ETV Bharat / bharat

कांग्रेस की चेतावनी- किसानों के साथ बैठक सफल नहीं हुई तो करेंगे बड़ा आंदोलन - किसान आंदोलन

पंजाब के कांग्रेस विधायक और सांसदों ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की. कांग्रेस सांसदों ने मुलाकात के बाद कहा कि पार्टी हमेशा से किसानों के साथ खड़ी थी और आगे भी रहेगी.

punjab leaders meet priyanka gandhi
पंजाब के कांग्रेस विधायक और सांसदों से बात करती प्रियंका गांधी
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 2:27 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 6:52 PM IST

नई दिल्ली : किसान आंदोलन को लेकर आज किसान नेताओं और सरकार के बीच बातचीत जारी है. वहीं, इससे पहले पंजाब के कांग्रेस विधायक और सांसदों ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की. बैठक के बाद कांग्रेस ने ऐलान किया कि अगर सरकार के साथ किसानों की आज की बैठक सफल नहीं हुई तो बड़ा फैसला ले सकती है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में आंदोलन करेगी.

पंजाब के कांग्रेस विधायक और सांसदों ने दिया बयान

सरकार पर बोला हमला

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से मिलने वालों में लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने बयान दिया कि हम लोगों ने सभी मुद्दों पर बात की. कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है. उन्होंने कहा कि अगर आज शाम को कोई ठोस नतीजा नहीं निकला तो कांग्रेस पार्टी किसानों के समर्थन में ऐसा कदम उठाएगी जिससे सरकार हिल जाएगी. रवनीत सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन को आज 44 दिन हो गए हैं, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार कुछ भी नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि यह समझ नहीं आ रहा कि यह सरकार क्यों तारीख पर तारीख दे रही है.

वहीं, पंजाब के खदूर साहिब से कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल ने दोनों से मिलने के बाद पत्रकारों से कहा कि केंद्र की सरकार किसानों के प्रति अड़ियल रुख अपना रही है. कड़ाके की सर्दी में किसानों की सुध लेने वाले कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों के साथ खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी.

पढ़ें: 'किसान यूनियन के कुछ नेता चुनाव लड़ना चाहते हैं, इसलिए लंबा चल रहा आंदोलन'

इसके अलावा अमृतसर से पार्टी सांसद गुरजीत सिंह औजला ने किसानों के समर्थन में अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी से सभी मसलों पर हमने बात की है और आज सरकार और किसानों के बीच होने वाली बैठक पर नजर बनाए हुए हैं. गुरजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दृढ़ता और अनुशासन के साथ किसानों के साथ है. केंद्र की मोदी सरकार डिक्टेटरशिप के साथ काम कर रही है.

नई दिल्ली : किसान आंदोलन को लेकर आज किसान नेताओं और सरकार के बीच बातचीत जारी है. वहीं, इससे पहले पंजाब के कांग्रेस विधायक और सांसदों ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की. बैठक के बाद कांग्रेस ने ऐलान किया कि अगर सरकार के साथ किसानों की आज की बैठक सफल नहीं हुई तो बड़ा फैसला ले सकती है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में आंदोलन करेगी.

पंजाब के कांग्रेस विधायक और सांसदों ने दिया बयान

सरकार पर बोला हमला

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से मिलने वालों में लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने बयान दिया कि हम लोगों ने सभी मुद्दों पर बात की. कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है. उन्होंने कहा कि अगर आज शाम को कोई ठोस नतीजा नहीं निकला तो कांग्रेस पार्टी किसानों के समर्थन में ऐसा कदम उठाएगी जिससे सरकार हिल जाएगी. रवनीत सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन को आज 44 दिन हो गए हैं, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार कुछ भी नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि यह समझ नहीं आ रहा कि यह सरकार क्यों तारीख पर तारीख दे रही है.

वहीं, पंजाब के खदूर साहिब से कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल ने दोनों से मिलने के बाद पत्रकारों से कहा कि केंद्र की सरकार किसानों के प्रति अड़ियल रुख अपना रही है. कड़ाके की सर्दी में किसानों की सुध लेने वाले कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों के साथ खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी.

पढ़ें: 'किसान यूनियन के कुछ नेता चुनाव लड़ना चाहते हैं, इसलिए लंबा चल रहा आंदोलन'

इसके अलावा अमृतसर से पार्टी सांसद गुरजीत सिंह औजला ने किसानों के समर्थन में अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी से सभी मसलों पर हमने बात की है और आज सरकार और किसानों के बीच होने वाली बैठक पर नजर बनाए हुए हैं. गुरजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दृढ़ता और अनुशासन के साथ किसानों के साथ है. केंद्र की मोदी सरकार डिक्टेटरशिप के साथ काम कर रही है.

Last Updated : Jan 8, 2021, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.