ETV Bharat / bharat

आठ अप्रैल से पहले बांदा जेल में शिफ्ट होगा मुख्तार अंसारी, पंजाब पुलिस ने लिखा पत्र - पंजाब पुलिस ने लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश के विधायक और गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को हैंडओवर के लिए पंजाब पुलिस ने उप्र सरकार को पत्र लिखा है. फिरौती मांगने के मामले में अंसारी पंजाब के रोपड़ जेल में बंद है. उप्र पुलिस इस मामले के बाद कई बार अंसारी को उत्तर प्रदेश ले जाने की कोशिश करती रही, लेकिन नाकाम रही. अब सुप्रीम कोर्ट ने अंसारी को उप्र भेजने के लिए पंजाब पुलिस को आदेश दिए हैं.

मुख्तार अंसारी
मुख्तार अंसारी
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 6:13 PM IST

चंडीगढ़ : उत्तर प्रदेश के बहुजन समाज पार्टी के विधायक और गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को हैंडओवर के लिए पंजाब पुलिस ने उप्र सरकार को पत्र लिखा है. अंसारी को यूपी के बांदा जेल शिफ्ट किया जाएगा. यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह को लिखे पत्र में कहा गया है कि आठ अप्रैल तक अंसारी के प्रबंध मुकम्मल कर उसे ले जाएं.

बांदा जेल में अंसारी के लिए खास इंतजाम

मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में रखने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. अंसारी को एक ऐसे सेल में रखा जाएगा जहां भीतरी खतरा न हो. यूपी जेल प्रशासन के मुताबिक बांदा जेल की 15-16 नंबर की बैरक को सुरक्षा के लिहाज से खासतौर पर तैयार किया गया है. मुख्तार को इसी बैरक में रखा जाएगा.

पढ़ेंः मोहाली कोर्ट ने चिकित्सकीय जांच के अनुरोध वाली मुख्तार अंसारी की याचिका की खारिज

अधिकारियों का कहना है कि मुख्तार के मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर इंतजाम किए गए हैं. यहां आने के बाद संबंधी मुकदमों की सुनवाई के लिए इसी जेल में व्यवस्था करायी जाएगी.

सड़क मार्ग ले लाया जाएगा अंसारी

सूत्रों के मुताबिक, मुख्तार अंसारी को यूपी तक लाए जाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अंसारी को यहां सड़क मार्ग से लाया जाएगा. जिसके लिए गृह मंत्रालय ने सौ सुपर कॉप यूपी पुलिस की टीम तैयार की है.

पढ़ेंः मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामले में एसआईटी गठित, डॉ. अलका हो सकती हैं गिरफ्तार

बता दें कि फिरौती मांगने के मामले में पंजाब के रोपड़ जेल में पिछले काफी समय से मुख्तार अंसारी बंद है. दरअसल, मोहाली पुलिस ने मऊ के विधायक अंसारी को एक व्यापारी से फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार किया था.

वहीं, उप्र पुलिस इस मामले के बाद कई बार अंसारी को उत्तर प्रदेश ले जाने की कोशिश करती रही. लेकिन पंजाब सरकार अंसारी की सेहत का हवाला देकर उप्र को हर बार खाली हाथ वापस भेज देती थी.

पढ़ेंः यूपी में मुख्तार अंसारी की जान को खतरा, सुप्रीम कोर्ट ले संज्ञानः अफजाल अंसारी

आखिर में उप्र पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट का सहारा लिया. बीते दिनों अंसारी की सेहत का हवाला देकर उसे अदालत में भी पेश नहीं किया गया था. इससे खफा होकर कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश जाना ही पड़ेगा.

अंसारी को यूपी पुलिस के हवाले करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए हैं. जिसके लिए 15 दिनों का समय दिया गया है.

चंडीगढ़ : उत्तर प्रदेश के बहुजन समाज पार्टी के विधायक और गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को हैंडओवर के लिए पंजाब पुलिस ने उप्र सरकार को पत्र लिखा है. अंसारी को यूपी के बांदा जेल शिफ्ट किया जाएगा. यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह को लिखे पत्र में कहा गया है कि आठ अप्रैल तक अंसारी के प्रबंध मुकम्मल कर उसे ले जाएं.

बांदा जेल में अंसारी के लिए खास इंतजाम

मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में रखने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. अंसारी को एक ऐसे सेल में रखा जाएगा जहां भीतरी खतरा न हो. यूपी जेल प्रशासन के मुताबिक बांदा जेल की 15-16 नंबर की बैरक को सुरक्षा के लिहाज से खासतौर पर तैयार किया गया है. मुख्तार को इसी बैरक में रखा जाएगा.

पढ़ेंः मोहाली कोर्ट ने चिकित्सकीय जांच के अनुरोध वाली मुख्तार अंसारी की याचिका की खारिज

अधिकारियों का कहना है कि मुख्तार के मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर इंतजाम किए गए हैं. यहां आने के बाद संबंधी मुकदमों की सुनवाई के लिए इसी जेल में व्यवस्था करायी जाएगी.

सड़क मार्ग ले लाया जाएगा अंसारी

सूत्रों के मुताबिक, मुख्तार अंसारी को यूपी तक लाए जाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अंसारी को यहां सड़क मार्ग से लाया जाएगा. जिसके लिए गृह मंत्रालय ने सौ सुपर कॉप यूपी पुलिस की टीम तैयार की है.

पढ़ेंः मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामले में एसआईटी गठित, डॉ. अलका हो सकती हैं गिरफ्तार

बता दें कि फिरौती मांगने के मामले में पंजाब के रोपड़ जेल में पिछले काफी समय से मुख्तार अंसारी बंद है. दरअसल, मोहाली पुलिस ने मऊ के विधायक अंसारी को एक व्यापारी से फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार किया था.

वहीं, उप्र पुलिस इस मामले के बाद कई बार अंसारी को उत्तर प्रदेश ले जाने की कोशिश करती रही. लेकिन पंजाब सरकार अंसारी की सेहत का हवाला देकर उप्र को हर बार खाली हाथ वापस भेज देती थी.

पढ़ेंः यूपी में मुख्तार अंसारी की जान को खतरा, सुप्रीम कोर्ट ले संज्ञानः अफजाल अंसारी

आखिर में उप्र पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट का सहारा लिया. बीते दिनों अंसारी की सेहत का हवाला देकर उसे अदालत में भी पेश नहीं किया गया था. इससे खफा होकर कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश जाना ही पड़ेगा.

अंसारी को यूपी पुलिस के हवाले करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए हैं. जिसके लिए 15 दिनों का समय दिया गया है.

Last Updated : Apr 4, 2021, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.