ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने केरल के मलप्पुरम से 'भारत जोड़ो यात्रा' के 20वें दिन की शुरुआत की - मलप्पुरम में भारत जोड़ी यात्रा

केरल के मलप्पुरम से कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' आज फिर शुरू हुई. इस पदयात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए.

Rahul Gandhi begins day 20 of 'Bharat Jodo Yatra' from Malappuram
राहुल गांधी ने केरल के मलप्पुरम से 'भारत जोड़ो यात्रा' के 20वें दिन की शुरुआत की
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 11:56 AM IST

Updated : Sep 27, 2022, 12:20 PM IST

मलप्पुरम: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के तहत राहुल गांधी ने पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ केरल के मलप्पुरम जिले से मंगलवार को पदयात्रा फिर शुरू की. यात्रा राज्य के इस उत्तरी जिले के पुलमंथोल जंक्शन से सुबह शुरू हुई, जो सोमवार को पलक्कड जिले के कोप्पम में रोकी गई थी.
वायनाड से सांसद गांधी के दिन में यहां किसानों से बातचीत करने की उम्मीद है.

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव तथा प्रभारी (संचार) जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 'भारत जोड़ो यात्रा के 20वें दिन की शुरुआत मलप्पुरम जिले के एक सजे हुए पुल से की. आज सुबह 14 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा और दोपहर में राहुल गांधी निकटवर्ती इलाकों में किसानों से बातचीत करेंगे. मौसम अभी तक अच्छा है और नजारे भी बेहतरीन हैं.'

ये भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष पद में मेरी रुचि नहीं: कमलनाथ

कांग्रेस की 3,570 किलोमीटर लंबी और 150 दिनों तक चलने वाली भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और यह जम्मू-कश्मीर में संपन्न होगी. 'भारत जोड़ो यात्रा' 10 सितंबर की शाम को केरल पहुंची थी. एक अक्टूबर को कर्नाटक पहुंचने से पहले यह 19 दिनों में केरल के सात जिलों से गुजरते हुए 450 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

मलप्पुरम: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के तहत राहुल गांधी ने पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ केरल के मलप्पुरम जिले से मंगलवार को पदयात्रा फिर शुरू की. यात्रा राज्य के इस उत्तरी जिले के पुलमंथोल जंक्शन से सुबह शुरू हुई, जो सोमवार को पलक्कड जिले के कोप्पम में रोकी गई थी.
वायनाड से सांसद गांधी के दिन में यहां किसानों से बातचीत करने की उम्मीद है.

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव तथा प्रभारी (संचार) जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 'भारत जोड़ो यात्रा के 20वें दिन की शुरुआत मलप्पुरम जिले के एक सजे हुए पुल से की. आज सुबह 14 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा और दोपहर में राहुल गांधी निकटवर्ती इलाकों में किसानों से बातचीत करेंगे. मौसम अभी तक अच्छा है और नजारे भी बेहतरीन हैं.'

ये भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष पद में मेरी रुचि नहीं: कमलनाथ

कांग्रेस की 3,570 किलोमीटर लंबी और 150 दिनों तक चलने वाली भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और यह जम्मू-कश्मीर में संपन्न होगी. 'भारत जोड़ो यात्रा' 10 सितंबर की शाम को केरल पहुंची थी. एक अक्टूबर को कर्नाटक पहुंचने से पहले यह 19 दिनों में केरल के सात जिलों से गुजरते हुए 450 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

Last Updated : Sep 27, 2022, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.