नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि जीविका अधिकार है, उपकार नहीं.
राहुल ने इसके साथ ही किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग करते हुए हैशटैग #मोदी_MSP_दो भी लिखा.
इससे पहले राहुल ने कहा था कि देश की सीमा पर जान बिछाते हैं जिनके बेटे, उनके लिए कीलें बिछाई हैं दिल्ली की सीमा पर. अन्नदाता मांगे अधिकार, सरकार करे अत्याचार!.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले - सेवा और रोजगार दोनों का माध्यम बन रही है जन औषधि योजना
उन्होंने कहा था कि बीज बोकर जो धैर्य से फ़सल का इंतज़ार करते हैं, महीनों की प्रतीक्षा व ख़राब मौसम से वे नहीं डरते हैं! तीनों क़ानून तो वापस करने ही होंगे!.