ETV Bharat / bharat

रेल रोको : रेलवे ने आरपीएसएफ की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 6:25 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 8:54 PM IST

संयुक्त किसान मोर्चा ने बृहस्पतिवार को 'रेल रोको' अभियान चलाने की चेतावनी दी है जिसके मद्देनजर रेलवे सुरक्षा विशेष बल की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं.

रेल रोको
रेल रोको

नई दिल्ली : केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के बृहस्पतिवार को 'रेल रोको' अभियान के मद्देनजर रेलवे ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही देशभर में रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की हैं.

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर पिछले सप्ताह 'रेल रोको' अभियान की घोषणा की थी.

रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक, अरुण कुमार ने बुधवार को कहा, ' हम जिला प्रशासनों के साथ संपर्क बनाए रखेंगे और नियंत्रण कक्ष बनाएंगे.' उन्होंने कहा कि 'मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.'

उन्होंने कहा, 'हम खुफिया जानकारी इकट्ठा करेंगे. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों और कुछ अन्य क्षेत्रों पर हमारा ध्यान केंद्रित रहेगा. हमने इन क्षेत्रों में रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) की 20 कंपनियों (लगभग 20,000 कर्मियों) को तैनात किया है.'

कुमार ने कहा, 'हम उन्हें इस बात पर राजी करना चाहते हैं कि यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हो और हम चाहते हैं कि यह (रेल रोको) अभियान शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो जाये.'

डीएम और जीएम को दिए गए विशेष अधिकार

'ईटीवी भारत' से बात करते हुए रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा, 'हमने संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान की है वहां पर अतिरिक्त बल तैनात किया है. उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमने राज्य और जिला प्रशासन के साथ समन्वय किया है.

उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी समस्या की सूचना पर डीएम और जीएम को ट्रेनों का रूट बदलने या समाप्त करने के अधिकार दिए गए हैं.

पढ़ें- पंजाब के निकाय चुनाव में हार का कारण किसान आंदोलन नहीं : बीजेपी प्रवक्ता

गौरतलब है कि एसकेएम ने कहा था कि देशभर में दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक रेलों की आवाजाही को अवरुद्ध किया जायेगा. गौरतलब है कि केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं.

नई दिल्ली : केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के बृहस्पतिवार को 'रेल रोको' अभियान के मद्देनजर रेलवे ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही देशभर में रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की हैं.

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर पिछले सप्ताह 'रेल रोको' अभियान की घोषणा की थी.

रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक, अरुण कुमार ने बुधवार को कहा, ' हम जिला प्रशासनों के साथ संपर्क बनाए रखेंगे और नियंत्रण कक्ष बनाएंगे.' उन्होंने कहा कि 'मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.'

उन्होंने कहा, 'हम खुफिया जानकारी इकट्ठा करेंगे. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों और कुछ अन्य क्षेत्रों पर हमारा ध्यान केंद्रित रहेगा. हमने इन क्षेत्रों में रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) की 20 कंपनियों (लगभग 20,000 कर्मियों) को तैनात किया है.'

कुमार ने कहा, 'हम उन्हें इस बात पर राजी करना चाहते हैं कि यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हो और हम चाहते हैं कि यह (रेल रोको) अभियान शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो जाये.'

डीएम और जीएम को दिए गए विशेष अधिकार

'ईटीवी भारत' से बात करते हुए रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा, 'हमने संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान की है वहां पर अतिरिक्त बल तैनात किया है. उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमने राज्य और जिला प्रशासन के साथ समन्वय किया है.

उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी समस्या की सूचना पर डीएम और जीएम को ट्रेनों का रूट बदलने या समाप्त करने के अधिकार दिए गए हैं.

पढ़ें- पंजाब के निकाय चुनाव में हार का कारण किसान आंदोलन नहीं : बीजेपी प्रवक्ता

गौरतलब है कि एसकेएम ने कहा था कि देशभर में दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक रेलों की आवाजाही को अवरुद्ध किया जायेगा. गौरतलब है कि केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 17, 2021, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.