जम्मू : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को भाजपा पर जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र और मानवाधिकारों को कुचलने का आरोप लगाया. पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार 'अपने ही लोगों के साथ युद्ध' कर रही है.
मुफ्ती ने जम्मू में पत्रकारों से कहा, 'भाजपा सरकार अफगानिस्तान को समावेशी सरकार और मानवाधिकारों पर उपदेश देती है और कश्मीर में लोगों को जेल में डाला जाता है, संवैधानिक अधिकारों की मांग के लिए देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाता है. कश्मीर में भाजपा के लिए समावेश का मतलब केवल उन लोगों के लिए होता है जो इसके हिसाब से चलते हैं और इसके एजेंडे को आगे बढ़ाते हैं.'
पीडीपी प्रमुख जम्मू के पांच दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने पार्टी मुख्यालय में पिछले दो दिनों में पार्टी कार्यकर्ताओं और विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के साथ कई बैठकें कीं और रविवार को कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं का पार्टी में स्वागत किया.
यह भी पढ़ें- कश्मीर संकट के लिए सैन्य नहीं, राजनीतिक समाधान की जरूरत : महबूबा
महबूबा ने कहा, 'देश और दुनिया को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि भाजपा दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में बहुसंख्यकवाद को कैसे लागू कर रही है. कैसे पार्टी दुनिया को लोकतंत्र, मानवाधिकारों और मानवीय मूल्यों पर उपदेश दे रही है और यह कैसे जम्मू-कश्मीर में मानवीय मूल्यों एवं लोकतंत्र को कुचल रही है.'
पीडीपी के एक प्रवक्ता ने कहा कि महबूबा मुफ्ती शनिवार शाम सतवारी स्थित पीर बाबा की दरगाह गई थीं.
(पीटीआई-भाषा)