नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को लगभग एक सप्ताह के यूरोप दौरे पर रवाना हुए. अपने यूरोप प्रवास के दौरान दौरान वह यूरोपीय संघ (ईयू) के अधिवक्ताओं, छात्रों और भारतीय मूल के प्रवासियों के साथ मुलाकात करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूरोप यात्रा के दौरान राहुल गांधी 3 यूरोपीय देश जाएंगे.
जानकारी के अनुसार राहुल गांधी बेल्जियम के ब्रुसेल्स और नार्वे के ओसलो को दौरा करेंगे. 9 सितंबर को राहुल गांधी 3 बजे पेरिस पहुंचेंगे और शाम को 6 बजे पेरिस के एक विश्विधालय के एक कार्यक्रम में भाग लेंंगे. सूत्रों के मुताबिक वह फ्रांस के लेबर यूनियन के साथ बैठक से पहले दोपहर में एशियाई देशों के लोगो के साथ दोपहर का भोजन करेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल सात सितंबर को ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के अधिवक्ताओं के एक समूह से मिलेंगे और हेग में भी इसी तरह की बैठक करेंगे. राहुल फ्रांस के बाद नॉर्वे का दौरा करेंगे, जहां वह 10 सितंबर को ओसलो में प्रवासियों के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. उनके 11 सितंबर तक स्वदेश लौटने की संभावना है.
संयोगवश भारत में जहां 8- 9 सितंबर को जी - 20 समिट होगी वहीं राहुल इन्हीं दिनों फ्रांस के पेरिस में चर्चा करेंगे. इस साल की शुरुआत में राहुल गांधी अमेरिका की 6 दिवसीय यात्रा पर गए थे. जहां उन्होंने वहां भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया था. उन्होंने स्टेनफॉर्ड विश्वविधालय में एक व्याख्यान भी दिया था. अमेरिका और यूरोप में दिए गए उनके बयानों से भाजपा के नेताओं की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया भी देखने को मिली थी.
2019 के मोदी उपनाम मामले में गुजरात हाइकोर्ट की सजी के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यती चली गई थी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बाद उनकी सदस्यता बहाल हो गई है.सदस्यता बहाल होने के बाद यह उनका पहला विदेश दौरा है.
(एकस्ट्रा इनपुट-एजेंसी)