ETV Bharat / bharat

स्वामी ने मेरे अकाउंट में सिर्फ 15 लाख जमा किए : राधिका कुमारस्वामी

कर्नाटक की फिल्म अभिनेत्री राधिका कुमारस्वामी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने कभी कोई मनी लॉन्ड्रिंग नहीं की है और हम अभी भी यादव और स्वामी के बीच के संपर्क नहीं जानते. कुछ समय बाद मैं और खुलासे करुंगी.

Radhika Kumarswamy
कर्नाटक की फिल्म अभिनेत्री राधिका कुमारस्वामी ने दिया बयान
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 6:15 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक की फिल्म अभिनेत्री और निर्माता राधिका कुमारस्वामी ने उन आरोपों को खारिज किया है जिसमें कहा गया है कि उन्होंने युवराज उर्फ स्वामी से अवैध लेनदेन किया है.

राधिका स्वामी ने इस मामले को लेकर एक प्रेस वार्ता आयोजित की. उन्होंने कहा कि यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि मेरे अकाउंट में 1 करोड़ से ज्यादा की धनराशि ट्रांसफर की गई है. राधिका ने कहा कि हम उनको 17 सालों से जानते हैं और वह मेरे पिता के समय घर भी आते थे. इसके आगे उन्होंने कहा कि हमने कभी भी उनके वित्तीय व्यवहार और निवेश के बारे में ध्यान नहीं दिया.

प्रेस वार्ता को किया संबोधित

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राधिका कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने मुझे एक फिल्म के एडवांस के रूप में 15 लाख रुपये की राशि अकाउंट ट्रांजैक्शन के माध्यम से दी है. स्वामी ने मुझे अपने बैनर तले एक फिल्म बनाने की जानकारी दी और मैं भी इसके लिए सहमत हो गई. फिल्म के बारे में चर्चा के बाद उन्होंने फिर से 60 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की. राधिका ने कहा कि इस तरह मुझे पूरी तरह से केवल 75 लाख रुपये मिले हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं कि एक करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की गई. जो सरासर गलत है.

यादव को बताया सिर्फ पारिवारिक दोस्त

वहीं, राधिका कुमारस्वामी ने कहा कि यादव हमारा सिर्फ फैमिली दोस्त है, कोई रिश्तेदार नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने अपने जीवन में कोई मनी लॉन्ड्रिंग नहीं की है और हम अभी भी यादव और स्वामी के बीच के संपर्क नहीं जानते. राधिका ने कहा कि मीडिया को सूचित करने के बाद मुझे पता चला कि यादव कुछ अनियमित गतिविधियों में शामिल है.

पढ़ें: मालेगांव ब्लास्ट के आरोपी बोले- सैन्य ड्यूटी के तहत साजिशकर्ताओं के साथ शामिल हुआ

स्वामी से इंजीनियरिंग कॉलेज में मनी ट्रांसफर के बारे में बात करते हुए राधिका ने कहा कि हमारे पास कोई इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं है. हमारे नाम पर कोई कॉलेज भी नहीं है. राधिका ने कहा कि मेरा और मेरे भाई का स्वामी से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके खाते में कोई पैसा नहीं डाला गया है. राधिका ने कहा कि इस मामले को लेकर CBI ने मेरे भाई को समन किया है और वह उनके समक्ष उपस्थित हुआ. राधिका कुमारस्वामी ने कहा कि मैं सभी वित्तीय व्यवहारों को स्पष्ट करूंगी.

बेंगलुरु : कर्नाटक की फिल्म अभिनेत्री और निर्माता राधिका कुमारस्वामी ने उन आरोपों को खारिज किया है जिसमें कहा गया है कि उन्होंने युवराज उर्फ स्वामी से अवैध लेनदेन किया है.

राधिका स्वामी ने इस मामले को लेकर एक प्रेस वार्ता आयोजित की. उन्होंने कहा कि यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि मेरे अकाउंट में 1 करोड़ से ज्यादा की धनराशि ट्रांसफर की गई है. राधिका ने कहा कि हम उनको 17 सालों से जानते हैं और वह मेरे पिता के समय घर भी आते थे. इसके आगे उन्होंने कहा कि हमने कभी भी उनके वित्तीय व्यवहार और निवेश के बारे में ध्यान नहीं दिया.

प्रेस वार्ता को किया संबोधित

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राधिका कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने मुझे एक फिल्म के एडवांस के रूप में 15 लाख रुपये की राशि अकाउंट ट्रांजैक्शन के माध्यम से दी है. स्वामी ने मुझे अपने बैनर तले एक फिल्म बनाने की जानकारी दी और मैं भी इसके लिए सहमत हो गई. फिल्म के बारे में चर्चा के बाद उन्होंने फिर से 60 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की. राधिका ने कहा कि इस तरह मुझे पूरी तरह से केवल 75 लाख रुपये मिले हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं कि एक करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की गई. जो सरासर गलत है.

यादव को बताया सिर्फ पारिवारिक दोस्त

वहीं, राधिका कुमारस्वामी ने कहा कि यादव हमारा सिर्फ फैमिली दोस्त है, कोई रिश्तेदार नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने अपने जीवन में कोई मनी लॉन्ड्रिंग नहीं की है और हम अभी भी यादव और स्वामी के बीच के संपर्क नहीं जानते. राधिका ने कहा कि मीडिया को सूचित करने के बाद मुझे पता चला कि यादव कुछ अनियमित गतिविधियों में शामिल है.

पढ़ें: मालेगांव ब्लास्ट के आरोपी बोले- सैन्य ड्यूटी के तहत साजिशकर्ताओं के साथ शामिल हुआ

स्वामी से इंजीनियरिंग कॉलेज में मनी ट्रांसफर के बारे में बात करते हुए राधिका ने कहा कि हमारे पास कोई इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं है. हमारे नाम पर कोई कॉलेज भी नहीं है. राधिका ने कहा कि मेरा और मेरे भाई का स्वामी से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके खाते में कोई पैसा नहीं डाला गया है. राधिका ने कहा कि इस मामले को लेकर CBI ने मेरे भाई को समन किया है और वह उनके समक्ष उपस्थित हुआ. राधिका कुमारस्वामी ने कहा कि मैं सभी वित्तीय व्यवहारों को स्पष्ट करूंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.