जालंधर : पंजाब के जालंधर जिले में आज एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. यहां के रिहायशी इलाका अवतार नगर में एक मकान में जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसमें एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई थी. इस हादसे का शिकार हुआ परिवार भाजपा कार्यकर्ता का था. मरने वालों में पार्टी के कार्यकर्ता यशपाल घई, उनकी बहू और तीन मासूम बच्चियां शामिल हैं. वहीं, बेटा इंद्रपाल गंभीर रूप से घायल था, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हुई.
फ्रिज कंप्रेसर फटने से हादसा : यशपाल के मकान में ये हादसा रविवार की देर रात को हुआ. बताया जाता है कि घर में गैस रिसाव के बाद फ्रिज का कंप्रेसर फट गया और पूरा मकान आग के लपेटे में आ गया. उस वक्त परिवार के सभी लोग क्रिकेट मैच देख रहे थे. अचानक हुए हादसे से बचकर बाहर निकलने का मौका तक उन्हें नहीं मिला. इस आग में भाजपा कार्यकर्ता यशपाल के साथ उनके बेटे इंद्रपाल, बहू रुचि, तीन मासूम बच्चे- मंशा, अक्षय व अन्य एक बच्ची की जलकर मौत हो गई. यशपाल का अवतार नगर में हार्डवेयर का कारोबार भी था.
मौके पर पहुंचे नेता : घटना की खबर मिलते ही मौके पर भाजपा नेता अशोक सरीन हिक्की पहुंच गए. उन्होंने इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताया है. अशोक सरीन हिक्की ने बताया कि घटनास्थल से अभी तक यही पता चला है कि घर में मौजूद परिवार के सभी सदस्य भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे क्रिकेट मैच देख रहे थे. अशोक सरीन ने बताया कि पहले गैस सिलेंडर लीक हुआ था. इधर, फ्रिज में स्पार्किंग हुई और कंप्रेसर फट गया. फ्रिज का कंप्रेसर फटने से जोरदार धमाका हुआ और दूसरी तरफ गैस सिलेंडर लीक होने से आग तेजी से पूरे घर में फैल गई. आग इतनी भयानक थी कि यशपाल घई और उनके परिवार के सदस्यों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला. अशोक सरीन ने बताया कि यशपाल के बेटे इंद्रपाल की हालत भी गंभीर है. उन्हें फुटबॉल चौक के पास एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलने पर जालंधर से आप सांसद सुशील रिंकू भी परिजनों से दुख बांटने पहुंचे.
पढ़ें : देहरादून में बड़ा हादसा, आग का गोला बनी गैराज में रखी कार, सिलेंडर भी ब्लास्ट