चंडीगढ़: कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में एक पंजाबी युवक ने पत्नी की हत्या कर दी. मृतका की पहचान दविंदर कौर के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. दोनों अलग-अलग रह रहे थे. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी निशान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच जारी है.
पारिवारिक विवाद के चलते की थी हत्या: आपको बता दें कि पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. जिसके चलते पति ने तैश में आकर इस घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि यह घटना बीते शुक्रवार शाम छह बजे के करीब की है. दोनों पति-पत्नी 6 महीने से अलग रह रहे थे. जानकारी के मुताबिक दोनों तलाक के मुद्दे पर बात करने के लिए पार्क में मिले थे. जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. आरोपी ने पार्क में ही दविंदर पर चाकुओं से हमला कर दिया. इस घटना का वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस ने वीडियो को भी अपने कब्जे में ले लिया है.
पुलिस को जब इस घटना की जानकारी हुई तो पुलिस तुरंत गौरैया पार्क पहुंची. पुलिस को दविंदर कौर फुटपाथ पर घायल हालत में मिली. उस पर चाकुओं से बेरहमी से हमला किया गया था. पुलिस और पैरामेडिक्स ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन फुटपाथ पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि दोनों पंजाब में कहां के रहने वाले हैं और कब कनाडा शिफ्ट हुए थे.