चंडीगढ़: पंजाब में नई सरकार बनने के बाद कई बदलाव हो रहे हैं. इस बीच पंजाब पुलिस ने एक निर्देश जारी किया है. राज्य ने अब मोटरसाइकिल में जोड़तोड़ कर रेहड़ी यानी जुगाड़ रेहड़ी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. इस संबंध में सभी जिलों के एसएसपी को उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
पंजाब में जुगाड़ रेहरी का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. इसका इस्तेमाल माल ढ़ोने में ही नहीं बल्कि यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने में किया जाने लगा है. इसे आम सड़कों के अलावा हाइवे पर भी देखा जा सकता है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसे देखते हुए जुगाड़ रेहरी पर रोक लगायी गयी है. जुगारू मोटरसाइकिल इन दिनों राज्य में व्याप्त है.
ये भी पढ़ें- पंजाब पुलिस ने 184 पूर्व मंत्रियों और विधायकों की सुरक्षा वापस ली