ETV Bharat / bharat

तेलंगाना चुनाव 2023: हैदराबाद में राहुल गांधी ऑटो रिक्शा में हुए सवार, ड्राइवरों से की बात - राहुल गांधी चुनाव प्रचार अभियान हैदराबाद

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रचार अभियान का आज आखिरी दिन है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऑटो रिक्शा की सवारी की. इस दौरान उनके साथ पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन भी थे. Telangana Assembly Elections 2023

Rahul Gandhi Priyanka campaign today Sonia Gandhi is also likely to come hyderabad Telangana Assembly Elections 2023
तेलंगाना चुनाव 2023: राहुल, प्रियंका की आज हैदराबाद में रैली, सोनिया गांधी के भी आने की संभावना
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 10:39 AM IST

Updated : Nov 28, 2023, 6:43 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना चुनाव 2023 के लिए प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी यहां धुंआधार प्रचार में जुटे. इस दौरान वह जुबली हिल्स में ऑटो चालकों, गिग श्रमिकों और स्वच्छता कर्मचारियों के साथ बातचीत की. इसके बाद कांग्रेस सांसद एक ऑटो रिक्शा में सवार हुए. इस दौरान उनके साथ क्रिकेटर से राजनेता बने मोहम्मद अजहरुद्दीन भी थे. यहां कांग्रेस के शीर्ष नेता प्रचार में जुटे हैं. राहुल गांधी सुबह 10.30 बजे जुबली हिल्स में ऑटो वर्कर्स यूनियन, जीएचएमसी और गिग वर्कर्स यूनियन के सदस्यों से मुलाकात की. उन्होंने लोगों की समस्याओं पर गौर किया.

  • #WATCH | Telangana Elections | After his interaction with auto drivers, gig workers and sanitary workers in Jubilee Hills, Congress MP Rahul Gandhi rides in an autorickshaw. pic.twitter.com/xRABYKnqzk

    — ANI (@ANI) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं सफाई कर्मचारियों ने राहुल गांधी को बताया कि लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने राहुल से दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया. कर्माचारियों ने आरोप लगाया कि जीएचएमसी के ठेका कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कि ठेकेदार दिन में 11 घंटे काम कर रहे थे क्योंकि उनसे कहा गया था कि वे दो बेडरूम वाले घर उपलब्ध कराएंगे. इसी तरही कैब चालको और ऑटो चालकों ने अपनी परेशानियां बताईं. उन्होंने कहा कि पुलिस चालान काट कर उन्हें परेशान कर रही है. इस पर राहुल गांधी ने वादा किया कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर सीएम और मंत्री मिलकर इन समस्याओं का समाधान करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी ने युसुफगुडा मेट्रो स्टेशन तक पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजहरुद्दीन के साथ ऑटो में यात्रा की. बता दें कि अजहरुद्दीन जुबली हिल्स से चुनाव लड़ रहे हैं.

कांग्रेस को राज्य घुमंतू संघ का समर्थन प्राप्त है. तेलंगाना राज्य घुमंतू जनजाति एसोसिएशन ने घोषणा की है कि मौजूदा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को पूरा समर्थन कर रहा है. इस हद तक, समुदाय के प्रतिनिधियों नरेंद्र, सम्मैय्या और अन्य ने सोमवार को गांधी भवन में पीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ को अपना समर्थन पत्र सौंपा.

बता दें कि राज्य में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव है. मतगणना 3 दिसंबर को होगी. राज्य में चुनाव प्रचार अभियान आज शाम थम जाएगा. इस चुनाव में कांग्रेस, बीआरएस, बीजेपी समेत अन्य दलों के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए सुरक्षा की व्यवस्था पुख्ता की गई है. राज्य में सभी संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें- तेलंगाना विधानसभा चुनाव का आज शाम थमेगा प्रचार अभियान, 30 को वोटिंग

हैदराबाद: तेलंगाना चुनाव 2023 के लिए प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी यहां धुंआधार प्रचार में जुटे. इस दौरान वह जुबली हिल्स में ऑटो चालकों, गिग श्रमिकों और स्वच्छता कर्मचारियों के साथ बातचीत की. इसके बाद कांग्रेस सांसद एक ऑटो रिक्शा में सवार हुए. इस दौरान उनके साथ क्रिकेटर से राजनेता बने मोहम्मद अजहरुद्दीन भी थे. यहां कांग्रेस के शीर्ष नेता प्रचार में जुटे हैं. राहुल गांधी सुबह 10.30 बजे जुबली हिल्स में ऑटो वर्कर्स यूनियन, जीएचएमसी और गिग वर्कर्स यूनियन के सदस्यों से मुलाकात की. उन्होंने लोगों की समस्याओं पर गौर किया.

  • #WATCH | Telangana Elections | After his interaction with auto drivers, gig workers and sanitary workers in Jubilee Hills, Congress MP Rahul Gandhi rides in an autorickshaw. pic.twitter.com/xRABYKnqzk

    — ANI (@ANI) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं सफाई कर्मचारियों ने राहुल गांधी को बताया कि लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने राहुल से दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया. कर्माचारियों ने आरोप लगाया कि जीएचएमसी के ठेका कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कि ठेकेदार दिन में 11 घंटे काम कर रहे थे क्योंकि उनसे कहा गया था कि वे दो बेडरूम वाले घर उपलब्ध कराएंगे. इसी तरही कैब चालको और ऑटो चालकों ने अपनी परेशानियां बताईं. उन्होंने कहा कि पुलिस चालान काट कर उन्हें परेशान कर रही है. इस पर राहुल गांधी ने वादा किया कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर सीएम और मंत्री मिलकर इन समस्याओं का समाधान करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी ने युसुफगुडा मेट्रो स्टेशन तक पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजहरुद्दीन के साथ ऑटो में यात्रा की. बता दें कि अजहरुद्दीन जुबली हिल्स से चुनाव लड़ रहे हैं.

कांग्रेस को राज्य घुमंतू संघ का समर्थन प्राप्त है. तेलंगाना राज्य घुमंतू जनजाति एसोसिएशन ने घोषणा की है कि मौजूदा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को पूरा समर्थन कर रहा है. इस हद तक, समुदाय के प्रतिनिधियों नरेंद्र, सम्मैय्या और अन्य ने सोमवार को गांधी भवन में पीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ को अपना समर्थन पत्र सौंपा.

बता दें कि राज्य में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव है. मतगणना 3 दिसंबर को होगी. राज्य में चुनाव प्रचार अभियान आज शाम थम जाएगा. इस चुनाव में कांग्रेस, बीआरएस, बीजेपी समेत अन्य दलों के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए सुरक्षा की व्यवस्था पुख्ता की गई है. राज्य में सभी संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें- तेलंगाना विधानसभा चुनाव का आज शाम थमेगा प्रचार अभियान, 30 को वोटिंग

Last Updated : Nov 28, 2023, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.