नई दिल्ली : कांग्रेस आलाकमान पंजाब इकाई में चल रही अंतर्कलह को खत्म करने के लिए प्रयासरत है. पार्टी आलाकमान ने नेताओं के बीच विवाद को सुलझाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी.
सूत्रों के मुताबिक, कमेटी ने कांग्रेस आलाकमान को पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू को दिल्ली बुलाने का प्रस्ताव दिया है. उसके बाद पार्टी आलाकमान संगठन में बदलाव के संबंध में अंतिम फैसला लेगा.
गौरतलब है कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी नेताओं की अंदरूनी कलह से जूझ रही है. नेताओं की बयानबाजी के बाद कांग्रेस आलाकमान ने विवाद का सुलझाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित थी. जिसके बाद कमेटी ने सभी विधायकों के साथ बैठक कर सभी मुद्दों पर चर्चा की. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दी है.
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मनीष तिवारी का नाम सबसे आगे
खबर है कि इसके बाद राज्य कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष की तलाश शुरू हो गई है. इस समय पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) के अध्यक्ष सुनील जाखड़ हैं. सूत्रों ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी का नाम पार्टी के नए पंजाब प्रमुख पद की दौड़ में सबसे आगे हैं, जबकि विजय इंदर सिंगला और राजकुमार वेरका के नामों पर भी विचार किया जा रहा है.