक टन एलएमओ होगा. 44.72 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के साथ अन्य 2 टैंकरों को दिल्ली छावनी भेजा जाएगा.
राउरकेला से एक और ट्रेन 82.71 मीट्रिक टन ऑक्सीजन वाले 7 टैंकर लेकर फरीदाबाद में प्रवेश करेगी.
इस बीच, कानपुर को 80 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन मिलेगी. इसे लेकर पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंच रही है. ट्रेन शनिवार को 16:35 बजे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से रवाना हुई है.
रेलवे ने पहुंचाया 3400 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन
रेलवे ने शनिवार को कहा कि उसने 19 अप्रैल से विभिन्न राज्यों में 220 टैंकरों के माध्यम से करीब 3400 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन पहुंचाया है. उसने कहा कि अबतक 54 ऑक्सीजन ट्रेनों ने अपना सफर तय किया है.
उसने बताया कि अबतक उसने दिल्ली में 1427 टन, महाराष्ट्र में 230 टन, उत्तर प्रदेश में 968 टन, मध्यप्रदेश में 249 टन, तेलंगाना में 123 टन और राजस्थान में 40 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन पहुंचाया. फिलहाल 26 टैंकर 417 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन लेकर दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और हरियाणा जा रहे हैं.
रेलवे ने कहा, 'नई ऑक्सीजन एक्सप्रेस (ट्रेनें) चलाना बड़ा ही गतिशील काम है और हर वक्त आंकड़ों का अद्यतन किया जाता रहता है. रात में अधिक ऑक्सीजन वाली एक्सप्रेस चलने की संभावना है.'
पढ़ें- अस्पतालों में दाखिले के लिए कोविड-19 संक्रमित होने की रिपोर्ट जरूरी नहीं : सरकार
रेलवे ने पिछले महीने तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन की ढुलाई प्रारंभ की थी जब देश में घातक दूसरी कोविड-19 लहर के चलते जीवन रक्षक गैस की कमी होने लगी थी.