ETV Bharat / bharat

वाराणसी में बोले रेल मंत्री- डबल इंजन की सरकार ने यूपी में किया विकास

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. रेल मंत्री ने बरेका स्थित सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकरियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्री ने कई समस्याओं का तुरंत समाधान किया तो कुछ समस्याओं को जल्द निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया.

ashwini vaishnav
अश्विनी वैष्णव
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 9:53 PM IST

वाराणसी : पूर्वांचल में रेल सुविधाओं की विस्तार एवं समस्यों के समाधान के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. रेल मंत्री ने बरेका स्थित सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकरियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्री ने कई समस्याओं का तुरंत समाधान किया तो कुछ समस्याओं को जल्द निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया.

अपने इस दौरे के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को बनारस रेलवे कारखाना स्थित सभागार में प्रबंधक अंजलि गोयल, विधायक सौरव श्रीवास्तव, सुरेंद्र कुमार सिंह, मछली शहर के सांसद बीपी सरोज एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया. इस समीक्षा बैठक में आस-पास के जिलों एवं वाराणसी के जिलों की रेल की समस्याओं का निस्तारण किया गया. साथ ही कुछ ऐसे मामले थे जिनको जल्द ही निस्तारण करने के लिए बात कही. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए की सरकार में उत्तर प्रदेश को सिर्फ 1100 करोड़ रुपये मिलते थे. हमारी डबल इंजन की सरकार ने विकास के लिए 12000 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया जाता है.

वाराणसी पहुंचे रेल मंत्री

इसे भी पढ़ें- अयोध्या जमीन खरीद विवाद : जमीन खरीद से लेकर कार्रवाई के आदेश तक जानिए क्या-क्या हुआ

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बात करते हुए कहा- हमारे सभी जनप्रतिनिधि, सांसद एवं विधायक के साथ रेलवे के क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं, उस पर चर्चा किया गया. चर्चा में कुछ समस्या को तुरंत ही सुलझा दिया गया. उसके बाद केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि जब यूपीए की सरकार में उत्तर प्रदेश रेलवे के लिए 1100 करोड़ रुपये भेजा जाता था, वहीं डबल इंजन सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में रेलवे की विकास के लिए 12 हजार करोड़ रुपये भेजी है. इससे रेलवे की तमाम जन उपयोगी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. पीएम पर योजनाओं का फीता कटाने का आरोप लगाने के सवाल पर कहा की उनसे पूछिये कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कितना पैसा भेजते थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी : पूर्वांचल में रेल सुविधाओं की विस्तार एवं समस्यों के समाधान के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. रेल मंत्री ने बरेका स्थित सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकरियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्री ने कई समस्याओं का तुरंत समाधान किया तो कुछ समस्याओं को जल्द निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया.

अपने इस दौरे के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को बनारस रेलवे कारखाना स्थित सभागार में प्रबंधक अंजलि गोयल, विधायक सौरव श्रीवास्तव, सुरेंद्र कुमार सिंह, मछली शहर के सांसद बीपी सरोज एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया. इस समीक्षा बैठक में आस-पास के जिलों एवं वाराणसी के जिलों की रेल की समस्याओं का निस्तारण किया गया. साथ ही कुछ ऐसे मामले थे जिनको जल्द ही निस्तारण करने के लिए बात कही. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए की सरकार में उत्तर प्रदेश को सिर्फ 1100 करोड़ रुपये मिलते थे. हमारी डबल इंजन की सरकार ने विकास के लिए 12000 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया जाता है.

वाराणसी पहुंचे रेल मंत्री

इसे भी पढ़ें- अयोध्या जमीन खरीद विवाद : जमीन खरीद से लेकर कार्रवाई के आदेश तक जानिए क्या-क्या हुआ

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बात करते हुए कहा- हमारे सभी जनप्रतिनिधि, सांसद एवं विधायक के साथ रेलवे के क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं, उस पर चर्चा किया गया. चर्चा में कुछ समस्या को तुरंत ही सुलझा दिया गया. उसके बाद केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि जब यूपीए की सरकार में उत्तर प्रदेश रेलवे के लिए 1100 करोड़ रुपये भेजा जाता था, वहीं डबल इंजन सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में रेलवे की विकास के लिए 12 हजार करोड़ रुपये भेजी है. इससे रेलवे की तमाम जन उपयोगी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. पीएम पर योजनाओं का फीता कटाने का आरोप लगाने के सवाल पर कहा की उनसे पूछिये कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कितना पैसा भेजते थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.