ETV Bharat / bharat

पंजाब: पाकिस्तान से तस्करी कर लाई गई RPG से हुआ तरनतारन थाने पर हमला - आईजीपी - तरनतारन पीएस हमले पर आईजीपी सुखचैन सिंह गिल

तरनतारन हमले की जांच के बारे में जानकारी देते हुए तरनतारन पीएस हमले पर आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि जांच में हमने पाया कि आरपीजी पाकिस्तान से तस्करी कर लाया गया था, हालांकि मामले में आगे की जांच चल रही है.

IGP Sukhchain Singh Gill
आईजीपी सुखचैन सिंह गिल
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 4:03 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 4:16 PM IST

अमृतसर: तरनतारन हमले की जांच के बारे में जानकारी देते हुए तरनतारन पीएस हमले पर आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि जांच में हमने पाया कि आरपीजी पाकिस्तान से तस्करी कर लाया गया था, हालांकि मामले में आगे की जांच चल रही है.

आगे आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद सारी बारीकियां सामने आ जाएंगी. मैं पूरी दृढ़ता के साथ कह रहा हूं, हमने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है, जिसे हम जल्द पेश करेंगे.

  • Senior officials are investigating, we have detained 4people, who helped with logistics. 2 more suspects who executed attack to be detained. Our probe is on right path, within 2-3 days we will reveal details on Tarn Taran PS attack: Sukhchain Singh Gill, IGP, Punjab Police pic.twitter.com/EQ9OBOXtI1

    — ANI (@ANI) December 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी जांच कर रहे हैं, हमने 4 लोगों को हिरासत में लिया है, जिन्होंने रसद में मदद की. हमले को अंजाम देने वाले 2 और संदिग्धों को हिरासत में लिया जाएगा. हमारी जांच सही रास्ते पर है. 2-3 दिनों के भीतर हम तरनतारन पीएस हमले पर विवरण प्रकट करेंगे.

पढ़ें: कर्नाटक के मांड्या में दो कारों के बीच टक्कर, पांच लोगों की मौत

आईजीपी सुखचैन सिंह ने कहा कि कानून-व्यवस्था के खिलाफ तरह-तरह के नैरेटिव चल रहे हैं, लेकिन पंजाब पुलिस की सक्रियता ने हमलों पर लगाम लगा दी है. मार्च के बाद से हमने 110 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और 9 टिफिन आईईडी, 7 डेटोनेटर, 10 हथगोले और 10 ड्रोन व अधिक विस्फोटक सामग्री बरामद की है.

अमृतसर: तरनतारन हमले की जांच के बारे में जानकारी देते हुए तरनतारन पीएस हमले पर आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि जांच में हमने पाया कि आरपीजी पाकिस्तान से तस्करी कर लाया गया था, हालांकि मामले में आगे की जांच चल रही है.

आगे आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद सारी बारीकियां सामने आ जाएंगी. मैं पूरी दृढ़ता के साथ कह रहा हूं, हमने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है, जिसे हम जल्द पेश करेंगे.

  • Senior officials are investigating, we have detained 4people, who helped with logistics. 2 more suspects who executed attack to be detained. Our probe is on right path, within 2-3 days we will reveal details on Tarn Taran PS attack: Sukhchain Singh Gill, IGP, Punjab Police pic.twitter.com/EQ9OBOXtI1

    — ANI (@ANI) December 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी जांच कर रहे हैं, हमने 4 लोगों को हिरासत में लिया है, जिन्होंने रसद में मदद की. हमले को अंजाम देने वाले 2 और संदिग्धों को हिरासत में लिया जाएगा. हमारी जांच सही रास्ते पर है. 2-3 दिनों के भीतर हम तरनतारन पीएस हमले पर विवरण प्रकट करेंगे.

पढ़ें: कर्नाटक के मांड्या में दो कारों के बीच टक्कर, पांच लोगों की मौत

आईजीपी सुखचैन सिंह ने कहा कि कानून-व्यवस्था के खिलाफ तरह-तरह के नैरेटिव चल रहे हैं, लेकिन पंजाब पुलिस की सक्रियता ने हमलों पर लगाम लगा दी है. मार्च के बाद से हमने 110 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और 9 टिफिन आईईडी, 7 डेटोनेटर, 10 हथगोले और 10 ड्रोन व अधिक विस्फोटक सामग्री बरामद की है.

Last Updated : Dec 12, 2022, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.