चंडीगढ़ : ड्रग्स मामले में फरार चल रहे अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) की पहली तस्वीर सामने आई है, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. बिक्रम सिंह मजीठिया नए साल के मौके पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में माथा टेकते हुए देखे गए हैं. यह तस्वीर यूथ अकाली दल ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर की है.
![यूथ अकाली दल द्वारा शेयर तस्वीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/whatsapp-image-2022-01-02-at-82127-am_0201newsroom_1641094139_237.jpeg)
जानकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस लगातार बिक्रम सिंह मजीठिया की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है. वहीं, अकाली दल ने बिक्रम सिंह मजीठिया की ये तस्वीरें शेयर कर सीधा पंजाब पुलिस को चुनौती दे डाली है. हालांकि, यह तस्वीरों कब और कहाँ की हैं इस की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
गौरतलब है कि ड्रग्स मामले में बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी के लिए डीजीपी सिधारथ चटोपाध्याए (DGP Siddharth Chattopadhyay) ने टीमें गठित की हैं. फरार चल रहे मजीठिया के खिलाफ पुलिस ने लुक आउट नोटिस भी जारी किया था. अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई पांच जनवरी को होगी.
![सामने आई बिक्रम सिंह मजीठिया की पहली तस्वीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/whatsapp-image-2022-01-02-at-82136-am_0201newsroom_1641094139_311.jpeg)
बता दें कि 2013 में जब 6000 करोड़ रुपये के ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ था. तभी मामले के मुख्य आरोपी जगदीश भोला ने पूछताछ में ब्रिकम सिंह मजीठिया का नाम लिया था.