चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में 'जुगाड़ रेहड़ी' पर प्रतिबंध लगाने के फैसले पर नाराजगी जताई है. मुख्यमंत्री ने इस संबंध में तत्काल परिवहन विभाग से रिपोर्ट मांगी है और दोपहर में यातायात पुलिस अधिकारियों की बैठक भी बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक बैठक में परिवहन मंत्री, डीजीपी, एडीजीपी ट्रैफिक और सचिव परिवहन शामिल हो सकते हैं. मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद यह निर्णय वापस लिया गया.
राजा वारिंग ने कसा तंज : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वारिंग ने एक ट्वीट कर मुख्यमंत्री मान पर तंज कसा. उन्होंने लिखा, 'धन्यवाद मान साहब, आपने फैसला जल्द वापस ले लिया. मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि सरकार कौन चला रहा है ? अगर दिल्ली से सरकार चलेगी तो इस तरह के गलत फैसले होंगे और फिर घबरा कर इसे वापस लेने पड़ेंगे. ध्यान से सरकार के फैसले लें. अफसरशाही की लगाम अपने हाथ में रखें.'
ये भी पढ़ें- 'जुगाड़ रेहड़ी' पर रोक का विरोध होने पर पंजाब पुलिस ने 'वापस' लिया फैसला
पंजाब में 'जुगाड़ रेहड़ी' को प्रतिबंधित करने के फैसले का विपक्षी पार्टियों द्वारा किए गए विरोध के बाद राज्य की पुलिस ने शनिवार शाम को पुरानी मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल कर बनी इन 'जुगाड़ गाड़ियों' के खिलाफ अभियान स्थगित कर दिया. नए निर्देश में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात) ने जिला पुलिस प्रमुखों से कहा है कि इन 'जुगाड़ रेहड़ी' के मालिकों के खिलाफ अगले आदेश तक कोई कार्रवाई नहीं की जाए. नए निर्देश में पुलिस से कहा गया है कि वे चालकों में जागरूकता फैलाएं कि उनके नवोन्मेषी वाहन दुर्घटना प्रकृति के हैं और कानूनी रूप से अवैध हैं.