ETV Bharat / bharat

Ravi Shankar Prasad : 'राहुल ने पीएम मोदी के खिलाफ बेबुनियाद, शर्मनाक आरोप लगाए' - भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार केवल एक कॉपोर्रेट अडाणी समूह का पक्ष ले रही है. राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा, जिसके बाद से भाजपा पलटवार कर रही है. भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि राहुल ने बेबुनियाद, शर्मनाक और लापरवाही भरे आरोप लगाए.

Ravi Shankar Prasad
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 9:09 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेबुनियाद, शर्मनाक और लापरवाही भरे आरोप लगाए. प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस खुद 'बड़े घोटालों' में शामिल रही है, जिससे देश की छवि 'धूमिल' हुई है (Ravi Shankar Prasad).

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए गांधी ने कारोबारी गौतम अडाणी के कारोबारी भाग्य और निजी संपत्ति में भारी वृद्धि को 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने से जोड़ा. उन्होंने अडाणी समूह से जुड़े मामले को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. प्रसाद ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, 'राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ निराधार, शर्मनाक और लापरवाही भरे आरोप लगाए हैं.'

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और उसके नेता उन सभी बड़े घोटालों में शामिल थे, जिन्होंने भारत की छवि को धूमिल किया.' प्रसाद ने गांधी परिवार पर हमला करने के लिए नेशनल हेराल्ड मामले और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचार को लेकर राहुल गांधी की स्मृति को ताजा करने का यह समय है.'

उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी, उनकी मां सोनिया गांधी और उनके दामाद रॉबर्ट वाड्रा जमानत पर हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के दो स्तंभों पर आधारित है. प्रसाद ने कहा, 'भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देना राहुल गांधी और उनके परिवार का इतिहास रहा है.'

दरअसल राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सदन में लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने अडाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने संबंधों का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि इस सरकार ने देश के अंदर और देश के बाहर भी अडाणी समूह को फायदा पहुंचाने के लिए काम किया.

पढ़ें- Rahul Gandhi Targets PM Modi: 'पहले मोदी जी अडाणी के विमान में यात्रा करते थे, अब अडाणी मोदी जी के विमान में यात्रा करते हैं'

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेबुनियाद, शर्मनाक और लापरवाही भरे आरोप लगाए. प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस खुद 'बड़े घोटालों' में शामिल रही है, जिससे देश की छवि 'धूमिल' हुई है (Ravi Shankar Prasad).

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए गांधी ने कारोबारी गौतम अडाणी के कारोबारी भाग्य और निजी संपत्ति में भारी वृद्धि को 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने से जोड़ा. उन्होंने अडाणी समूह से जुड़े मामले को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. प्रसाद ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, 'राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ निराधार, शर्मनाक और लापरवाही भरे आरोप लगाए हैं.'

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और उसके नेता उन सभी बड़े घोटालों में शामिल थे, जिन्होंने भारत की छवि को धूमिल किया.' प्रसाद ने गांधी परिवार पर हमला करने के लिए नेशनल हेराल्ड मामले और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचार को लेकर राहुल गांधी की स्मृति को ताजा करने का यह समय है.'

उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी, उनकी मां सोनिया गांधी और उनके दामाद रॉबर्ट वाड्रा जमानत पर हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के दो स्तंभों पर आधारित है. प्रसाद ने कहा, 'भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देना राहुल गांधी और उनके परिवार का इतिहास रहा है.'

दरअसल राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सदन में लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने अडाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने संबंधों का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि इस सरकार ने देश के अंदर और देश के बाहर भी अडाणी समूह को फायदा पहुंचाने के लिए काम किया.

पढ़ें- Rahul Gandhi Targets PM Modi: 'पहले मोदी जी अडाणी के विमान में यात्रा करते थे, अब अडाणी मोदी जी के विमान में यात्रा करते हैं'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.