चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को पेशेवर प्रशिक्षण के मकसद से 36 सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के पहले समूह को उनकी सिंगापुर यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन स्कूलों के प्रधानाचार्य सिंगापुर में छह से 10 फरवरी तक 'प्रोफेशनल टीचर ट्रेनिंग सेमिनार' में हिस्सा लेंगे. मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने पिछले साल के विधानसभा चुनाव में लोगों को इस बात की 'गारंटी' दी थी कि राज्य में शिक्षा प्रणाली में पूरी तरह से परिवर्तन लाया जाएगा.
-
बताते हुए खुशी हो रही है कि चुनाव के समय दी गई गारंटी के अनुसार आज सरकारी स्कूलों के 36 प्रिंसिपल्स सिंगापुर ट्रेनिंग के लिए जा रहे हैं..उनसे मिलकर शुभकामनाएं दीं..यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) February 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आने वाले समय में अन्य स्कूलों के प्रिंसिपल्स का बैच भी विदेश भेजेंगे pic.twitter.com/X98MOGonxc
">बताते हुए खुशी हो रही है कि चुनाव के समय दी गई गारंटी के अनुसार आज सरकारी स्कूलों के 36 प्रिंसिपल्स सिंगापुर ट्रेनिंग के लिए जा रहे हैं..उनसे मिलकर शुभकामनाएं दीं..यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) February 4, 2023
आने वाले समय में अन्य स्कूलों के प्रिंसिपल्स का बैच भी विदेश भेजेंगे pic.twitter.com/X98MOGonxcबताते हुए खुशी हो रही है कि चुनाव के समय दी गई गारंटी के अनुसार आज सरकारी स्कूलों के 36 प्रिंसिपल्स सिंगापुर ट्रेनिंग के लिए जा रहे हैं..उनसे मिलकर शुभकामनाएं दीं..यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) February 4, 2023
आने वाले समय में अन्य स्कूलों के प्रिंसिपल्स का बैच भी विदेश भेजेंगे pic.twitter.com/X98MOGonxc
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि आज 36 प्रधानाचार्यों का पहला समूह सिंगापुर जा रहा है और वे वहां पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे. सिंगापुर की प्रधानाचार्य एकेडमी में वे शिक्षा के क्षेत्र में नवीनतम तकनीक का अध्ययन करेंगे. उन्होंने कहा कि पहला समूह 11 फरवरी को वापस आ जाएगा और सहकर्मियों के साथ अपने अनुभव साझा करेगा. मान ने कहा कि जिस तरह अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने बदलाव किया है, वैसे ही पंजाब भी बदलाव की प्रक्रिया का गवाह बनेगा.
पढ़ें: Earthquake Jolts Gujarat's Amreli : गुजरात के अमरेली में 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास प्रतिभावान शिक्षक हैं, लेकिन उन्हें नयी शिक्षण तकनीक के बारे में अद्यतन करने की जरूरत है. इस प्रक्रिया की शुरुआत आज से हो गई है. मान ने कहा कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्र को उनकी सरकार पहले दिन से प्राथमिकता दे रही है. उन्होंने कहा कि हम लोग शिक्षकों को फिनलैंड भी भेजेंगे. हम लोग शिक्षकों को उन जगहों पर भेजेंगे, जहां शिक्षा की नयी तकनीक उपलब्ध हैं, जिन्हें सीखने की जरूरत है. हम लोग राज्य के आगामी बजट में शिक्षा के लिए आवंटन भी बढ़ाएंगे.
पढ़ें: World Cancer Day : कैंसर पीड़ितों की लगातार बढ़ती संख्या चिंताजनक
11 फरवरी को पंजाब लौटेगा प्रधानाध्यापकों का जत्था : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ये 36 प्राचार्य छह फरवरी से 10 फरवरी तक सिंगापुर में आयोजित होने वाले 'व्यावसायिक शिक्षक प्रशिक्षण संगोष्ठी' में भाग लेंगे. उन्होंने कहा था कि यह जत्था 11 फरवरी को सेमिनार में भाग लेकर पंजाब लौटेगा. भगवंत मान ने आशा व्यक्त की थी कि इस क्रांतिकारी कदम से राज्य के लाखों छात्रों को लाभ होगा क्योंकि सिंगापुर से अधिक विशेषज्ञता प्राप्त करने से राज्य में शिक्षा के स्तर में और सुधार होगा.
(एक्सट्रा इनपुट : पीटीआई-भाषा )