नई दिल्ली : कोरोना संकट के बीच भारतीय रेल ने अपनी सेवा की कड़ी में एक और उपलब्धि जोड़ ली है. रेलवे का ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाने का सराहनीय कार्य लगातार जारी है. इस कड़ी में रेलवे ने सोमवार को ऑक्सीजन एक्प्रेस से राजधानी दिल्ली में 7,500 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई.
इसके अलावा, हरियाणा और दक्षिण राज्य में कर्नाटक और तमिलनाडु में दो हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाई. वहीं, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 1800 मीट्रिक टन से ज्यादा तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है.
ये भी पढ़ें : बेटे की दवा लाने के लिए पिता ने साइकिल से तय की 300 किमी की दूरी, पुलिस की लाठी भी पड़ी
देशभर में ऑक्सीजन की आपूर्ति
भारतीय रेल देशभर में अब तक 1304 से ज्यादा टैंकरों में 21 हजार से अधिक तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति कर चुका है. इस मिशन में 321 ऑक्सीजन एक्सप्रेस अपना लक्ष्य पूरा कर चुकी हैं, जबकि 11 ट्रेनों में लोडेड 46 टैंकरों में 827 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाने का काम जारी है.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र (614), उत्तर प्रदेश (3797), मध्य प्रदेश (656), दिल्ली (5527), हरियाणा (2034), राजस्थान (98), कर्नाटक (2115), उत्तराखंड (320), तमिलनाडु (2016), आंध्र प्रदेश (1896), पंजाब (225), केरल (380), तेलंगाना में (1978), झारखंड (38), और असम में 240 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है.
अभी यहां पहुंच रही ऑक्सीजन
वर्तमान में, ऑक्सीजन एक्सप्रेस देशभर के 15 राज्यों के 39 शहरों और कस्बों में 41 स्टेशनों पर ऑक्सीजन पहुंचा रही है. इसमें उत्तर प्रदेश में लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मध्य प्रदेश में सागर, भोपाल, महाराष्ट्र में नागपुर, मुंबई, तेलंगाना में हैदराबाद, हरियाणा में फरीदाबाद, गुरुग्राम, दिल्ली में तुगलकाबाद, दिल्ली कैंट, ओखला, राजस्थान में कोटा, कनकपारा, कर्नाटक में बेंगलुरु, उत्तराखंड में देहरादून, आंध्र प्रदेश में नेल्लोर, विशाखापत्तनम, केरल में एर्नाकुलम, चेन्नई, कोयंबटूर, तमिलनाडु में मदुरै, पंजाब में भटिंडा, फिल्लौर, असम में कामरूप, झारखंड में रांची शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी का आरोप : बीजेपी की 'जीरो वैक्सीन पॉलिसी' भारत माता के दिल में खंजर का काम कर रही