कोटा. शहर में एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमें पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के साथ एक छोटे पपी (श्वान) को भी बरामद किया (Puppy recovered from accused of fraud in Kota) है. पुलिस का कहना है कि पपी को इसके पूर्व मालिक को सुपुर्द कर दिया गया है. बाद में इस मामले में न्यायालय में ट्रायल होने पर पेश किया जा सकता है.
कैथूनीपोल थाने के एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि सूरजपोल पर दुकान लगाने वाले कुन्हाड़ी निवासी अजय केवट ने एक शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था. जिसमें अजय की एक दुकान से 4 सितंबर को कुशाल कुमार पपी को खरीद कर ले गया था. जिसके 6500 व अन्य सामान के हुए 3500 रुपए हुए थे. इस राशि का वह चैक वह देकर चला गया था. लेकिन चेक बैंक में लगाने पर सामने आया कि यह खाता 1 साल पहले ही बंद हो चुका है.
पढ़ें: बेटी को पपी दिलाने की चाह में मां ने गंवाए 66 लाख
इस धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए जेल में पहले से ही धोखाधड़ी के मामले में बंद आरोपी आरोपी 36 वर्षीय कुशल कुमार उर्फ कुशाल कुमार उर्फ कौशल कोली को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया. उसके पास से पपी भी बरामद किया गया है. यह पोमेरियन प्रजाति का 4 महीने का श्वान है. पुलिस ने बताया कि आरोपी शहर में अलग-अलग इलाकों में घर बदलता रहता है. वर्तमान में उसने श्वान को शहर के कुल्हाड़ी थाना इलाके के मोहनलाल सुखाड़िया कॉलोनी में रखा हुआ था.
पढ़ें: सड़क से उठकर अब राजभवन की शान बनेगा 'चिंतामणि'
इसके पहले वह छावनी स्थित नई धान मंडी कॉलोनी और डीसीएम स्थित प्रेम नगर अफोर्डेबल योजना सहित कई जगह पर रह चुका है. उसके खिलाफ कोटा शहर में धोखाधड़ी, चोरी, राजकार्य में बाधा, मारपीट, रास्ता रोकना सहित अन्य धाराओं में 20 मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें कैथूनीपोल, अनंतपुरा, गुमानपुरा, उद्योग नगर, महावीर नगर व आरकेपुरम थाने शामिल हैं. एसएचओ विनोद कुमार का कहना है कि वह दुकानदारों को झांसे में लेकर उन्हें गलत नाम, पता व मोबाइल नंबर बताकर कई बार ठगी कर चुका है. आरोपी से एक ठगी गई एलईडी टीवी भी बरामद की गई है.