ETV Bharat / bharat

पंजाब के सीएम मान ने राज्य विधानसभा में पेश किया विश्वास प्रस्ताव - विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया (confidence motion in Punjab Assembly). इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो विधायक अश्विनी शर्मा और जंगी लाल महाजन ने सदन से बर्हिमन किया.

confidence motion in Punjab Assembly
पंजाब के सीएम मान
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 2:57 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) ने मंगलवार को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव (confidence motion) पेश किया. राज्य विधानसभा का सत्र आयोजित करने को लेकर राजभवन और आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली सरकार के बीच टकराव के बाद रविवार को पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने 27 सितंबर को सत्र आहूत करने की अनुमति दी.

मुख्यमंत्री ने विश्वास प्रस्ताव पेश किया. इससे पहले, विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह सांधवान ने घोषणा की थी कि मुख्यमंत्री विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो विधायक अश्विनी शर्मा और जंगी लाल महाजन (Ashwani Sharma and Jangi Lal Mahajan) ने सदन से बर्हिमन किया.

मान ने कहा, 'पंजाब के तीन करोड़ लोगों को हम पर भरोसा है... मुझे अपने 91 सैनिकों (आप विधायकों) पर पूरा भरोसा है.' आप ने हाल ही में दावा किया था कि उसके कम से कम 10 विधायकों को भाजपा ने 25 करोड़ रुपये की पेशकश के साथ संपर्क किया था, ताकि छह महीने पुरानी सरकार को उसके 'ऑपरेशन लोटस' के तहत गिराया जा सके.

117 सदस्यीय विधानसभा में आप के 92, कांग्रेस के 18, शिअद के 3, भाजपा के 2, बसपा के 1 जबकि 1 निर्दलीय हैं. गौरतलब है कि राज्यपाल ने शुक्रवार को सत्र में उठाए जाने वाले विधायी कार्य का विवरण मांगा था, जिस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि 'यह अति हो गई है.' राज्यपाल ने पलटवार करते हुए मान से कहा था कि उनके कानूनी सलाहकार उन्हें पर्याप्त जानकारी नहीं दे रहे हैं.

सत्तारूढ़ 'आप' ने राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर काम कर रहे हैं. इससे पहले राज्यपाल ने सरकार को 22 सितंबर को 'विश्वास प्रस्ताव' लाने के लिए विशेष सत्र आहूत करने से रोक दिया था.

पढ़ें- पंजाब के राज्यपाल ने विधानसभा सत्र आहूत करने का सरकार का अनुरोध स्वीकार किया

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) ने मंगलवार को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव (confidence motion) पेश किया. राज्य विधानसभा का सत्र आयोजित करने को लेकर राजभवन और आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली सरकार के बीच टकराव के बाद रविवार को पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने 27 सितंबर को सत्र आहूत करने की अनुमति दी.

मुख्यमंत्री ने विश्वास प्रस्ताव पेश किया. इससे पहले, विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह सांधवान ने घोषणा की थी कि मुख्यमंत्री विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो विधायक अश्विनी शर्मा और जंगी लाल महाजन (Ashwani Sharma and Jangi Lal Mahajan) ने सदन से बर्हिमन किया.

मान ने कहा, 'पंजाब के तीन करोड़ लोगों को हम पर भरोसा है... मुझे अपने 91 सैनिकों (आप विधायकों) पर पूरा भरोसा है.' आप ने हाल ही में दावा किया था कि उसके कम से कम 10 विधायकों को भाजपा ने 25 करोड़ रुपये की पेशकश के साथ संपर्क किया था, ताकि छह महीने पुरानी सरकार को उसके 'ऑपरेशन लोटस' के तहत गिराया जा सके.

117 सदस्यीय विधानसभा में आप के 92, कांग्रेस के 18, शिअद के 3, भाजपा के 2, बसपा के 1 जबकि 1 निर्दलीय हैं. गौरतलब है कि राज्यपाल ने शुक्रवार को सत्र में उठाए जाने वाले विधायी कार्य का विवरण मांगा था, जिस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि 'यह अति हो गई है.' राज्यपाल ने पलटवार करते हुए मान से कहा था कि उनके कानूनी सलाहकार उन्हें पर्याप्त जानकारी नहीं दे रहे हैं.

सत्तारूढ़ 'आप' ने राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर काम कर रहे हैं. इससे पहले राज्यपाल ने सरकार को 22 सितंबर को 'विश्वास प्रस्ताव' लाने के लिए विशेष सत्र आहूत करने से रोक दिया था.

पढ़ें- पंजाब के राज्यपाल ने विधानसभा सत्र आहूत करने का सरकार का अनुरोध स्वीकार किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.