ETV Bharat / bharat

RPF ने 8 बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार, फर्जी प्रमाण पत्र पर कर रहे थे यात्रा

अवैध तरीके से देश में आकर ट्रेन से यात्रा कर रहे आठ बांग्लादेशी नागरिकों को शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया. इनके संबंध में आरपीएफ की हेल्पलाइन पर शिकायत साथ में यात्रा कर रहे यात्रियों ने दी थी, क्योंकि सीट पर बैठने को लेकर इन बांग्लादेशियों ने साथी यात्रियों से झगड़ा कर लिया था.

Bangladesh Citizen, Railway Protection Force
बांग्लादे​शी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 4:27 PM IST

विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश): विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को आठ बांग्लादेशी नागरिकों (Bangladesh Citizen) को गिरफ्तार किया गया. इनमें से चार को हावड़ा-चेन्नई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (Howrah-Chennai Central Special Train) से और अन्य चार को अमरावती एक्सप्रेस से पकड़ा गया. आरपीएफ (RPF) ने इनके पास से फर्जी आईडी (Fake ID) और अन्य कागजात बरामद किए.

जानकारी के अनुसार, अमरावती एक्सप्रेस (Amaravati Express) में सवार यात्रियों की सामान्य तौर पर जांच-पड़ताल की जा रही थी. इसी दौरान संदेह होने पर इन चार लोगों से पूछताछ की गई, तो सभी के पास से मिले पहचान पत्र संदिग्ध थे. ऐसे में ज्यादा पूछताछ करने पर सभी ने खुद को बांग्लादेश का निवासी बताया और जब उनसे मिले पासपोर्ट और अन्य कागजात फर्जी होने पर उन्हें हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की गई.

पढ़ें: तमिलनाडु में सात बांग्लादेशी नागरिक लिए गए हिरासत में

विजयवाड़ा के एसीपी शानू शेख ने बताया कि वे बांग्लादेश से हावड़ा से गोवा आए थे और बांग्लादेश में दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते हैं. वे 2017 से 2019 तक गोवा में थे और बाद में कोविड-19 के कारण बांग्लादेश लौट आए थे. बाद में 30 जून, 2021 को बांग्लादेश से गोवा के लिए रवाना हुए थे. पुलिस ने खुलासा किया कि इन सभी के पास एक फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और बेंगलुरू के पते वाला वोटर कार्ड था.

पुलिस की ओर से मामले की जानकारी केंद्रीय जांच एजेंसी को दे दी है। इनके अतिरिक्त कोलकाता से पलासा श्रीकाकुलम की यात्रा कर रहे चार अन्य बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया. इनके बारे में आरपीएफ को यात्रियों की शिकायत पर जानकारी मिली. इन लोगों ने ट्रेन में यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों से बैठने को लेकर झगड़ा कर लिया था.

विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश): विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को आठ बांग्लादेशी नागरिकों (Bangladesh Citizen) को गिरफ्तार किया गया. इनमें से चार को हावड़ा-चेन्नई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (Howrah-Chennai Central Special Train) से और अन्य चार को अमरावती एक्सप्रेस से पकड़ा गया. आरपीएफ (RPF) ने इनके पास से फर्जी आईडी (Fake ID) और अन्य कागजात बरामद किए.

जानकारी के अनुसार, अमरावती एक्सप्रेस (Amaravati Express) में सवार यात्रियों की सामान्य तौर पर जांच-पड़ताल की जा रही थी. इसी दौरान संदेह होने पर इन चार लोगों से पूछताछ की गई, तो सभी के पास से मिले पहचान पत्र संदिग्ध थे. ऐसे में ज्यादा पूछताछ करने पर सभी ने खुद को बांग्लादेश का निवासी बताया और जब उनसे मिले पासपोर्ट और अन्य कागजात फर्जी होने पर उन्हें हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की गई.

पढ़ें: तमिलनाडु में सात बांग्लादेशी नागरिक लिए गए हिरासत में

विजयवाड़ा के एसीपी शानू शेख ने बताया कि वे बांग्लादेश से हावड़ा से गोवा आए थे और बांग्लादेश में दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते हैं. वे 2017 से 2019 तक गोवा में थे और बाद में कोविड-19 के कारण बांग्लादेश लौट आए थे. बाद में 30 जून, 2021 को बांग्लादेश से गोवा के लिए रवाना हुए थे. पुलिस ने खुलासा किया कि इन सभी के पास एक फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और बेंगलुरू के पते वाला वोटर कार्ड था.

पुलिस की ओर से मामले की जानकारी केंद्रीय जांच एजेंसी को दे दी है। इनके अतिरिक्त कोलकाता से पलासा श्रीकाकुलम की यात्रा कर रहे चार अन्य बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया. इनके बारे में आरपीएफ को यात्रियों की शिकायत पर जानकारी मिली. इन लोगों ने ट्रेन में यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों से बैठने को लेकर झगड़ा कर लिया था.

Last Updated : Jul 3, 2021, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.